हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब ?? इस लेखमें में आपको बताऊंगा अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय को (Ajinkya Rahane Biography Hindi).अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान है.वो टेस्ट क्रिकेट में मध्यम क्रम के बल्लेबाज है.आईपीएल में रहाणे दिल्ही केपिटल की टीम में खेलते है.तो चलिए दोस्तों अजिंक्य रहाणे की जीवनी को विस्तार से पढ़ते है.
क्रिकेट की दुनिया में तकनीक और हुनर के दम पर खुद को स्थापित करना बड़े क्रिकेटर की पहचान होती है.अजिंक्य रहाणे की गिनती ऐसे ही क्रिकेटरों में की जाती है,जो मेच के रुख को सयंम और स्थिरता से बदलकर रख देते है.इसीलिए कोई उसे जिंक कहता है तो कोई “ध वोल” के नाम से पुकारता है.
कहते है मेच किसी भी टीम से साथ हो मेच की स्थिति कुछ भी हो अजिंक्य रहाणे खुद की ले को एक सामान रख कर क्रिकेट खेलते रहते है.कहते है की शांत स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के धनि रहाणे को खुबसूरत कवर ड्राइव और गेंदबाजो को चकमा देने वाला कट सबसे ज्यादा पसंद है.
अजिंक्य रहाणे का जन्म साल 1988 में जून महीने में 6 तारीख को हुआ था.उनके पिता का नाम मधुकर बाबुराव रहाणे है और उनकी माता का नाम सुजाता रहाणे है.उनके बड़े भाई का नाम शशांक है और उनकी बहन का नाम अपूर्वा है.
अजिंक्य रहाणे का बचपन – Ajinkya Rahane Early Life
दोस्तों कहते है की अजिंक्य रहाणे ने बहोत छोटी उम्र में ही बल्ला थाम लिया था.देखते ही देखते मैदान पर रन बरसाने लगे.रहाणे की क्रिकेट प्रतिभा की चर्चा दुनिया भर में हो रही थी.रहाणे मैदान के हर कोने से रन बटोरने में माहिर है.
अजिंक्य रहाणे का घरेलु क्रिकेट करियर – Ajinkya Rahane Domestic Career
क्रिकेट के खेल में बहोत तेजी से निखार लाने के बाद रहाणे के हर शॉर्ट्स में रचनात्मकता झलकने लगती है.तभी उनके चाहने वाले उन्हें राहुल द्रविड़ भी कहते है.वैसे भी संघर्ष का रास्ता जितना लंबा होता है सफलता उतनी ही जोरदार होती है.बचपन में रहाणे अपनी माँ के साथ हरदिन 3 किलोमीटर पैदल चलकर क्रिकेट सिखने जाते थे,आज नतीजा दुनिया के सामने है.
मुंबई की टीम के लिए जब उन्हें रणजी मेच में खेलने का मौक़ा मिला उसी दिन ये तय माना जा रहा था की रहाणे एक दिन टीम इंडिया के लिए जरुर खेलेंगे.मुंबई रणजी टीम में रहाणे ग्यारह में ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाये हो.
Ajinkya Rahane biography hindi Height, Weight,Family, Age, Wife,Cast(अजिंक्य रहाणे जीवनी, इतिहास, शिक्षा, जाति, परिवार, पत्नी, माता)
पूरा नाम(Full Name) | अजिंक्य मधुकर रहाणे |
जन्म(Born) | Ashwi KD, Ahmednagar, Maharashtra, India |
जन्म तारीख(Date Of Birth) | 6 June 1988 |
परिवार(Family) | माता(Mother) –सुजाता रहाणे
पिता(Father) – मधुकर बाबुराव रहाणे |
पत्नी(Wife) | राधिका धोपावकर |
Height(लम्बाई) | 1.68 मीटर (5 फिट 6 इंच) |
वजन(Weight) | 60 किलो ग्राम |
उम्र(Age) | 33 साल (as of 2021) |
जाती(Cast) | मराठा (Maratha,hindu) |
पुत्री (Daughter) | आर्या(Arya) |
जर्सी नंबर(Jersey Number) | इण्डिया#27
दिल्ही केपिटल #3 |
कुल आय(Net Worth) | 2 मिलियन डॉलर |
अजिंक्य रहाणे का अंडर19 करियर – Ajinkya Rahane Under19 Career
रहाणे ने अंडर 19 में भी इंडिया के लिए अछा प्रदर्शन किया.इसके बाद ओस्ट्रेलिया में होने वाली इमर्जिंन ट्रोफी में खेलेने के लिए चुना गया वहा उस टूर्नामेंट में दो शानदार शतक लगाकर रहाणे सुर्खियो में आ गए.
उंडर 19 के लिए रहाणे को 2007 में न्यूजीलेंड दौरे के लिए चुना गया इस टूर में क्रिकेट के स्टार विराट कोहली,इशांत शर्मा और रविन्द्र जाडेजा भी साथ थे.न्यूजीलेंड की तेज पिचों पर रहाणे ने दो शानदार शतक लगाए.उनके ऊपर क्रिकेट के चयनकर्ता ओ की निगाहें वाही से टिक गयी.इन तमाम प्रभावशाली प्रदर्शनों में रहाणे की क्रिकेट लाइफ को बदलकर रख दिया.
अंतर्राष्ट्रीय करियर – International Career Of Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane | |||
Debut | Date | vs Team | Stadium |
Test Debut | Mar 22, 2013 | Australia | Arun Jaitley Stadium |
ODI Debut | Sep 03, 2011 | England | Riverside Ground |
T20 Debut | Aug 31, 2011 | England | Emirates Old Trafford |
IPL Debut | Apr 27, 2008 | Deccan Chargers | Dr DY Patil Sports Academy |
अजिंक्य रहाणे का टी ट्वेंटी करियर – Ajinkya Rahane T20 Career
रहाणे को सबसे पहले टी ट्वेंटी में खेलने को मौक़ा मिला था,अगस्त का महीना और साल 2011 था,मानचेस्टर के मैदान पर सामने इंग्लेंड की टीम खेल रही थी.पुरे मेच में रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए 49 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमे 8 शानदार चौके शामिल थे.इस पारी के बाद उन्होंने ये साबित कर दिया कम ओवर वाले खेल में भी वो दमखम दिखाने का पूरा माद्दा रखते है.
अजिंक्य रहाणे का वनडे करियर – Ajinkya Rahane ODI Carrer
2011 में उन्हें पहली बार इंग्लेंड की टीम के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया के लिए वनडे मेच में मैदान पर उतारा गया.पहले में रहाणे ने 40 रन की पारी खेली,इस मेच के साथ ही पुरे टूर्नामेंट में समजदारी भरे शॉर्ट्स और टाइमिंग के बदौलत रहाणे कई क्रिकेट पंडितो के फेवरेट बन गए.आगे मौके मिलते गए और रहाणे उन मौको को अपने लिए मुबारक बात में तक्दिल करते गए.
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर – Ajinkya Rahane Test Career
टीम इंडिया में रहाणे को दो साल हो गए थे.चयनकर्ताओ की निगाहों में भी उनका स्थान लगभग तय हो गया था.२०१३ में टेस्ट टीम में उन्हें स्थान दिया गया.अब वो भारतीय टीम के टेस्ट खिलाड़ी भी बन गए थे.पहला टेस्ट खेलने के लिए रहाणे दिल्ही के फिरोज शाह कोटला मैदान पर उतारे थे.सामने ओस्ट्रेलिया की टीम थी दोनों पारिओको जोड़ कर वो मात्र 8 रन बना सके,खैर इस असफलता के बावजूद चयनकर्ताओ और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का भरोसा अजिंक्य रहाणे पर बना रहा.
आगे आने वाले सीरिज में इस भरोसे को रहाणे ने बिलकुल सही साबित किया.अबतक रहाणे चयनकर्ताओ के इतने ख़ास बन गए की धोनी की अनुपस्थिति में रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया.वो साल था 2015 का आधा साल बिट जाने के बाद भी टीम इंडिया को किसी सीरिज में जित नहीं मिली थी.ये वो दौर था जब बांग्लादेश से हार की वजह से महेंद्रसिंग धोनी की कप्तानी पर चारो तरफ से सवाल उठ रहे थे.
ये लेख भी पढ़े:
इसी बिच टीम इंडिया को मेच खेलने जिम्बाबे जाना था.टीम इंडिया रहाणे की अगुवाई में जिम्बाबे गयी तो कई सवाल थे लेकिन जब टीम लौटी तब तक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में जित की कहानी लिखी जा चुकी थी.ये जित टीम इंडिया के लिए 2015 की पहली सीरिज जित थी.
कप्तानी को लेकर रहाणे जब एक बार परेशान हुए 2017 में ओस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरिज खेल रही थी.अचानक कप्तान कोहली चोटिल हो गए कप्तानी की जिम्मेदारी रहने के कंधो पर आ गयी अगले मेच में टॉस के लिए सिक्का उछालना उनके लिए काफी तकलीफ देह था इसके लिए रहने ने सिक्का उछालने की काफी प्रेक्टिस की थी.इसी बात को लेकर टीम प्लेयर्स ने उन्सका काफी मजाक उड़ाया था.
शानदार बल्लेबाजी के साथ ही स्लिप में रहाणे की फील्डिंग गजब की मानी जाती है उसका उदाहरण दिखा था ओस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में धर्मशाला के मैदान पर.इस मेच में रहने ने मात्र 0.26 सेकण्ड के रिअक्शन टाईम में स्लिप के स्थान पर पिटर हेन्द्स्कोम्ब का केच पकड़ लिया था.
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर – Ajinkya Rahane IPL Career
साल २०१२ के आईपीएल टूर्नामेंट में रहाणे के फेन फोलोवर्स की संख्या बहोत तेजी से बढ़ी,बेंगलोर की टीम के खिलाफ उनका शतक चर्चाओं में बना रहा.जब सीजन का अंत हुआ तो रहाणे के खाते में 500 से ज्यादा रन थे.इसी तरह २०१३ में भी उनका जलवा आईपीएल में ऐसे ही बरकरार रहा.लोग रहाणे को आईपीएल स्टार के नाम से पुकारने लगे.आईपीएल में उनके नाम एक ओवर में 6 चौके लगाने का भी रेकोर्ड दर्ज है.
अजिंक्य रहाणे के अंतर्राष्ट्रीय रेकोर्ड्स – Ajinkya Rahane World Records
टेस्ट मैच:
- एक टेस्ट मैच में एक गैर-विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने की संख्या (8 कैच थे)
- test match की हर एक इनिंग में में सेंच्युरी बनाने वाले 5वें इन्डियन बेट्समेन बने.
- 2018 – The Times of India के महाराष्ट्र के Most Desirable Men of Maharashtra में छठे स्थान पर रखा गया था
अजिंक्य रहाणे को मिले हुए पुरस्कार – Ajinkya Rahane Awards
- अर्जुन पुरस्कार :क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था.16 सितंबर, 2016 को नई दिल्ली में
- 2014-15: CEAT इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
- 2006-07:सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 क्रिकेटर के लिए एमए चिदंबरम ट्रॉफी
- December 2020 :Mullagh medal से सम्मानित किया गया, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच के लिए सम्मानित किया गया,वह इसे प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति थे.
अजिंक्य रहाणे की रोचक बाते – Interesting Facts About Ajinkya Rahane
- दरअसल अजिंक्य रहाणे जो है वो कराटे में भी बेल्ट जीते हुए है.
- और शेरडी वाले साईबाबा के परम भक्त भी है.
- वो क्रिकेट की प्रेक्टिस को जीतनी अहेमियत देते है उतनी ही ध्यान लगाने को भी अहमियत देते है.लेकिन इस बिच 2019 विश्वकप में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ इसने उनको परेशान जरुर कर दिया था.
- शादी के बाद एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी राधिका ने बताया की रहाणे जब तक घर में होते है तो वो सोफे पर बैठ करे घंटो गुजार देते है.
अजिंक्य रहाणे की निजी जिंदगी – Ajinkya Rahane Personal Life
जिंदगी की पिच पर रहाणे बोल्ड हो चुके थे 2014 के सितम्बर महीने में अपनी बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर(Ajinkya Rahane Wife) से उन्होंने शादी करली.रहाणे के जानने वाले बताते है की उन्होंने अपनी शादी में जींस टीशर्ट में ही चले गए थे.एक इंटरव्यू के दौरान रहाणे ने इस गलती को अबतक की सबसे बड़ी गलती बताया था.
अक्टूम्बर 2019 को उनके यहाँ बेटी का जन्म हुआ था जिसका नाम आर्या रखा गया है.
Ajinkya Rahane Media Accounts
अजिंक्य का अर्थ – Ajinkya ka Arth
अजिंक्या का मतलब सुप्रीम होता है, जिसको पराजित नहीं किया जा सकता
अजिंक्य रहाणे की उम्र कितनी है
अजिंक्य रहाणे की उम्र 33 साल है(2021 तक)
अजिंक्य रहाणे वर्तमान टीम
इंडिया,delhi कैपिटल्स
Who is Ajinkya Rahane Wife
Radhika Dhopavkar
What is the age of ajinkya rahane
33 years old (as of 2021)
दोस्तों अंत में यह कह सकते है की अपने करियर के अभी तक के सफ़र में Ajinkya Rahane ने काफी उतार चढ़ाव देखे है. अजिंक्य रहाणे धीरे धीरे अब एक बहेतरीन बल्लेबाज बन गए है.और क्रिकेट विशेषज्ञों का भी मानना है की अजिंक्य रहाणेकी बेटिंग तकनीक बहोत ज्यादा जबरदस्त है.
ड्रेसिंग रूम में भी शांत रहने वाले रहाणे अपनी आक्रामकता को हमेशा बचाके रखते है जरुरत पड़ने पर वो इसे बल्ले से प्रगट करते है,उम्मीद है उनकी आक्रामकता यु ही बनी रहेगी और टीम इंडियाके लिए शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे.
आज आपने क्या सिखा?
तो दोस्तों आपको हमारा यह लेख अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय कैसा लगा.मुझे आशा है की इस लेख ajinkya rahane biography hindi से आपको कुछ सिखने को जरुर मिला होगा.
हमारा यह आर्टिकल ajinkya rahane biography hindi अछा लगा हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करे.इस लेख अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय से सम्बंधित कोई सवाल हो या कोई सुजाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है.
धन्यावाद.
ये भी पढ़े :