Computer Generations In Hindi: दोस्तों आज हम इस टेकनोलोजी के इस लेख में आपको बताएँगे कंप्यूटर की पीढ़ियाँ के बारे में.अगर आप भी Computer ki Pidiya kya hai यह जानना चाहते है तो,हमारा यह आर्टिकल इसी के बारे है.कंप्यूटर में Technology के आधार पर शरुआत की कंप्यूटर से अभी के लेटेस्ट कंप्यूटरो तक जो बदलाव हुए है,उस बदलाव को Computer Generation कहा जाता है.कंप्यूटर की 5 जनरेशन है जो इस तरह है.
Generation Of Computer
तो चलिए दोस्तों इस मजेदार लेख computer generations in hindi को पढ़ते है.
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी – First generation of computer (1940-1956) “Vaccume Tube”
1940 से 1956 तक के समय को कंप्यूटर की पहली पीढ़ी कहा जाता है.इस पीढ़ी में कंप्यूटर की बनावट में “वेक्यूम ट्यूब” का इस्तेमाल किया जाता था.हालांकि इस में कंप्यूटर का साइज बहोत बड़ा था,एक अनुमान के मुताबिक़ ऐसी 18000 वेक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया था.जिसके कारण कंप्यूटर का कद बहोत बड़ा बन गया था और ये कम्यूटर बहोत ज्यादा जगह रोकता था .
इस प्रकार के कम्यूटर को ओन करने के लिए बहोत ज्यादा बिजली की खपत होती थी.इस के अलावा इस पहली पीढ़ी के कंप्यूटर गरम ज्यादा होता था.इसलिए ऐसे कंप्यूटर को रखने के लिए बहोत बड़े बड़े coldroom बनाके गए थे जिसके कारण कप्यूटर ज्यादा गरम ना हो.ऐसे कंप्यूटरो को चालु करने के लिए 52 मिनिट से भी ज्यादा समय लगता था.
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में एकबार प्रोग्राम लिखने के बाद,फिर से कुछ एडिटिंग नहीं हो सकती थी.
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में निचे लिखे गए कंप्यूटर बनाए गए थे.
उदाहरण के लिए. ENIAC,EDVAC,EDSAC,UNIVAC-I,UNIVAC-II,MARK-I,MARK-II,IBM etc
कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी(Second generation of computer) (1956-1963) “Transistor”
1956 से लेकर 1963 तक के समयसीमा को,कंप्यूटर की दुसरि पीढ़ी कहा जाता है.इस समय सीमा के दौरान “विलियम बी शोक्सी” नामके Scientist ने लेबोटरी में “Solid state device” बनाया. उसको Transistor कहा गया और इस तरह इस का आविष्कार हुआ.और इस Transistor का कद वेक्यूम ट्यूब के प्रमाण में ज्यादा छोटा था.
दोस्तों आपको बता दे की Transistor कम बिजली में चल जाता था,जिसके कारण कंप्यूटर में अब वेक्यूम ट्यूब की जगह ट्रांसिस्टर का उपयोग किया जाने लगा.ट्रांसिस्टर यूज करने से कंप्यूटर का कद पहली पीढ़ी के कंप्यूटर से लगभग आधा हो गया था.
इस समय के कंप्यूटर का साइज थोड़ा कम था.और ज्यादा गरम भी कम होते थे.
कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी में निचे लिखे गए कंप्यूटर बनाए गए थे,
उदाहरण के लिए.IBM-1404,IBM-1000,UNIVAC-III
कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी (Third Generation Of Computer) (1964-1971) “Integrated Circuits”
1964 से लेके 1971 तक के समयसीमा को कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी कहा जाता है.इस समय में Technology में विकास होने के वजह से,Solid state device और दुसरे component को एकसाथ Silicon धातु की Chip पर Integration करना संभव हुआ.और इसको Integrated Circuit(IC) कहा गया.
IC के आने से कम्प्यूर की साइज बहोत कम हो गयी.और इसी की कारण तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का कद पहली और दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरो से बहोत ही छोटा था.और इस कंप्यूटर को एक छोटे से टेबल पर रख सके उतना साइज था.ये कंप्यूटर ज्यादा जड़पि और भरोसेवाले थे.Computer Generations In Hindi
कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी में निचे लिखे गए कंप्यूटर बनाए गए थे,
उदाहरण के लिए.IBM-360,IBM-370,Barrogh-5700-6700-7700
कंप्यूटर की चोथी पीढ़ी – Fourth generation of computer (1971-1984)
1971 से लेके 1984 तक के समयसीमा को कंप्यूटर की चोथी पीढ़ी कहा जाता है.इस समय में semi-conductor technology का विकास हुआ,जिससे हुआ ये की बड़े पैमाने पर बड़े बड़े इलेक्ट्रोनिक सर्किट्स का उत्पादन होने लगा.उसको Large scale integration (LSI) कहा जाता था.
LSI के आने के कारण कंप्यूटर का साइज आगे की तीनो पीढियों के कम्पेर में बहोत ही छोटा था.जिसको हम एक छोटे से स्टूल पे भी रख सकते थे.
इस समय सीमा दरमियान Dbase,Wordstar,Lotus जैसे शक्तिशाली Package बनाए गए थे.
कंप्यूटर की चोथी पीढ़ी में निचे लिखे गए कंप्यूटर बनाए गए थे.
उदाहरण के लिए.IBM PC Series,Apple Series,Intel 4004 etc
कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी- Fifth Computer Generations In Hindi (1985 के बाद)
कहते है की पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर इंसान की तरह सोच सकेंगे.इस पीढ़ी के कंप्यूटर खुद ही सोचेंगे और फिर समज कर खुदसे ही कोई उचित निर्णय लेगा.Computer Generations In Hindi
पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर के फायदे
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर पुराने चार पीढ़ियों के कंप्यूटर के मुकाबले बहुत ही फास्ट होंगे। एक सबसे बड़ा फायदा है।
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में बहुत ही छोटे होंगे और प्रोसेस का रिजल्ट तुरंत ही दे देंगे।
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर पोर्टेबल कंप्यूटर होने के कारण आप कहीं भी और किसी भी समय आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हो। और कहीं भी ले जा सकते हो।
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में आप मल्टी टास्किंग करवाएंगे फिर भी यह कंप्यूटर स्लो नहीं होंगे।
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर इतने स्मार्ट होंगे कि अगर सॉफ्टवेयर में कोई प्रॉब्लम आ जाता है तो वह खुद उस प्रॉब्लम को सॉल्व कर देंगे।
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में सेमी कंडक्टर इंप्रूव होगा। और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा।
Sixth Generation of Computers
- छठी पीढ़ी के कंप्यूटर दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों के मुकाबले साइज के मामले में परफॉर्मेंस के मामले में और पीर के मामले में बहुत ही जोरदार होंगे जिसका कोई मुकाबला नहीं।
- यह कंप्यूटर को हम इंटेलिजेंट कंप्यूटर कहेंगे जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आर्टिफिशियल ब्रेन का उपयोग किया जाएगा। छठी पीढ़ी के कंप्यूटर बनाने के लिए प्रोसेसर में सेमीकंडक्टर जैसे रो मटेरियल का उपयोग किया जाएगा।
- छठी पीढ़ी के कंप्यूटर में वॉइस रिकॉग्नाइज सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। जिसकी मदद से कंप्यूटर बड़ी आसानी से क्वेरी को पहचान कर आंसर देगा।
- वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम से आप बड़ी आसानी और जड़प से से मैसेज को सर्च और सेंड कर पाएंगे।
छठी पीढ़ी के कंप्यूटर बड़ी से बड़ी कॉन्प्लेक्स प्रॉब्लम को बड़े आसानी से सॉल्व कर लेंगे। - छठी पीढ़ी के कंप्यूटर में आर्मी के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। जिसकी मदद से आर्मी को टेक्नोलॉजी के मामले में काफी मदद मिलेगी। और खुफिया स्पाई नेटवर्क के बारे में जानकारी मिलेगी।
- छठी पीढ़ी के कंप्यूटर द्वारा ऑटो में मोबाइल क्षेत्रों में और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्रों में रोबोट द्वारा कार्य किया जाएगा।
छठी पीढ़ी के कंप्यूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा कार का मैन्युफैक्चरिंग, ड्राइविंग इत्यादि किया जाएगा। - छठी पीढ़ी के कंप्यूटर का उपयोग वर्चुअल रियलिटी ऑगमेंटेड रियलिटी के क्षेत्र में किया जाएगा।इस पीढ़ी के कंप्यूटर का उपयोग काफी सारे इन्वेंशन के क्षेत्र में किया जाएगा उदाहरण के लिए डीएनए और आरएनए के संशोधन में किया जाएगा।
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर का उपयोग काफी सारे इन्वेंशन के क्षेत्र में किया जाएगा उदाहरण के लिए डीएनए और आरएनए के संशोधन में किया जाएगा।
पांचवी पीढ़ी का कंप्यूटर कौन सा है?
नोटबुक,लैपटॉप,अल्ट्राबुक,डेस्कटॉप और क्रोमबुक इत्यादि पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर है।
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर कौन कौन से हैं?
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में निचे लिखे गए कंप्यूटर है।
उदाहरण के लिए. ENIAC,EDVAC,EDSAC,UNIVAC-I,UNIVAC-II,MARK-I,MARK-II,IBM etc
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी कब से कब तक है?
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी 1940 से 1956 तक है।
कौन सी पीढ़ी में कंप्यूटर का आकार बहुत बड़ा था?
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में कंप्यूटर का आकार बहुत बड़ा था।
वर्तमान में कंप्यूटर की कौन सी पीढ़ी चल रही है?
वर्तमान में कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी चल रही है
कौन सी पीढ़ी में कंप्यूटर से प्रिंटर में इस्तेमाल किया गया?
कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी में कंप्यूटर से प्रिंटर में इस्तेमाल किया गया।
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य पुर्जा क्या था?
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य पुर्जा इंटीग्रेटेड सर्किट(आई सी) था।
आपने क्या सिखा??
तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद,अंत में आप जान गए होगे की कंप्यूटर की पीढ़ियाँ(Computer Generations In Hindi)और Generation Of Computer है क्या, तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये.और हा इस लेख computer generations in hindi के सबंधित कोई सवाल या सुजाव हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे.
धन्यवाद.
अन्य लेख पढ़े: