एक्सिस बैंक होम लोन Axis Bank Home Loan | Interest Rate

5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों क्या आप जानंते है की Axis bank home loan कैसे ले?? अगर आप भी जानना चाहते है तो हम आपके लिये Axis bank se home loan kaise le के बारे में पूरी जानकारी वाला यह आर्टिकल ले कर आये है.जिसमे आपको एक्सिस बैंक होम लोन से जुडी सभी जानकारी मिल जायेगी.

आज के समय में हर किसी व्यक्ति को घर की जरुरत होती है.उसका सपना होता है की उसका खुद का घर हो.लेकिन पैसे ना होने के कारन वो अपने लिए घर खरीद नहीं सकता.इसलिए उसके मन में हमेशा से ही यह सवाल रहता है की home loan kaise le hindi.

दोस्तों अगर आप भी Axis bank home loan लेना चाहते हो तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है.इस लेख में आपको वो सभी जानकारी मिल जायेगी जो आप इंटरनेट पर खोज रहे हो.

तो दोस्तों हमारा यह लेख उसी विषय के सम्बंधित है की एक्सिस बैंक होम लोन कैसे लेते है.दोस्तों हम आपको बता दे की axis bank आपको बहोत ही कम ब्याजदर पे axis housing loan offer करती है.जिसके तहत आपको एक्सिस बैंक होम लोन मिल जाएगा.

अब आपके मन में यह सवाल होगा की axis bank se home loan kaise le तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं इस लेख में हम आगे यह भी बताएँगे की axis home loan online apply कैसे करते है.

अब हर कोई व्यक्ति बड़े आसानी से अपने घर के लिए axis home loan ले सकता है.

अनुक्रम दिखाएं

होम लोन क्या है (What is home loan in hindi)

अगर आप एक्सिस बैंक होम लोन लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले यह जानना जरुरी हो जाता है की आखिर यह होम लोन क्या है.तो दोस्तों अगर कोई कोई व्यक्ति अपना घर बनाने के लिए या फिर नया घर खरदीने के लिए कोई भी बेंक से लोन लेता है तो इस लोन को home loan कहा जाता है.

आपको बता दे की अगर आपको भी होम लोन लेना लेना है तो एक्सिस बैंक होम लोन में बहोत सारे Axis home loan festival offer चलते रहते है.जिसमे आप अच्छे ऑफर में होम लोन ले सकते है.

दोस्तों Axis ltd  के तहत Axis bank home loan में 6.75% ब्याजदर प्रतिवर्ष के हिसाब से Axis housing loan शुरू होती है.

तो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे की होम लोन क्या है (What is home loan in hindi).चलिए अब यह भी जान लेते है की Axis home loan की विशेषताए और लाभ क्या क्या है.

एक्सिस होम लोन के लाभ और विशेषताएं(Benefits of axis Home Loan)

  • यह लोन लेने के बाद आप 30 साल की होम लोन को चुकाने की अवधि चुन सकते हो.
  • एक्सिस बैंक होम लोन 75% ब्याजदर प्रतिवर्ष से शुरू होता है.
  • बहोत सारे विभिन्न लोन के भुगतान के विकल्पों को इस्तमाल करके आप लोन का भुगतान कर सकते हो.
  • एक्सिस बैंक nri लोगो को भी axis bank nri home loan देता है.
  • axis bank हर एक व्यक्ति को अपने सपनों का घर खरीदने के लिए विभिन्न प्रकार के axis bank home loan offer प्रदान करता है.
  • Axis bank home loan लेने से पहले आप axis bank home loan calculator का इस्तमाल करके आप लोन का हिसाब लगा सकते है.

दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे की axis housing loan के लाभ और विशेषताए क्या है.चलिए दोस्तों अब यह भी जान लेते है की axis home loan के प्रकार कौन कौन से है.

एक्सिस होम लोन की योजनाये(axis Home Loan Types)

दोस्तों हर ग्राहक की होम लोन की जरूरियात अलग अलग रहती है.इसलिए AXIS Bank अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहोत सारे axis home loan के प्रकार(types) लेके आया है.तो चलिए जान लेते है की एक्सिस बैंक होम लोन के प्रकार कोन कौन से है.

Axis Bank Home Loan (एक्सिस बैंक होम लोन)

इस एक्सिस बैंक होम लोन का उपयोग आप नया घर बनाने या खरीदने के लिए कर सकते हो.या फिर घर की मरम्मत करने के लिए भी आप axis bank home loan ले सकते हो.

एक्सिस बैंक होम लोन लेने के कई सारे लाभ मिलते है जैसे की आकर्षक ब्याज के दर,प्री-पेमेंट की फ़ीस शून्य ,और लोन को चुकाने के लिए आप 30 साल तक की लम्बी अवधि चुन सकते हो.

लोन की रकमकम से कम – 3 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – ग्राहक की आय को ध्यान में रखकर लोन की रकम तय की जाती है.

लोन को चुकाने की अवधि30 साल तक
होम लोन का ब्याजदरफिक्स्ड रेट – 12.00% प्रतिवर्ष

 

फ़्लोटिंग रेट –  7.75% से लेकर 8.55% प्रतिवर्ष तक

 Axis Asha Home Loan

  • एक्सिस बैंक आशा होम लोन के तहत ग्राहक को 28 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
  • ग्राहक की संपत्ति के मूल्य का 90 प्रतिशत तक की axis asha home loan मिलती है.
  • अगर ग्राहक अपने लोन का भुगतान समय पर करता है तो ग्राहक को 12 हप्तो emi की भी छुट मिल सकती है.इस emi का लाभ्ग्राहक को 4,8 और 12 साल में मिलेगा.
  • दोस्तों हम आपको बता डे की अगर ग्राहक को यह लाभ चाहिए तो उसके लोन के भुगतान का इतिहास अच्छा होना चाहिए.मतलब की लोन के हप्तो को टाइम पे चुकाए होने चाहिए.
लोन की रकमकम से कम – 1 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – 2 लाख रुपये

लोन को चुकाने की अवधि30 साल तक
होम लोन का ब्याजदरस्वरोजगार के लिए फ्लोटिंग रेट – 10.30% से लेकर 11.50% प्रतिवर्ष

 

नौकरीपेशा के लिए फ्लोटिंग रेट – 10.05% से लेकर 11% प्रति वर्ष

Axis Bank Shubharambh Home Loan

  • एक्सिस बैंक शुभ आरंभ होम लोन में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ब्याज सबसिडी का लाभ मिलता है.
  • axis bank shubharambh home loan योजना के जरिये बेंक ग्राहकों का बेंकिंग का ट्रेक देखकर 12 हप्ते माफ़ कर देता है.
  • axis bank shubharambh loan scheme का लाभ लेने के लिए ग्राहक का हप्ते भरने का बेंक रेकोर्ड अच्छा होना चाहिए.
  • इस योजना(axis bank home loan shubharambh scheme) का लाभ लेने के लिए लोन की कम से कम अवधि 20 साल होनी चाहिए.
लोन की रकमकम से कम – 1 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – 30 लाख रुपये

लोन को चुकाने की अवधि30 साल तक
होम लोन का ब्याजदरफ्लोटिंग रेट – ग्राहक की आर्थिक स्तिथि को देख कर केल्कुलेट होता है

Axis Super Saver Home Loan

  • इस योजना के तहत एक्सिस बैंक सुपर सेवर होम लोन में ग्राहक की कुल लोन की ब्याज की रकम को कम करने के लिए है.
  • इस योजना (axis bank super saver home loan) में ग्राहक बेंक में एक सुपर सेवर अकाउंट खोलता है.जिसमे राशि जमा करना होता है.
  • इस अकाउंट में (axis bank super saver home loan calculator) रखे हुए पैसे ग्राहक जब चाहे खाते से निकाल सकते है.
लोन की रकमकम से कम – 50 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – आय पर निर्भर

लोन को चुकाने की अवधि20 साल तक
होम लोन का ब्याजदरफ्लोटिंग रेट – ग्राहक की आर्थिक स्तिथि को देख कर केल्कुलेट होता है

Axis Power Advantage Home Loan

  • एक्सिस बैंक पावर एडवांटेज होम लोन के तहत ग्राहक को कई सारे लाभ मिलते है जैसे की होम लोन बेलेंस ट्रांसफर,PMAY का लाभ,और दो साल के फिक्स रेट और फ्लोटिंग रेट का लाभ मिलता है.
  • दोस्तों आपको बता दे की Axis Power Advantage Home Loan में ग्राहक शुरुआत के 2 साल तक फिक्स रेट का लाभ उठा सकता है और उसके बाद बकाया लोन अवधि पर फ्लोटिंग रेट का भी लाभ उठा सकता है.
लोन की रकमकम से कम – 3 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – आय पर निर्भर

लोन को चुकाने की अवधि30 साल तक
होम लोन का ब्याजदरफ्लोटिंग रेट – ग्राहक की आर्थिक स्तिथि पर निर्भर करता है

 

फिक्स रेट – ग्राहक की आर्थिक स्तिथि को देख कर केल्कुलेट होता है

Axis QuikPay Home Loan

  • एक्सिस बैंक क्विकपे होम लोन में ग्राहक को पहले की लोन की अवधि पर मूल रकम चुकाने में मदद करता है.
  • इस योजना (axis quikpay home loan) से होगा यह की हर महीने आने वाले हप्ते की रकम कम हो जायेगी.जिसकी मदद से ब्याज की रकम पर बचत कर सकते है.
लोन की रकमकम से कम – 3 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – आय पर निर्भर

लोन को चुकाने की अवधि30 साल तक
होम लोन का ब्याजदरफ्लोटिंग रेट – ग्राहक की आर्थिक स्तिथि को देख कर केल्कुलेट होता है

Axis Bank Fast Forward Home Loan

  • आपने 10 साल से ज्यादा अवधि की लोन ली हुयी है तो इस योजना एक्सिस बैंक फास्ट फॉरवर्ड होम लोन में आपके 12 हप्ते माफ़ हो सकते है.
  • इस fast forward home loans योजना का लाभ आप तभी उठा सकते हो जब आपने नियमित रूप से अपने हप्ते बेंक में भरे हो.
  • आपने emi चुकाने में विलम्ब किया होगा और आपके emi बाउंस हुए होंगे तो आपको इस fast forward home loan axis bank योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.
  • home loan लेने के बाद लगातार 10 साल तक नियमित रूप से emi चुकाए होंगे तो आपकी 6 महीनो की emi माफ़ हो जायेगी.और 15 साल पूरा होने पर और 6 महीनो की emi माफ़ हो जायेगी.

तो दोस्तों इस तरह आप नियमित emi चुकाते हो तो आपको इस Axis Bank Fast Forward Home Loan योजना का लाभ मिल सकता है.और आपकी 12 emi माफ़ हो जायेगी.

लोन की रकमकम से कम – 30 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – आय पर निर्भर

लोन को चुकाने की अवधि30 साल तक
होम लोन का ब्याजदरफ्लोटिंग रेट – ग्राहक की आर्थिक स्तिथि को देख कर केल्कुलेट होता है

PMAY या CLSS (प्रधानमंत्री आवास योजना credit linked subsidy योजना)

  • यह एक क्रेडिट लिंक सब्सिडी वाली भारत सरकार की योजना है.
  • इस योजना के तहत ग्राहक को 2.67 लाख तक की सबसिडी का लाभ मिलता है.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (PMAY / CLSS) का उद्देश आर्थिक रूप से गरीब लोगो को सस्ता home loan मिलता है.

Axis bank Empower Home Loan

  • एक्सिस बैंक एम्पावर होम लोन योजना के तहत बेंक ग्राहक को home loan की ब्याज दर कम करने का भरोसा देती है.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक का लोन को चुकाने के emi का रेकोर्ड अच्छा होना चाहिए.
  • अगर आपने emi सही टाईम पर जमा नहीं किया होगा तो आपको इस Axis bank Empower Home Loan योजना का लाभ नहीं मिल सकता.
लोन की रकमकम से कम – 10 लाख रुपये

 

ज्यादा से ज्यादा – 1.5 करोड़ रुपये

लोन को चुकाने की अवधि15 साल तक
होम लोन का ब्याजदरफ्लोटिंग रेट – ग्राहक की आर्थिक स्तिथि को देख कर केल्कुलेट होता है

Axis Bank Home Loan Fees & Charges

एक्सिस बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस और शुल्क

जानकारी

फीस और शुल्क

CERSAI का शुल्क5 लाख रुपये तक के लोन के लिए – 50 रुपये
5 लाख रुपये से अधिक के लोन –  100 रुपये
प्रोसेसिंग फीसलोन की रकम का 1% या फिर (कम से कम ₹ 10,000 के तहत)
Penal Interest Rate60 km के दायरे में – कोई फ़ीस नहीं
60 km  के दायर से बाहर पर  –

 

500 रुपये  (पहली बार के लिए)

750 रुपये (बाद के लिए)

फ्लोटिंग रेट में प्रीपेमेंट चार्जेज़ शून्य
फिक्स रेट में में प्रीपेमेंट चार्जेज़लोन की मूल रकम पर 2 %
लोन कवर / बीमाअनिवार्य है
स्विचिंग फीस (फिक्स्ड रेट टू फ्लोटिंग रेट)लोन की मूल रकम पर 2 %
स्विचिंग फीस (फ्लोटिंग रेट से फिक्स्ड रेट पर)बकाया मूलराशि पर 1% या न्यूनतम  10,000  रुपये
डुप्लीकेट स्टेटमेंट250 रुपये
डुप्लीकेट अमोर्टाइज़ेशन शेड्यूल फीस250 रुपये
डुप्लीकेट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट250 रुपये

एक्सिस बैंक (Axis Bank) होम लोन योग्यता शर्तें 

Axis Home Loan Eligibility : दोस्तों axis bank अपने ग्राहकों के जरुरत को ध्यान में रखते हुए कई सारे होम लोन योजनाये प्रदान करता है.और सभी home loan योजनाओं की योग्यता शर्ते विभिन्न होती है.लेकिन यहाँ पर हम आपको axis bank home loan की कुछ मूल योग्यता और शर्ते बताएँगे.

स्व-रोज़गार व्यक्ति (For Salaried) के लिए एक्सिस बैंक होम लोन (Home Loan) योग्यता शर्तें

  • जो भी व्यक्ति आयकर रिटर्न भरता हो उसको axis bank home loan मिल सकती है.
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए.

नौकरीपेशा(For Salaried) के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) होम लोन योग्यता शर्तें 

  • आवेदन करने वाला ग्राहक सरकारी या प्राइवेट ओर्गेनाइजेशन में स्थायी नोकरी करने वाला होना चाहिए.
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए.

पेशेवरों(For Professionals) के लिए एक्सिस बैंक होम लोन (Home Loan) योग्यता शर्तें

  • अकाउंटेंट,आर्किटेक्ट,मैनेजमेंट कंसल्टेंट,डॉक्टर,कंपनी सचिव,चार्टर्ड एकाउंटेंट, डेंटिस्ट, इंजीनियर जैसे अन्य पेशेवर axis bank home loan लेने के लिए योग्यता रखते है.
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए.

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज(Documents Required)

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए बहोत सारे दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है जो इस तरह है:

  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • आवेदन फॉर्म
  • आय का प्रमाण
  • हस्ताक्षर का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • लोन का अग्रीमेंट
  • लोन का अनेक्स्चर
  • बेंक का सेंक्शन पत्र
  • प्रोसेसिंग शुल्क चेक(बेंक के नाम पर)
  • बेंक स्टेटमेंट या टीडीएस चालान

दोस्तों याद रखे की यह axis bank home loan लेने के लिए यह सिर्फ मूल दस्तावेज है इसके अलावा भी बेंक होम लोन के लिए अन्य दस्तावेज मांग सकता है.

एक्सिस बैंक होम लोन आवेदन कैसे करे(Axis Bank Home Loan Apply)

home loan लेने के लिए ग्राहक एक्सिस बैंक होम लोन लेने के लिए ओनलाईन या फिर बेंक में जाकर ओफलाइन  आवेदन कर सकता है.चलिए जान लेते है कैसे करते है.

ओनलाईन आवेदन कैसे करे (axis bank online home loan apply)

  • सबसे पहले आपको axis bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा.
  • होम लोन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने axis bank home लोन की कई सारी योजनाओं के नाम दिखेंगे.उसपर सिलेक्ट करते ही ओनलाईन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने axis bank home loan online application form खुल जाएगा.
  • axis bank housing loan application form में आपको अपना नाम,इमेल आईडी,मोबाइल नंबर,स्टेट और सिटी सेलेक्ट करने के बाद फॉर्म को SUBMIT करना है.
  • अब बेंक के axis bank loan department के कर्मचारी kyc के लिए आपका संपर्क करेंगे.
  • अगर सबकुछ सही रहा तो axis home loan आपके खाते में जमा कर दी जायेगी.

तो दोस्तों इस तरह आप axis home loan online apply कर सकते हो.

बेंक में जाकर ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको आपके नजदीकी किसी भी axis bank की शाखा में जाना होगा.
  • axis bank में जाकर axis bank loan department के कर्मचारी से होम लोन के बारे में बात करनी होगी.
  • axis bank की तरफ से आपको होम लोन आवेदन form दिया जाएगा.
  • यह फॉर्म भरके और सभी आवश्यक दस्तावेजो को जोड़ कर आपको यह फॉर्म बेंक में जमा करना होगा.
  • एक्सिस बेंक के कर्मचारी आपकी योग्यता और दस्तावेज चेक करेंगे की आप सच में होम लोन लेने के योग्य है या नहीं.
  • अगर बेंक को लगता है की आप होम लोन लेने की योग्यता(axis home loan eligibility) रखते है तो कुछ ही दिनों या महीनो में आपकी लोन की पास किया जाएगा.
  • और आपकी home loan की रकम आपके अकाउंट में जमा कर दी जायेगी.

तो दोस्तों इस तरह आप एक्सिस बैंक होम लोन लेने के लिए online या फिर bank में जाकर होम लोन के लिए apply कर सकते हो.

एक्सिस बैंक होम लोन EMI कैलकुलेशन (axis bank home loan emi calculator)

निचे दी गए टेबल में axis bank loan emi calculator में interest rate,loan ammount और loan की अवधि को ध्यान में रखते हुए हिसाब लगाया गया है.

होम लोन की रकमब्याज दरअलग अलग लोन की अवधि के अनुसार EMI की रकम
20 साल25 साल30 साल
25 लाख9.00%₹ 22,493₹ 20,980₹ 20,116
50 लाख9.50%₹ 46,607₹ 43,685₹ 42,043
75 लाख9.75%₹ 71,139₹ 66,835₹ 64,437
1 करोड़10.00%₹ 96,502₹ 90,870₹ 87,757

एक्सिस होम लोन कस्टमर केयर (axis bank home loan customer care)

यदि आपको एक्सिस बैंक होम लोन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए या फिर axis home loan और axis  housing loan के सम्बंधित आपकी कोई समस्या है तो आप axis home loan customer care से फोन कर के बात कर सकते हो.

हमने यहाँ axis home loan customer care number और email id लिखी है.जिसके जरिये आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.

axis bank home loan customer care number

1800 419 0068 

इस नंबर पर आप 1860 419 5555 कोल करके जानकारी ले सकते हो.

axis home loan customer care email id

अगर आपको axis bank में इमेल करना है तो यहाँ क्लिक कीजिये.

axis housing loan customer care

1860 500 5555 

एक्सिस बैंक से कितनी होम लोन मील सकती है?

एक्सिस बैंक कम से कम 1 लाख रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 करोड़ रुपये तक की होम लोन मील सकती है.

एक्सिस बैंक से कैसे लोन ले?

एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी भी एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा जाकर फॉर्म भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 6.90% से शुरू होता है।

एक्सिस बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?

एक्सिस बैंक का टोल फ्री नंबर 186041955 यह है।

एक्सिस बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

एक्सिस बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक्सिस बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर फॉर्म भर कर मोबाइल नंबर चेंज के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म भर सकते हैं।

आपने क्या सिखा?? 

तो दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे की axis bank se home loan kaise le और एक्सिस बैंक होम लोन कैसे लिया जाता है.आपको हमारा यह आर्टिकल axis bank home loan कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये.

जानकारी अछि लगी हो तो अपने फ्रेंड्स ,रिश्तेदार के साथ फेसबुक,वोट्सअप और सोशिअल मीडिया में शेर जरुर करे.

धन्यवाद.

अन्य पढ़े:

 

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment