Paymanager Digital Signature process (DSC) & ActiveX Controls Setting

5/5 - (1 vote)

ActiveX Controls Setting :दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Pay Manager Digital Signature process के बारे में विस्तार से बताएँगे जो आपको अपने नौकरी के कार्यकाल में बहोत ज्यादा काम आयेंगा.

आपको पता ही होगा की राजस्थान सरकार के कर्मचारी जिसमे DDO,PFMS ,BEEO और अन्य कर्मचारी जैसे की  BDO, CMHO, School Principals, Medical officers, Agriculture officers, और सभी राज्य Department heads जो State और Central Govt. employees है.उनको PayManager Uses के लिए Digital Signature process सिखाना बहोत जरूरी है.आज हम आपको यहाँ बताएँगे की paymanager में Digital Signature कैसे करे किया जाता है.

दोस्तों आपको बता दे की अब E Account हो या फिर पे मेनेजर हो इन सभी में बिलों पर DDO जो sign करके Treasury  में भेजते है,वो सारा प्रोसेस अब online हो चुका है.इन सभी बिलों पर अब signature भी digital तरीके से होंगे.

अनुक्रम दिखाएं

Paymanager Digital Signature (DSC) process Installation के लिए क्या क्या चीजे चाहिए

पेमेनेजर में डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए आपको  मुख्य 3 चीजो की जरुरत पड़ेगी जो आपके कंप्यूटर या लेपटोप में होनी चाहिए.

activex controls dsc dongle epass
image of dsc dongle epass
  1. DSC (E-PASS) Dongle चाहिए जो एक usb जैसा होता है.
  2. E-SIGN PDF का software
  3. INTERNET EXPLORER 11 browser

तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप जानते है की paymanager पर digital sign कैसे किया जाता है.

Pay Manager Digital Signature Making Process

STEP 1 : paymanager की नयी गाइडलाइन के मुताबिक़ सभी ddo को किसी भी बिल में online signature करने के लिए एक epass/dongle बनवाना पडेगा.इस dongle में एक epass होता है जिसके जरिये आप डिजिटल सिग्नेचर (dsc) कर पायेंगे.dongle बनवाने के लिए आप लोकल या फिर online बनवा सकते हो.जिसका खर्चा 1 हजार 15 सौ तक आता है.

अब आपके पास जो dongle है उसको कंप्यूटर में लगाए.और dongle की मदद से उसका Driver software / Setup को computer में INSTALL करे.

install करने किये आप इस dongle को कंप्यूटर में लगाए.अब autorun पर करने पर यह epass आपके कंप्यूटर में install हो जाएगा.

STEP 2 : अब आपको ESign PDF को अपने कंप्यूटर में install करना होगा.यह एक छोटा सा सोफ्टवेर है जिसका कंप्यूटर में होना आवश्यक है.इसलिए आप यहाँ से download करके अपने कंप्यूटर में install करले.

Download E-sign PDF Software

 STEP 3 : दोस्तों अब आपको अपने कंप्यूटर में INTERNET EXPLORER 11 browser को install करना होगा.

Download INTERNET EXPLORER 11

Note: Internet Explorer Browser का Version 11 ( IE 11) या फिर उसके ऊपर का होना बहोत जरुरी है.

  • दोस्तों Internet Explorer को इन्स्टाल करने के बाद OPEN करे.
  • Tools आइकॉन पर क्लिक करके Internet options पर Click करे.निचे दिए गए फोटो में देखकर खोले.
ActiveX Control Setting
Paymanager ActiveX setting
  • अब नया विंडो खुल जाएगा जिसमें Internet options में security पर click करना होगा.
Paymanager ActiveX setting
Paymanager ActiveX setting
  • Security में custom level पर press करें. और Enable Protected Mode पर Tick हटाना है।
  • अब नया विंडो खुल जाएगा जिसमें Security>>Internet पर क्लिक करे.अब आपके सामने बहोत सारे settings खुल जायेंगे.उसमे आपको हम जो बता रहे है वो सेटिंग आपको करना है.चलिए जान लेते है वो सेटिंग कौनसे है.

ActiveX Controls Settings

Allow ActiveX filteringEnanble
Allow priviously Unuse ActiveX conntrol to run without promtEnanble
Allow ScriptletsEnanble
Automatic prompting for ActiveX controlsEnanble
Binary and script behaviorsEnanble
Display video and animation on a webpage that does not use external media playerEnanble
Download Signed ActiveX controlsPrompt
Download unsigned ActiveX controlsPrompt
Initialize and script ActiveX controls not marked as safe for scriptingPrompt
Only Allow approved domains to use ActiveX without promptEnanble
Run ActiveX controls and plig-insEnanble
Run antimalware software on ActiveX controlEnanble
Script ActiveX controls marked safe for scriptingEnanble

अब आपके सारे सेटिंग हो गए है.अब ok पर क्लिक करदे.

कृपिया ध्यान दे: यदि ऊपर किये हुए सेटिंग्स में कोई error आ रहा है तो Security में Trusted Sites में क्लिक करके ActiveX Controls and plug-ins  And Scipting में सारे सेटिंग्स All Setting ENABLE करने से error solve हो जाएगा.

Paymanager Digital Signature Register कैसे करे?

अब आपको अपना pay manager Digital Signature register करना होगा.कैसे?चलिए सिखा देता हु.

  • सबसे पहले पेमेनेजर पर DDO login करे.
  • अब MASTER में जाकर DDO certificate registration पर click करना होगा.
  • contact verify करना होगा.
  • अब show certificate पर press करते ही आपको certificate show दिखाई देंगे.
  • आपको Certificate को Select  करके  submit पर click करना है.
  • अब आपके सामने  DDO certificate registration successfully का message दिखाई देगा.दोस्तों अब आप Digital Signature pay manager पर registered हो गए है
  • अब आपको Treasury में सम्पर्क करके Digital Signature को approve करवा लेना है.

Paymanager DSC Installation & ActiveX Controls Setting Software Download 

DOWNLOAD

Paymanager DSC Installation & ActiveX Controls Setting

SOFTWARE FOR ACTIVEX SETTING

SOFTWARE NAME

DOWNLOAD LINK

ESIGN PDFCLICK HERE
INTERNET EXPLORERCLICK HERE

Paymanager क्या है – What is Paymanger in Hindi

दोस्तों राजस्थान की सरकार ने इस paymanager पोर्टल को National Informatics Centre (nic) rajasthan के जरिये बनवाया है. और इस पेमेनेजर पोर्टल को rajasthan सरकार के वित्त मंत्रालय से मोनिटर किया जाता है.pay manager के पोर्टल पर rajasthan सरकार के अलग अलग विभागों के कर्मचारियोकी सभी HR सबंधित जानकारिया जैसे की कर्मचारिओ की सैलरी,इनकम टेक्स की जानकारी,सैलरी की कटौतिया,पेंशन और अन्य विषय की जानकारिया इस पोर्टल पर देखि जा सकती है.

राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल पर आप सभी कर्मचारियो की सैलरी के अलावा भी और बहोत कुछ जान और डाउनलोड कर सकते है जैसे कर्मचारिओ के सबंधित भत्तों की जानकारी,इस पेमैनेजर पोर्टल राजस्थान पर आप भत्तों के लिए आवेदन भी कर सकते है.इस paymanager portal के और क्या क्या लाभ है? पेमेनेजर पोर्टल पर सैलरी स्लिप कैसे देखे? G55 डाउनलोड कैसे करे? और भी कई आपके उपयोगी जानकारी हम इस लेख में बताने वाले है इसलिए यह लेख पूरा पढियेगा.

पोर्टल का नामपे मैनेजर पोर्टल (Pay manager)
विभागराजस्थान सरकार वित्त विभाग
किसने शुरू किया थाराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी
पेमैनेजर पोर्टल का उद्देश्यराजस्थान राज्यके सरकारी कर्मचारियो की वेतन सैलरी(पे मैनेजर सैलरी स्लिप ) सबंधित सारे ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाना मुख्य उदेश्य है.
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटpaymanager official new url website

DSC का full form क्या है?

DSC का full form Digital Signature Certificate है.यह एक डिजिटल कुंजी है जो प्रमाणपत्र को धारण करने वाले व्यक्ति की पहचान को प्रमाणित करती है.

Paymanager/PRI Paymanager  में DSC प्रक्रिया के लिए कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र सही रहेगा?

ऑपरेटिंग सिस्टम – विंडोज 7 और इसके बाद के वर्जन।
ब्राउज़र – इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 और इसके बाद के वर्जन सही रहेगा.

मुझे किस तरह का डीएससी डोंगल खरीदना चाहिए?

आपको क्लास 2 डीएससी डोंगल खरीदना चाहिए जिसमें 2 सर्टिफिकेट होते हैं।

यदि मेरी DSC Validity समाप्त हो जाती है तो मुझे क्या करना चाहिए?

प्रमाणीकृत केंद्र से डिजिटल प्रमाणपत्र को renewal कराले और DSC को फिर से Register कराले।

मेरा डीएससी किस प्रकार का है वह कैसे चेक करें?

डीएससी के माध्यम से लॉगिन करने के बाद, उपयोगकर्ता विवरण के साथ 2 प्रमाण पत्र दिखाए देंगे यानी CLASS 2 डोगल है.इस प्रकार आप अपने dsc के प्रकार की जांच कर सकते है.

Activex Signer कैसे डाउनलोड करें?

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करले और डीडीओ एक्टिवएक्स साइनर डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करले।
Download Activex Signer

क्या मुझे Paymanager और PRI Paymanager दोनों  पर अलग से DSC पंजीकृत करना होगा?

सिर्फ ddo को पेमैनेजर पर रजिस्टर करना होता है।

अभी डीडीओ के रूप में है और हमें किसी अन्य कार्यालय के अतिरिक्त charge मिलता है तो इस मामले में, क्या मुझे एक और DSC खरीदना पड़ेगा?

नहीं, आपके संबंधित treasury में डीएससी को किसी अन्य कार्यालय के साथ मैप करने का request करना चाहिए. पर ध्यान दे दोस्तों की यदि आप (इंटर ट्रेजरी कार्यालय स्थानांतरण के मामले में, DTO को मेल आईडी द्वारा request करनी पड़ती है.जिसका मेल id यह है) ([email protected] और [email protected] पर भेज सकते है)

क्या मुझे DSC renewal कराने के बाद फिर से रजिस्टर करना होगा?

जी हां, हमें इसे फिर से रजिस्टर करना चाहिए और इसे treasury से velidate मान्य कराना चाहिए।

आपने क्या सिखा??

तो दोस्तों अब तो आप समज ही गए होंगे की activex control का सेटिंग कैसे किया जाता है. Paymanager DSC Installation & ActiveX Controls Setting कैसे करे । हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट में लिखे।यह लेख में कोई सुधार करने की जरुरत हो तो हमें बताना ना भूले।

यह paymanager digital signature आर्टिकल को फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य सोशियल साईट्स पर शेयर जरुर करे।

धन्यवाद।
अन्य आर्टिकल पढ़े:

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment