क्या आपको पता है Digiboxx क्या है और कैसे इस्तेमाल करे..?? इस लेख में आपको डिजिबॉक्स क्या है इस विषय पर जानकारी मिलेंगी.अगर आप जानना चाहते है की भारत सरकार आपको डिजिबॉक्स के जरिये Free Cloud Storage देता है.अगर आपका जवाब हां है तो फिर हमारा यह लेख What is Digiboxx in hindi आपको पढ़ना होगा.
भारत सरकार के Niti Ayog ने Digiboxx indian cloud storage service लांच की है.जिसमे हर यूजर को 20GB का फ्री स्टोरेज मिलेगा.ये 20 GB का स्टोरेज बिलकुल freeमें मिलेगा.दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Digiboxx क्या है और कैसे यूज करते है.और साथही में ये भी जानेंगे की Digiboxx पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट फाइल्स कैसे अपलोड करते हैं?
दोस्तों अगर बात की जाए गूगल ड्राइव की तो गूगल ड्राइव में सिर्फ 16GB तक का डाटा का स्पेस हमें फ्री में मिलता है लेकिन गूगल ड्राइव की तुलना में डिजिबॉक्स में आपको 20gb तक का डाटा का स्पेस हमें फ्री में मिलता है। इसलिए आप अपने डाक्यूमेंट्स फोटो वीडियो इत्यादि को डिजिबॉक्स में अपलोड कर सकते हो और जब चाहे उसे इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर बात की जाए डिजिबॉक्स की तो आप डिजिबॉक्स को इसलिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह भारत सरकार ने लॉन्च किया है और सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सेफ प्लेटफार्म है।
डिजिबॉक्स एक फ्री सर्विस है जिसमें आप 20 जीबी तक का डाटा सेव कर सकते हैं और 2GB तक की कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आपको यह स्पेस कम लग रहा है और आपको ज्यादा पेश की जरूरत है तो फिर आप डिजिबॉक्स का प्रीमियम प्लान भी खरीद सकते हो।
पर मेरा मानना यह है कि आप सिर्फ सामान्य इस्तेमाल के लिए डिजिबॉक्स का फ्री प्लान ले सकते हैं जिसमें आपको 20 जीबी तक का डाटा का स्पेस फ्री में मिलेगा।
काफी लोगों के मन में यह सवाल था डिजिबॉक्स क्या है कैसे यूज़ करें, डिजिबॉक्स में फाइल अपलोड कैसे करें, डिजिबॉक्स में डॉक्युमेंट्स अपलोड कैसे करें, डिजिबॉक्स को डाउनलोड कैसे करें ,डिजिबॉक्स से फाइल डिलीट कैसे करें, डिजिबॉक्स का प्रीमियम प्लान कैसे लें इत्यादि सवाल था यह सारे सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िएगा।
Digiboxx क्या है(What is Digiboxx in hindi)
निति आयोग की तरफ से डिजिबॉक्स लांच हुआ.उसके बाद,बहोत लोगो का ये सवाल था की आखिर ये Digiboxx kya hota hai (What Is Digiboxx In Hindi).दोस्तों हम आपको बता दे की डिजिबॉक्स एक Google drive ली तरह ही है.और Dropbox की तरह(Similarly) भी एक free Cloud Storage है.जिसमे आप अपने Documents जैसे की Pictures,videos,files thus etc फ्री में अपलोड(documents upload) कर सकते है.और जब चाहे उसे Download भी कर सकते है.तो दोस्तों अब आप थोड़ा बहोत तो समज गए होगे की डीजीबोक्स क्या होता है.
Digiboxx कैसे Download करे(Digiboxx App Download)
दोस्तों डिजिबॉक्स सर्विस को आप कम्यूटर में और Mobile में भी यूज कर सकते हो.
Computer में आप Digiboxx की Official Website पर जाकर यूज कर सकते है.
और Mobile में Digiboxx App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे.
Digiboxx का Account कैसे बनाए
हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की Digiboxx का अकाउंट कैसे बनाते है और युज कैसे करते है.
Step:1
सबसे पहले आपको Digiboxx की Official Website पर जाना होगा.वेब साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे.
ये वेबसाईट आप कंप्यूटर और मोबाइल किसी में भी ओपन कर सकते है.
वेब साईट खुलने के बाद Pricing पर क्लिक करे.
Step:2
यहाँ आपको Digiboxx के Plans(Pricing) दिखेंगे जो इस तरह है.
- 1.for Free User : ये प्लान हर यूजर को फ्री में मिलेगा जिसमे 20 GB की free Storage मिलेगी.
- individuals/Freelancers Plan : ये प्लान Paid है जिसमे उजर को 30 रुपये हर महीने के देने होंगे. जिसमे यूजर को 2 TB का स्टोरेज मिलेगा.
- SMBs Plans : इस प्लान का कीमत 999 रुपये हर महीने के होंगे.इस प्लान को 500 यूजर इस्तेमाल कर सकते है.कंपनी ओ के लिए ये प्लान बनाया गया है.और इस प्लान में 25 TB का स्टोरेज मिलता है.
- For Enterprises-Customized Solution Plan : इस प्लान में उजर को Unlimited Storage मिलेगा.और 500 से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर सकते है.
तो दोस्तों अब आप जान चुके है की Digiboxx Plans कौनसे है.अब हम आपको बताते है की डिजिबॉक्स का free plan कैसे यूज करे.
अन्य लेख पढ़े:
Digiboxx का अकाउंट कैसे बनाए ?
First Step:
दोस्तों Digiboxx का अकाउंट बनाने के लिए,आपको डिजिबॉक्स का Free प्लान में Join Now पर क्लिक करे.
Second Step:
1.यहाँ पे अपना कोई भी नाम डाले Ex. i love hindi
2.अब आपको CREATE DIGISPACE पर क्लिक करना है.
Third Step
अब यहाँ पर आपको अपना Name,email id,mobile number,address,city,country,state,zipcode डालना है.
इसके बाद आपके mobile पर आये हुए OTP(One time password) को डाल कर के अपना नया अकाउंट बना लेना है.
अकाउंट बन जाने के बाद इस तरह का मेसेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Digiboxx को कैसे इस्तेमाल करे ?
अब Login पर क्लिक करे.
यहाँ आपको सबसे पहले Forgot password पर क्लिक करके अपना password बना लेना है.पासवर्ड बनाने के बाद फिर से login पर क्लिक करे.और अपना dijispace नाम, अपना email id और password डालके लॉग इन कर लेना है.
डिजिबॉक्स में फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करे.(Photo,Video,documents upload digiboxx)
एक बार लोगइन होने के बाद आप अपना 20 GB FREE STORAGE यूज कर पायेंगे.और अपने photos,videos,document को upload और Download कर सकेंगे.
Digiboxx के फायदे और नुक्सान
Digiboxx के फायदे(Advantages of Digiboxx)
- आप 20 GB का free स्टोरेज यूज कर सकते है.
- डिजिबॉक्स एक indian government service है.
- इस सर्विस का डाटा इंडिया के सर्वर पर रहेगा.
- आप मोबाइल एप से भी इस सर्विस को यूज कर सकते है
Digiboxx के नुकसान (disadvantages of Digiboxx)
- free में आप केवल 20 gb तक का स्टोरेज ही यूज कर सकते हो.
- अगर ज्यादा यूज करना पडा तो आपको स्टोरेज के प्लान्स रुपये देकर खरीदना पडेगा.
डिजिबॉक्स क्या है ?
डिजिबॉक्स एक ऑनलाइन स्टोरेज है जिसमें आप अपने फोटोज,वीडियो, और कई सारे डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव कर सकते हो।
डिजिबॉक्स मैं कितने जीबी का स्टोरेज फ्री में मिलता है?
डिजिबॉक्स मैं 20 जीबी का स्टोरेज फ्री में मिलता है।
डिजिबॉक्स का सर्विस चार्ज क्या है?
डिजिबॉक्स सर्विस बिल्कुल निशुल्क है।
डिजिबॉक्स को किसने लांच किया ?
डिजिबॉक्स को भारत सरकार की नीति आयोग ने लांच किया था।
आपने क्या सिखा (In Conclusion)
इस लेखमें अब आप जान ही गए होंगे की Digiboxx क्या है (What Is Digiboxx In Hindi).हालांकि अभी भी इस वेबसाइट् पर काफी सारे बग है.जैसे की यूजर्स को otp और password बनाने में काफी सारी प्रोब्लम आ रही है.लेकिन हमें विश्वास है की टेकनिकल टीम इस समस्या का समाधान जल्द ही करेगा.
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा ये इंफर्मेशन लेख Digiboxx App kya hai.अगर आपको लगता है की इस लेख(Digiboxx ko kaise use kare) में कुछ सुधार करने की जरुरत है.तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है.
हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है की Digiboxx me photo,video kaise upload kre.इसके बारेमें हमारे पाठको को कुछ यूनिक जानकारी दी जाए.और पाठक को एक ही ब्लॉग पोस्ट में जो वो चाहता हो.उस विषय के सम्बंधित सारी जानकारी पढ़ने को मिले.इस से होगा ये की पाठक को कोई दुसरे ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने की जरुरत ही नहीं रहेगी.जिससे पाठक का समय बचेगा.
यदि आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल Digiboxx kya hai पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है.तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook,whatsapp और Twitter पर शेर जरुर करियेगा.
धन्यवाद.
अन्य लेख पढ़े: