कंप्यूटर क्या है | What Is Computer In Hindi

4.3/5 - (15 votes)

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब?? आज हम इस लेख में आपको बताएँगे की कंप्यूटर क्या है ?? What Is Computer In Hindi.कई लोगो के मन में ये भी सवाल आता है की आखिर ए कप्यूटर काम कैसे करता है?? ऐसे सारे कप्यूटर सबंधित सवालों के जवाब हमारे इस लेख में पढ़ने को मिलेंगे.तो चलिए दोस्तों टेकनोलोजी के इस मजेदार लेख को पढ़ते है.

आज का युग कंप्यूटर का युग है.इस युग में Information Technology के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहोत ही जरुरी योगदान रहा है.सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आज Information Technology और कंप्यूटर के क्षेत्रमें भारत दिन व् दिन तेज-गती से आगे बढ़ रहा है.

दोस्तों आज के समय में सभी जगहों पर कंप्यूटर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.इसलिए किसीभी व्यक्तिको  अपने जीवन में आगे बढ़ना है,तो कम्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है.दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए,हमने ये आर्टिकल उन लोगो के लिए लिखा है.जो जानना चाहते है की Computer क्या है और कंप्यूटर कैसे काम करता है.

अनुक्रम दिखाएं

कंप्यूटर का परिचय(What Is Computer In Hindi)

कंप्यूटरर एक बहोत ही जड़प से कार्य करने वाला इलेक्ट्रोनिक यन्त्र है.जिसमे बहोत सारी इंफर्मेशन को सेव किया जा सकता है.सेव की हुयी इंफर्मेशन को फिरसे लाया जा सकता है.और उस इंफर्मेशन या डेटा पे अगर कोई प्रोसेस करनी हो तो,वो बहोत ही चोक्साई से और तेजी से की जा सकती है. कंप्यूटर एक ऐसी रचना है जिसमे मुख्य 3 कार्य होते है.

Input Unit → Processing→  Output Unit

कंप्यूटर का Full Form क्या है

दोस्तों कंप्यूटर का फुल फॉर्म इस तरह है.जैसे की,

C – Commonly

O – Operated

M – Machine

P – Partycularly

U- Used

T – Technical

E – Educational and

R – Research

Software and Hardware

 

सोफ्टवेयर क्या है (What Is Software In Hindi)

दोस्तों कंप्यूटर कोई भी काम खुदसे नहीं करता है, कंप्यूटर को कुछभी काम कराने के लिए इनपुट देने पड़ते है.कंप्यूटर प्रोग्रामर्स ऐसे इनपुट प्रोग्राम के जरिये देते है. इसके अलावा कोई भी Problem Solve करना होता है तब प्रोग्राम का सेट बनाते है.और ऐसे ही प्रोग्राम के सेट को Software कहा जाता है.

Ex. (1) Data Base Management के लिए Dbase III + और Foxpro Software बनाया गया है.

(2) Documentsमें जरुरत मुताबिक़ Editing के लिए Microsoft Word और Wordstar बनाया गया है.

सोफ्टवेयर के प्रकार (Types Of Software In Hindi)

(A) Application Software

(B) System Software

तो चलिए दोस्तों कंप्यूटर के सोफ्टवेयर और हार्डवेयर को डिटेल में समजते है.

एप्लीकेशन सोफ्टवेयर क्या है(what is application software in hindi)

Application Software को Application Package भी कहा जाता है.इस में कोई भी प्रोब्लम को सोल्व करने के लिए एक या एक से ज्यादा Programs Design किये जाते है. Application Software काफी प्रकार के होते है जैसे की,

उदाहरण के लिए. Microsoft Word , Excel,Powerpoint,Foxpro,Tally,Google Chrome,Mozilla Firefox,Internet Explorer

सिस्टम सोफ्टवेयर क्या है (What Is System Software In Hindi)

System Software को System Package भी कहा जाता है.इस में  Computer System का Operation Control करने के लिए अलग अलग प्रोग्राम्स के सेट तैयार किये जाते है ,मतलब की System से कोई चोक्कस कार्य कराने के लिए प्रोग्राम्स का सेट तैयार किया जाता है.

उदाहरण के लिए.Dos,Window,Unix,Operating System ,window 7 ,window 8,mac,android etc

हार्डवेयर क्या है (What Is Hardware In Hindi)

कंप्यूटर के ऐसे पार्ट्स जिनको हम देख सकते हो,फिल कर सकते हो,और जब जरुरत हो तब उसको repair कर सकते हो उसको हम कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) कहते है.

हार्डवेयर के प्रकार (Types Of Hardware In Hindi)

उदाहरण के लिए: Monitor,Keyboard,Mouse,Printer,Hard Disc,Scanner,Speaker,Mother Board,CPU,Sound card,Dvd drive etc

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया

दोस्तों काफी लोगो को ए सवाल होता है की computer ka avishkar kisne kiya(कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया).तो दोस्तों हम आपको बताते है.

Mechanical Computer का आविष्कार सन 1822 में Charles Babbage नाम के व्यक्ति ने किया था. और

Electronic Computer का आविष्कार John vincent Atanasoff नाम के व्यक्ति ने किया था.

अन्य लेख भी पढ़े:

कंप्यूटर के प्रकार (Types Of Computers In Hindi)

कंप्यूटर के मुख्य  प्रकार है,

(1) Analog Computer

(2) Digital Computer

एनालॉग कंप्यूटर ( Analog Computer In Hindi)

जो कंप्यूटर माप(masurement) पर उत्तर तैयार करता है.उसको एनालॉग कंप्यूटर कहा जाता है.एनालॉग कंप्यूटर का आविष्कार सबसे पहले Lord Kelvin ने कीया था .सबसे पहले Analog Computer सन 1936 में आया था. Analog Computer मतलब एक ऐसा यन्त्र की,हमें  जो भी पद्धतिका अभ्यास करना हो उनको समान्तर एकही तरह के इलेक्ट्रिक सिग्नल को इस्तमाल किया जाता है.

डिजिटल कम्यूटर(Digital Comuter In Hindi)

दोस्तों डिजिटल कंप्यूटर Digital Signal के सिधांत पे कार्य करता है .ऐसे कंप्यूटर में कोई भी इनपुट या इंफर्मेशन दो अंकी पद्धतिमें मतलब की 0 और 1 के स्वरूप में दीजाती है.यहाँ 0 मतलब off और 1 मतलब On समजना होता है.कोई एक चोक्कस संख्याकी मददसे गिन सके ऐसे कंप्यूटर को Digital Computer कहा जाता है.

हालांकि(However) Digital Comuter को साइज के हिसाब से मुख्य चार वर्गों में बाटा गया है.

(1) Micro Computer (Micro Computer In Hindi) :

माइक्रो कंप्यूटर का इस्तेमाल व्यक्तिगत रूप से होता है.इस लिए इसको पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) भी कहा जाता हैं.देखा जाए तो आज PC का उपयोग घरो और ऑफिसोंमें होता है.

उदाहरण के लिए- Desktop,Laptop,Smart Phones

(2) Mini Computer (Mini Computer In Hindi) :

मिनी कंप्यूटर सामान्य रित से माइक्रो कंप्यूटर से कद में थोड़े बड़े होते है.ये कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से 5 से 50 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल होते है.

(3) Maine Frame (Main Frame Computer In Hindi) :

मेइन फ्रेम कंप्यूटर बड़े साइज के कंप्यूटर होते है.टाइम को डिवाइड करके और मल्टी टास्किंग की टेकनिकसे,ये कंप्यूटर टर्मिनल पे एक साथ 100 से ज्यादा लोग काम कर सकते है.

(4) Super Computer (Super Computer In Hindi) :

सुपर कंप्यूटर बहोत ही शक्तिशाली कंप्यूटर है.इस कंप्यूटर में बहोत ज्यादा स्टोरेज क्षमता होती है.बहोत तेज घती से चलते ए कम्यूटर कोई भी बड़े काम को तेजी से कर सकता है.सुपर कंप्यूटर की कीमत भी बहोत ही ज्यादा होती हैं.

कंप्यूटर का इतिहास – जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर हिंदी में

दोस्तों कंप्यूटर में टेकनोलोजी के आधार पर,शरुआत के कंप्यूटर से लेके आजके आधुनिक कंप्यूटर तक जो भी परिवर्तन हुए है उसको जेनेरेशन(Generation) कहा जाता है.  कंप्यूटर की 5 जेनेरेशन(पीढ़ी)है जो इस मुजब है.

(1) कंप्यूटर की पहली पीढ़ी (1940-1956) “Vaccume Tube”

1940 से 1956 तक के समय को कंप्यूटर की पहली पीढ़ी कहा जाता है.इस पीढ़ी में कंप्यूटर की बनावट में “वेक्यूम ट्यूब” का इस्तेमाल किया जाता था.इस में कंप्यूटर का साइज बहोत बड़ा था,गरम ज्यादा होता था,स्टोरेज केपिसिटी बहोत ही कम थी.

कंप्यूटरकी पहली पीढ़ीमें निचे लिखे हुए कंप्यूटर बनाए गए थे.

उदाहरण के लिए. ENIAC,EDVAC,EDSAC,UNIVAC-I,UNIVAC-II,MARK-I,MARK-II,IBM etc

(2) कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी (1956-1963) “Transistor”

1956 से लेकर 1963 तक के समयसीमा को कंप्यूटर की दुसरि पीढ़ी कहा जाता है.इस समय के कंप्यूटर का साइज थोड़ा कम था.और ज्यादा गरम भी कम होते थे.

कंप्यूटरकी दूसरी पीढ़ीमें निचे लिखे हुए कंप्यूटर बनाए गए थे.

उदाहरण के लिए(For instance).IBM-1404,IBM-1000,UNIVAC-III

(3) कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी (1964-1971) “Integrated Circuits”

इस पीढ़ी के कंप्यूटर में सिलिकॉन धातु की चिप (IC) आती थी.जिस के कारण कंप्यूटर की साइज़ बहोत ही कम हो गयी.ये कंप्यूटर ज्यादा जड़पि और भरोसेवाले थे.

कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी में निचेलिखे गए कंप्यूटर बनाए गए थे.

उदाहरण के लिए.IBM-360,IBM-370,Barrogh-5700-6700-7700

कंप्यूटर की चोथी पीढ़ी (1971-1984)

इस पीढ़ी के क कंप्यूटर में लार्ज स्केल इंटीग्रेशन के कारण कंप्यूटर की साइज बहोत कम हो गयी.जिसको हम छोटे से टेबल पर भी रख सकते थे.

कंप्यूटरकी चोथी पीढ़ी में निचे लिखे गए कंप्यूटर बनाए गए थे.

उदाहरण:IBM PC Series,Apple Series,Intel 4004 etc

कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी (1985 के बाद)

कहते है की पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर इंसान की तरह सोच सकेंगे.इस पीढ़ी का कंप्यूटर सोच समज कर खुद निर्णय लेगा.

कंप्यूटर का उपयोग – Application Of Computer

देखा जाए तो कंप्यूटर बहोत सारे काम में मदद करता यन्त्र है.कंप्यूटर का उपयोग बहोत सारे क्षेत्रों में होता है जिसमे से कुछ क्षेत्र इस मुताबिक़ है जैसे की,

Scientific Research : कंप्यूटर का सबसे पहला इस्तेमाल scientific research में हुआ था.जहा कोई जगह पर मनुष्य का पहोचना मुश्किल और भयजनक हो वहा रोबोट पहोच सकता है.इस तरह साइंटिफिक रिसर्च में कंप्यूटर का उपयोग होता है.

Entertaiment: दोस्तों Movies,Animations,Films,Newspapers,TV Ads में उपयोग के लिए कंप्यूटर का बहोत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है.दोस्तों हम आपको बता दे की Animation film पहले कंप्यूटर में बनायी जाती है.उसके बाद Television media पर प्ले की जाती है.

Health and Medicine:हेल्थ मेडिकल क्षेत्रमें कंप्यूटर का उपयोग मरीज की जानकारी ,सर्जरी या ओपरेशन की जानकारी सेव करने के लिए होता है.कंप्यूटर से मरीज की blood pressure,heart beat की जानकारी तेजी से मिलती है.

Business Application:बिजनेस करती कंपनिया अपने अकाउंट्स कंप्यूटर पर ही रखते है.बिजनेस सबंधित charts and graphs की जानकारी कंप्यूटर की मदद से दी जाती है.

Communication:Internet ने सारेविश्व के देशोको बहोत ही नजदीक ला चुका है.Email,reports,photos,videos,files,documents एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक बहोत ही कम लागत में बहोत ही जड़प से भेजी जा सकती है . दोस्तों ये सब कंप्यूटर का ही कमाल है.

कंप्यूटर का शिक्षण में उपयोग

Engineering:किसी भी प्रोडक्ट के उत्पादन से पहले उस प्रोडक्ट को डिजाइन करनेके लिए कंप्यूटरका उपयोग किया जाता है.

एक आर्किटेक कंप्यूटर की मदद से बिल्डिंग्स का मेप तैयार करता है.और कम्यूटरकी मदद से टेस्टिंग भी करता है की ये बिल्डिंग भूकंप में टिक सकती है की नहीं.

Book Publishing:DTP(Desk Top Publishing) से कंप्यूटर का महत्तम उपयोग:Book publishing के लिए किया जाता है.

Banks:बेंकिंग क्षेत्र में कंप्यूटर का बहोत ज्यादा उपयोग किया जाता है.जैसे की नेट बेंकिंग ,atm में भी एक प्रकार के कंप्यूटर का ही उपयोग किया जाता है.

Accounting:किसी भी कंपनी का अकाउंट मेनेज करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है.Tally इसका उदाहरण है.

Educations:स्कूल या कोलेज में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है.

Games :कंप्यूटर पर educational,entertainment,action,adventures गेम्स खेल सकते है.या फिर गेम्स को बनाने के लिए भी कम्प्यूटर्स का उपयोग किया जाता है.

दोस्तों आप समाज चुके होंगे की,आजके समय में कम्प्यूटर्स का कितना बड़ा योगदान और जरुरत है.इसके अलावा भी बहोत सारे कामो में कंप्यूटर का उपयोग होता है.

FAQ

कंप्यूटर क्या हैं?

कंप्यूटरर एक बहोत ही तेजी से कार्य करने वाला इलेक्ट्रोनिक यन्त्र है.जिसमे बहोत सारी जानकारी को सेव किया जा सकता है.सेव की हुयी जानकारी को फिरसे लाया जा सकता है.और उस जानकारी या डेटा पे अगर कोई प्रोसेस करनी हो तो,वो बहोत ही चोक्साई से और तेजी से की जा सकती है.

कंप्यूटर के प्रकार कौनसे है?

कंप्यूटर के मुख्य दो प्रकार है(1)एनालोग कंप्यूटर और (2) डिजिटल कंप्यूटर

कंप्यूटर की विशेषताओं को समझाइए

कंप्यूटर की विशेषताए गोपनीयता ,स्फूर्ति ,विविधता,त्रुटि रहित कार्य,गति,स्थायी भंडारण क्षमता इत्यादि है.

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था?

Mechanical Computer का आविष्कार सन 1822 में चार्ल्स बैबेज नाम के व्यक्ति ने किया था. और Electronic Computer का आविष्कार जॉन विंसेंट अटानासॉफ़ नाम के व्यक्ति ने किया था.

आपने क्या सिखा??

तो दोस्तों अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होगे की कंप्यूटर क्या है.और कंप्यूटर के फायदे और नुकसान क्या है,तो दोस्तों यह आर्टिकल What Is Computer In Hindi(कंप्यूटर क्या है) कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये और हा,इस लेखके सबंधित कोई सवाल या सुजाव हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे.

धन्यवाद.

अन्य लेख भी पढ़े:

 

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment