Dr Lal PathLabs Franchise Hindi कैसे ले ?

5/5 - (1 vote)

Dr Lal PathLabs Franchise Hindi: हेल्लो दोस्तों क्या आप health care business करना चाहते है क्या आपको भी dr lal pathlabs franchise के बारे में जानना है तो हम आपके लिए dr lal pathlabs फ्रेंचाइजी के बारे में विस्तारसे सारी जानकारी बताने वाले है.

dr lal pathlabs franchise से जुडी सभी जानकारी के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.दोस्तों आपको बता दे की भारत में health care इंडस्ट्री का स्कोप बहोत बड़ा है.और आने वाले समय में यह दोगुनी गति से विकास होगा.

भारत में करोडो की जनसंख्या है इसलिए काफी सारे टेस्ट की मांग होने वाली है.इस लिए आप lal path lab franchise ले सकते है.और dr lal path lab collection center franchise hindiनाकर अच्छा खासा मुनाफ़ा बना सकते है.

तो चलिए दोस्तों जान लेते है की Dr Lal Pathlabs Franchise Hindi डीलर कैसे बने.

अनुक्रम दिखाएं

डायग्नोस्टिक्स सेंटर(Diagnostic Centre Franchise) क्या है

दोस्तों सबसे पहले जानना जरुरी यह है की आखिर यह What is Diagnostics Center- Diagnostics Center Franchise क्या होता है और यह डायग्नोस्टिक्स सेंटर किस प्रकार से काम करता है.

दोस्तों पुराने जमाने में हम वैध के जरिये डायरेक्ट किसी भी बिमारी का इलाज करवाया करते थे लेकिन यह सब बाते पुरानी हो गयी है.आजके लेटेस्ट जमाने में अगर हमें कोई बिमारी है और हम किसी भी अस्पताल में जाते है तो वहा डॉक्टर कुछ मेडिकल टेस्ट कराने के लिए हमें Diagnostic Centre में भेजते है.

Diagnostic Centre पर हमारा ब्लड या किसी और चीज का सेम्पल लिया जाता है और लेबोरेटरी में भेजा जाता है.बाद में टेस्ट का रिपोर्ट बनाया जाता है, जिसमे हमें कौनसी बिमारी है इसका पता लग जाता है.इसी को डायग्नोस्टिक्स सेंटर(Diagnostic Centre Franchise) कहा जाता है.

शोर्ट में कहे तो मेडिकल टेस्ट से जुड़े सभी काम डायग्नोस्टिक्स सेंटर Diagnostic Centre Franchise hindi में किये जाते है.

Dr Lal PathLabs Franchise Hindi क्या है

अगर आप के मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर यह डॉ. लाल पैथलैब्स (dr lalpathlabs franchise) क्या है तो हम आपको बता दे की इस lalpathlabs franchise में भी इंसान की बिमारी से जुड़े सभी मेडिकल टेस्ट किये जाते है.जिससे से उस टेस्ट कराने वाले इंसान को कौनसी बिमारी है वो मेडिकल टेस्ट के जरिये पता लगाया जा सकता है.

दोस्तों इन शोर्ट में कहे तो lal pathlabs franchise में सबसे पहले Dr. Lal Path Lab Collection Center में जो भी पेशंट का ब्लड का सेम्प्ल लिया जाता है और उस सेम्पल का मेडिकल जांच करके medical report तैयार किया जाता है.डॉक्टर रिपोर्ट पढ़कर बिमारी का पता लगाता है.और दवाईया दी जाती है.

Dr Lalpathlabs Franchise Business Model क्या है

dr lalpathlabs limited एक प्राइवेट हेल्थकेर सेक्टर की कंपनी है.जिसकी शरुआत साल 1949 में डॉक्टर एस.के.लाल ने की थी.और इस कंपनी की सबसे पहली ब्रांच दिल्ली में स्थापित हुयी थी.

दोस्तों इस का मतलब यह हुआ की यह कंपनी को मेडिकल टेस्ट करने का लगभग 64 साल से अनुभव है.उस समय में कंपनी के founder डॉ एस.के.लाल का मेडिकल क्षेत्र में विजन इतना जोरदार था की आज यह कंपनी मेडिकल डायग्नोस्टिक्स क्षेत्र में बहोत बड़ा नाम है और साथ ही साथ अच्छा खासा मोटा मुनाफ़ा कमा रही है.

मेडिकल डायग्नोस्टिक्स क्षेत्र में इस dr lal path franchise कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है.देखा जाए तो पुरे भारत में इस कंपनीके 850 से भी ज्यादा शहरों में 2600 से भी ज्यादा lal pathlabs franchise है.जो 24*7 अपने बिजनेस में कार्यरत है.

दोस्तों dr lal path franchise का कोरोना काल में करोडो का बिजनेस हुआ था.और भविष्य में भी इस कंपनी का बिजनेस आसमान को छूने वाला है.आप भी इस मौके का फ़ायदा उठाके franchise dr lalpath labs की फ्रेंचैजी ले कर मेडिकल क्षेत्र में अपना बिजनेस कर सकते है.Dr Lal Path Lab Franchise Hindi.

Lal Path Lab Franchise लेने के फायदे (Benefits of Lal Path Lab Diagnostics Center)

अगर आप भी Lal Path Lab Franchise लेना चाहते है तो आपको लेने के फायदे कौनसे है.

Benefits of Lal Path Lab Diagnostics Franchise को जरुर जानना चाहिए.

  • कम निवेश करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा इस franchise of dr lalpathlabs को लेकर मिल सकता है.यानी मोटा पैसा कमा सकते हो.
  • इस कंपनी का पुरे भारत वर्ष में नेटवर्क सबसे ज्यादा है और लगभग हर छोटे बड़े शहरो में Lal Path Lab Diagnostics Center मांग है इस लिए आप अपनी फ्रेंचाएजी खोल कर पैसा कमा सकते है.
  • सबसे ज्यादा कस्टमर मिल सकते है.
  • मेडिकल हेल्थ इंडस्ट्री में डॉ. लाल पैथलैब्स का सबसे बड़ा नाम और ब्रांड है.
  • franchise of dr lalpathlabs लेने के बाद शुरूआती स्टेज में कंपनी आपको ट्रेनिंग से ले कर पूरा मेनेजमेंट में पूरा सहयोग देती है.जिससे आपका बिजनेस स्मूथली चल पड़े.
  • अगर आप चाहे तो dr lal pathlabs franchise report online भी डाउनलोड कर सकते है. और प्रिंट निकाल सकते है.जो की आज के समय में बहोत बढिया सुविधा मानी जाती है.
  • dr lal pathlabs franchise report online लेने के लिए आपको कंपनी के पोर्टल में dr lal pathlabs reports login करना होगा.
  • अगर आप इस कमानी की ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो dr lal pathlabs near me सर्च करके और भी जानकारी नेट से जान सकते है.
  • Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise में दुसरे Diagnostics Center के मुकाबले मेडिकल रिपोर्ट में बिमारिओ की जानकारी सबसे सही और सटीक होता है.

डॉ. लाल पैथलैब्स फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे क्या है(Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise Requirement)

Dr Lal Path Lab Franchise Hindi: दोस्तों अगर आपको Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise लेनी है तो सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की फ्रेंचेजी लेने के लिए कौन कौन सी चीजो की जरुरत पड़ेगी.तो चलिए दोस्तों हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है की डॉ. लाल पैथलैब्स फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे कौनसी है.

जगह की जरुरत(Space requirement)सभी मेडिकल किट को रखने के लिए एक बड़ा गोडाउन की जरुरत पड़ेगी.
कामदारो की जरुरत(Worker requirement)Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise में सेम्पल कलेक्शन के लिए 3 से 4 कामदार हेल्पर की जरुरत रहेगी.
पैसो की जरुरत(Investment requirement )पैसो के बिना बिजनेस नहीं किया जा सकता इसलिए डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी के लिए अच्छे खासे पैसो की जरुरत पड़ेगी.
डोक्युमेन्ट्स की जरुरत(Documentation required)dr lalpathlabs franchise लेने के लिए कुछ डोक्युमेन्ट्स की जरुरत पड़ेगी जिसकी जानकारी और लिस्ट आपको इस आर्टिकल में आगे मिलेगी.

Eligibility Requirement for Lal Path Lab Franchise(डॉ. लाल पैथलैब्स फ्रैंचाइज़ी योग्यता)

दोस्तों Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise लेने के लिए कंपनी की कुछ नियम और शर्ते है जिसको आपको मानना चाहिए.

  • सबसे पहले आपको ग्राउंड फ्लौर पे अपनी या किराए की जगह होनी चाहिए.जगह 200 से 300 स्क्वेर फिट होनी चाहिए.
  • अगर आप हेल्थकेर,डॉक्टर या फार्मा से जुड़े हुए है तो इस Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise के लिए आप आवेदन कर सकते है.
  • आपको मेडिकल इंडस्ट्री से जुडी सभी जानकारी होनी चाहिए.

आप इन सभी कंपनी की रिक्वायार्न्मेंट को पूरी करते है तो आपको dr lalpathlabs franchise मिल सकती है.

Dr Lal Pathlabs Franchise Franchise Cost (डॉ. लाल पैथलैब्स लागत)

यदि आपके मन में भी यह सवाल है की  How can I get franchise of Dr Lal PathLabs? तो हम आपको यह प्राथमिक जानकारी देंगे की आखिर dr lal pathlabs franchise cost कितना लगेगा.हालांकि कंपनी ने अभी तक खुलके franchise cost नहीं बताया लेकिन फिर भी हम आपको अंदाज से बता रहे है की अंदाजित कितना कोस्ट लग सकता है.

Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise खोलने के लिए लगभग 5 से लेकर 6 लाख का कोस्ट लग सकता है. जिसमे कंपनी की सिक्युरिटी फ़ीस भी शामिल है.

अगर आपके पास इतने सारे पैसे नहीं है तो हम आपको यह भी बताएँगे की Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise के लिए Loan कैसे ले.

Business के लिए लोन कैसे ले (Business Loan)

अगर आप बिजनेस करना चाहते है और आपके पास पैसा नहीं है तो इस समस्या का समाधान के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोन की एक स्कीम लाये है जिसका नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना.इस लोन को आप भारत की किसी भी बेंक से ले सकते है.

दोस्तों बता दे की प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में सभी लोनो के मुकाबले सबसे कम ब्याजदर वसूला जाता है.जो की यह नए बिजनेस के लिए बहोत बड़ी सुविधा प्रदान करता है.

यदि आप भी बिजनेस के लिए कोई लोन लेना चाहते है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले कर अपना बिजनेस की शुरुआत कर सकते है.

Documents Requirement for Dr Lal Pathlabs Franchise

यदि आप dr lalpathlabs franchise लेना चाहते है तो कंपनी आपसे कुछ डोक्युमेन्ट्स को मांगेगी.जिसको जमा करने के बाद आपको डॉ. लाल पैथलैब्स फ्रैंचाइज़ी मिल ने में आसानी होंगी.

  • आपकी जमीन के प्रोपर्टी के सभी कागजात ,title और address की जानकारी कंपनी को देनी पड़ेगी.
  • अगर जगह किराए पर है तो lease agreement के डॉक्यूमेंट कंपनी को देने पड़ेगे.
  • gst नंबर ,tin नंबर और noc कंपनी को देनी पड़ेगी.

Documents

Documents Name

पहचान का प्रमाण

आधारकार्ड,वोटरकार्ड

पते का प्रमाण

वोटर कार्ड,आधारकार्ड,टेलीफोन या बिजली का बिल

pan card

dr lalpathlabs franchise लेने के लिए या फिर कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए pancard की जरुरत पड़ती है।अगर आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके नया पैनकार्ड बना सकते है।

Bank account statement

6 या 12 महीने का बेंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत पड़ेगी।

GST Number

जीएसटी नंबर लेने के लिए आप सरकार की gst website पर जाकर अपने बिजनेस के लिए gst number ले सकते है।

property के दस्तावेज

यदि जमीन आपकी है तो प्रोपर्टी के दस्तावेज और अगर जमीन रेंट पे ली हुयी है तो रेंट अग्रीमेंट के दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी

एनओसी

नो ऑब्जेक्ट सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ेगी।

इसके अलावा आवेदक का इमेल आईडी,मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।

जगह की जरुरत(Area Requirment)

कोई भी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सबसे पहले जगह की जरुरत पड़ती है.हम आपको बता रहे है की कितनी जगह की जरुरत पड़ेगी. dr lalpathlabs franchise जगह की जरुरत इस लिए पड़ेगी क्यों की लेब टेस्ट करने के लिए जरुरी सामान को रखना होगा.और टेस्ट की सारी मशीने रखने के लिए जगह की जरुरत पड़ेगी.

Area Required: 500 700 स्क्वेयर फिट

दोस्तों हम आपसे यह राय देंगे की नया बिजनेस करते समय नयी जमीन ना ख़रीदे.शुरूआती दौर में जगह किराए पर ले.बिजनेस सेट हो जाने के बाद जब अच्छा खासा प्रॉफिट (dr lal pathlabs franchise profit)  मिलना शुरू हो जाए तब अपनी खुद की जगह खरीदनी चाहिए.Dr Lal Path Lab Franchise Hindi

Dr Lal Pathlabs Diagnostics Franchise Profit Margin(कमाई)

दोस्तों देखा जाए तो आजके समय में होस्पितालो में देखे तो काफी लोगो की लाइने लगी होती है.इसलिए diagnostics center के लेब टेस्ट की मांग भी बहोत ज्यादा है.इसलिए जो आप diagnostics franchise लेते है तो आपको बहोत ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा.

dr lal pathlabs franchise profit में कितना ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है इस के बारे में जान लेते है.

Dr Lal Pathlabs Diagnostics Franchise Profit Margin(कमाई) : की बात की जाए तो इस बिजनेस में निवेश का एक साल में आपको 40 से लेकर 50% का मुनाफ़ा मिल सकता है.

आप यु समाज सकते है की अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करते है तो अआप्को सिर्फ 1 साल में ही 40 हजार से 50 हजार का मुनाफ़ा मिल सकता है.हमारी माने तो इस से ज्यादा का भी मुनाफ़ा मिल सकता है.

अगर कंपनी की बात माने तो डॉ. लाल पैथलैब्स dr lalpathlabs franchise में किया हुआ सारा निवेश मात्र 1 या 2 साल में ही पूरा वसूल यानी रिकवर हो सकता है. तो दोस्तों है ना बहोत बढिया बिजनेस Dr Lal Path Lab Franchise Hindi.

Dr Lalpathlabs Franchise के लिए Online Apply कैसे करे

सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके डॉ. लाल पैथलैब्स की ऑफिशियल वेबसाईट को खोलना होगा.

अब आपके सामने Partner Lead Page दिखाई देगा जो की एक ओनलाईन फॉर्म है.जिसको आपको भरना होगा.

Dr Lal Path Lab Franchise Hindi

1.सबसे पहले अपना first name और last name डाले.

2.अपना address और एरिया का postal pincode डाले.

3.अब आप जिस state में हो उस राज्य का नाम सिलेक्ट करे.जैसे की आप गुजरात से है तो gujarat सेलेक्ट करे.

4.आप जो city में रहते है वो शहर को चुने.

5.अब यहाँ पर आप को अपनी ownership सिलेक्ट करनी है जैसे की आप Individual है या partnership/firm या HUF [Hindu Undivided Family] (India) है.

6. अभी का आपका बिजनेस प्रोफेशन क्या है वह सिलेक्ट पर है जैसे कि डॉक्टर बिजनेसमैन टेक्नीशियन या आपका कोई और प्रोफेशन है तो other सिलेक्ट करें।

7.आपका LPL मतलब डॉ. लाल पैथलैब्स के साथ क्या एसोसिएशन है वह सिलेक्ट करें जैसे कि बिजनेस पार्टनरशिप करनी है या फिर सप्लाई करनी है वह सिलेक्ट करें।

दोस्तों यहां पर कुछ सवाल पूछे गए हैं जिसको आपको Yes और No मैं टीक करना है करना है।

8.क्या आपके पास अपनी जगह है

9.आपका कोई रिश्तेदार डॉ लाल पैथलैब्स में काम कर रहा है?

10.क्या आपके परिवार के सदस्य/रिश्तेदार के पास डॉ लाल पैथलैब्स का कोई अन्य केंद्र है?

11.क्या आपके परिवार के सदस्य/रिश्तेदार के पास सीधी प्रतिस्पर्धा का कोई अन्य केंद्र है?

12.अपना ईमेल आईडी डालें

13.अपना मोबाइल नंबर डाले

14.Send OTP पर क्लिक करें

15.अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा जिसको आपको यहां पर डालना है।

16.अब फाइनली Submit बटन पर क्लिक करें

अब आपका आवेदन ऑनलाइन डॉ लाल पैथ लैब्स कंपनी के पास चला जाएगा कंपनी के कर्मचारी आपके आवेदन को देखेंगे और उचित लगने पर कंपनी द्वारा खुद आपसे संपर्क किया जाएगा

तो दोस्तों इस तरह आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डॉ लाल पैथलैब्स ऑफलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कैसे करें

दोस्तों डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आप ऑफलाइन भी फॉर्म भरकर कंपनी को भेज सकते हैं तो ऊपर दिए गए सभी जानकारियों को भरकर एक कागज में लिख कर आपको इस पते पर सेंड कर देना है एड्रेस नीचे लिखा हुआ है।

मुख्य व्यवसायिक कार्यालय

डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड 12वीं मंजिल, टावर बी, एसएएस टावर,

मेडिसिटी, सेक्टर-38, गुड़गांव-122001, हरियाणा

 फैक्स: +91 124 4234468

Dr Lalpathlabs Franchise customer care (लाल पथ लैब्स संपर्क कैसे करें)

दोस्तों डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप उनकी कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर ईमेल कर सकते हैं।

Email

[email protected]

Website

www.lalpathlabs.com

National Customer Care

011-4988-5050

लालपथलैब्स का मालिक कौन है

डॉ अरविंद लाल : अरविंद लाल एक भारत के पैथोलॉजिस्ट है.और मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर है.नइ दिल्ली में एक मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर डॉ लाल पैथलैब्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

डॉ अरविंद लाल की नेटवर्थ क्या है?

डॉ अरविंद लाल की नेटवर्थ 100 करोड़ से ज्यादा है।

डॉक्टर लाल पथ लैब्स में ऑनलाइन इनवॉइस कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले आपको डॉक्टर लाल पथ लैब्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा इसके बाद आप इनवॉइस डाउनलोड कर सकते हैं।

आपने क्या सिखा??

तो दोस्तों अब तो आप समज ही गए होंगे की डॉ. लाल पैथलैब्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले । हमारा यह आर्टिकल Dr Lal Path Lab Franchise Hindi  कैसा लगा कमेन्ट में लिखे।यह लेखNayara petrol pump में कोई सुधार करने की जरुरत हो तो हमें बताना ना भूले।

यह आर्टिकल Dr Lal Pathlabs Franchise फ्रैंचाइज़ी कैसे ले को फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य सोशियल साईट्स पर शेयर जरुर करे।

धन्यवाद।
अन्य आर्टिकल पढ़े:

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment