Essar Petrol Pump Dealership कैसे ले | Nayara Energy Petrol Pump Dealership

5/5 - (2 votes)

हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हो की 2023 में Essar Petrol Pump Dealership कैसे ले? तो फिर हम आपके लिए इस आर्टिकल में एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी वाला लेख ले कर आये है।इस लेख में आपको essar petrol pump dealership से जुडी सभी जानकारी मिल जायेंगी।

भारत बहोत बड़ी आबादी वाला देश है जिनका आंकड़ा 125 करोड़ से भी ज्यादा है।और आज के जमाने में हर घर में कोई ना कोई वेहिकल तो होता ही है।भारत देश आर्थिक और व्यावसायिक रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

अभी essar petrol pump का business काफी तेजी से ग्रो हो रहा है।क्यों की बहोत ज्यादा vehicles होने के कारण petrol और diesel की बिक्री बहोत ज्यादा हो रही है।

essar petrol pump dealership में मुनाफ़ा भी अच्छा खासा होने के कारण।बहोत सारे businessman आज essar petrol pump (nayara petrol pump) की essar dealership ले कर essar petrol bunk चला कर मोटा पैसा कमा रहे है।

अनुक्रम दिखाएं

Essar Petrol Pump क्या है? (Nayara Petrol pump)

essar petrol pump nayara petrol pumpदोस्तों Essar Oil भारत में सबसे बड़ी तेल की कंपनी है।जिसने अपने petrol और diesel को बेचने के बिजनेस को बढाने के लिए भारत में कई जगहों पर अपनी essar petrol pump dealership देकर essar petrol pump खोले हुए है।

आप चाहे तो essar petrol pump investment करके essar dealership ले कर essar petrol bunk खोल कर लाखो रुपये कमा सकते हो।हम आगे बता रहे है की essar petrol pump dealership 2023 में कैसे ले।इस लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना ना भूले क्योकि अधूरा ज्ञान कोई काम का नहीं होता दोस्तों समजे की नहीं??

नोट: अब essar oil का नाम बदलकर nayara energy कर दिया गया है।अब आप nayara petrol pump dealership भी कह सकते हो।

Essar Petrol Pump Dealership

दोस्तों Essar Oil भारत की रेप्युटेड कंपनी है।आज भी कई लोग अपने वेहिकल में केवल essar petrol pump का ही petrol या diesel डलवाते है।देखा जाए तो essar oil कंपनी के लाखो कस्टमर है।इस कस्टमर के बेज को ध्यान में रखते हुए एसार कंपनी अपने बिजनेस को पुरे भारत में बढ़ाना चाहती है।

आज के समय में भारत में essar dealership के तकरीबन 5000 से भी ज्यादा essar petrol pump(essar petrol bunk) कार्यरत है।कंपनी अभी भी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है।इसलिए आप चाहे तो आपके पास भी essar petrol pump investment का मौक़ा है।आप भी essar petrol pump dealership ले कर पैसा छाप सकते हो।

दोस्तों आपको बता दे अगर आप पेट्रोल पंप बनाना चाहते हो तो आपके लिए इस से अछा कोई मौक़ा नहीं हो सकता बिजनेस करने का।इस बिजनेस में कितना पैसा मिलता है और ओनलाईन आवेदन कैसे करे इस के बारे हम सभी जानकारी इस लेखमे आपको बताने वाले है।

Essar Petrol Pump Dealership 2023 में क्यों शुरू करना चाहिए

दोस्तों आप समज ही चुके होंगे की Essar Petrol Pump के बिजनेस में कमाई का कितना Potential है।क्युकी इस बिजनस का अंदाजा आप इसी बात पर लगा सकते हो की आज हर दुसरे बन्दे के पास अपना वेहिकल है।वो वेहिकल कोई भी हो सकता है।टू व्हीलर,थ्री व्हीलर या फिर फॉर व्हीलर।इन सभी वेहिकल में petrol या डीजल की जरुरत पड़ती ही है।

अगर आप खुद भी petrol pump पर जायेंगे तो आपको भी लाइन में लगकर petrol भरवाना पड़ता है।मतलब यह हुआ दोस्तों की वेहिकल के हिसाब से petrol pump की संख्या बहोत कम है।और कस्टमर बहोत बहोत ज्यादा है।इसलिए हम बार बार कह रहे है की आपको अगर इस बिजनेस में इंटरेस्ट है तो आपको भी Essar Petrol Pump Dealership 2023/2024 में जरुर लेना चाहिए।

लेकिन essar petrol pump dealership को पाना आप जितना समाज रहे है उतना आसान भी नहीं है।क्योकि इस essar dealership को लेने के लिए आपको essar petrol pump investment और कई तरह के petrol pump licence की जरुरत पड़ेगी।और कई तरह की तकनीकी का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन दोस्तों टेंशन लेने की कोई बात नहीं है।हम आपको यहाँ वो सबकुछ बता रहे है।जिसकी हेल्प से आपको essar petrol pump dealership 2023 में लेने में काफी सारी मदद मिलेगी।

Essar Petrol Pump खोलने के लिए योग्यता

चलिए जान लेते है की essar petrol pump dealership requirements क्या है।

essar petrol pump dealership apply के लिए यह पात्रता आपको सिद्ध करनी होगी:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 55 साल के बिच होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत देश का नागरीक होना चाहिए।
  • आवेदक की पढाई कम से कम 10 पास होना चाहिए।लेकिन अगर आप किसी शहर में essar petrol pump(nayara petrol pump) शुरू करना चाहते हो तो कम से कम 12th पास हुआ होना चाहिए।

इसके अलावा भी कुछ नियम है जो आपको जानने चाहिए। essar petrol pump dealership के लिए आवेदक यदि SC Category का है तो फाइनेंस की कोई भी निति या शर्त नहीं लगेगी।और SC Category के आवेदकों के लिए Security Deposit भी दुसरे आवेदकों के मुकाबले सबसे कम देनी पड़ती है।

इसके साथ साथ अगर आवेदक महिला है तो essar dealership में 33% रिजर्वेशन का भी प्रावधान है।जिसका महिला आवेदक सीधा लाभ ले सकता है।

स्वतंत्रा सेनानी आवेदकों को भी विशेष छुट दी जा रही है।

दोस्तों इस तरह आप इन सभी योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए essar petrol pump के लिए Apply कर सकते हो।

essar petroleum dealership के लिए लोकेशन कैसे चुने

एस्सार पैट्रोलियम डीलरशिप के लिए लोकेशन का चुनाव बहोत ही महत्वपूर्ण है।

दोस्तों essar petrol pump का बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी है लोकेशन। लोकेशन ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर वेहीकल की आवाजाही ज्यादा हो और अगर यह लोकेशन कमर्शियल एरिया में है तो और भी अच्छा होगा क्योंकि ऐसी जगह पर essar petrol pump dealership अप्रूवल मिल जाता है।

यदि आवेदक ने पहले से ही आपने कोई जगह पेट्रोल पंप के लिए चुन रखी है तो फिर एस्सार ऑयल कंपनी ने भी लोकेशन के चुनाव के लिए अपनी टीम बना रखी है। जो पेट्रोल पंप लोकेशन का है जायजा लेती है और बाद में अप्रूवल देती है।

तो कुल मिलाकर यह की अगर आप Essar Petrol Pump शुरू करना चाहते हो तो उसके लिए जगह भी अच्छी होनी चाहिए जहां पर पेट्रोल डीजल की बिक्री धड़ल्ले से हो। अगर आप उचित लोकेशन चुनेंगे तो आपको भी Essar Petrol Pump Dealership मिल सकती है।

हमने यहां पर कुछ पॉइंट्स लिखे हुए हैं उन सभी पॉइंट्स के हिसाब से आपको अपनी लोकेशन चुननि चाहिए जो इस तरह है:

  1. एस्सार कंपनी की पेट्रोल पंप के ज्यादा कस्टमर होने के कारण पेट्रोल पंप पर जगह भी ज्यादा चाहिए।
  2. एस्सार पेट्रोल पंप के लिए कम से कम 800 स्क्वेयर फीट से 1200 स्क्वेयर फीट तक जमीन चाहिए।
  3. यह जमीन एकदम समतल होनी चाहिए जिस पर essar petrol bunk का निर्माण हो सकें।
  4. और यह जमीन रोड के साइड पर है तो सोने पर सुहागा होगा।
  5. nayara petrol pump की लोकेशन पर बिजली का होना अनिवार्य है क्योंकि पेट्रोल पंप के सभी साधन और इक्विपमेंट बिजली से ही चलते हैं अगर बिजली नहीं तो पेट्रोल पंप भी नहीं।

दोस्तों अगर आप एसआर पेट्रोल पंप के लिए लोकेशन चुनने में परेशानी हो रही है तू टेंशन लेने की कोई बात नहीं है essar oil कंपनी की टीम आपको अच्छी लोकेशन चुनने में मदद करेगी।

Essar Petrol Pump Franchise के लीये Documents कौन से चाहिए

दोस्तों एस्सार पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको बहुत सारे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जिसकी लिस्ट हमने आपके लिए बनाई है जो इस तरह है:

  • पेट्रोल पंप लोकेशन की जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • जमीन का नक्शा की जरूरत पड़ेगी।
  • essar petrol pump dealership लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा उसके लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी।
  • अगर आप की जमीन कृषि भूमि के अंतर्गत आती है तो सबसे पहले आपको इस जमीन को गैर कृषि भूमि करना पड़ेगा।
  • essar petrol pump के लिए जमीन साफ-सुथरी और सपाट होनी चाहिए जिस पर nayara petrol pump के साधन लगाया जाए।
  • अगर आपने पेट्रोल पंप के लिए जमीन लीज पर ले रखी है तो उस जमीन के मालिक का noc सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।
  • अगर यह लेंड हरीत पट्टी के अंडर आती है तो आपको nayara petrol pump  के लिए डीलरशिप मिलना काफी मुश्किल है।
  • अगर आप की जमीन किसी और के नाम से है या आपके परिवार अपने किसी के नाम से है तो उस व्यक्ति का noc और एफिडेविट की जरूरत पड़ेगी।
  • एस्सार पैट्रोल पंप डीलरशिप लेने के लिए आपको फर्म या फिर कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

Essar Petrol Pump Dealership 2023 Documents:

  • आवेदन फॉर्म और आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटोज
  • फीस के लिए डिमांड ड्राफ्ट
  • आवेदक का पहचान प्रमाण , पतेका प्रमाण, आय का प्रमाण इत्यादि कागजात
  • जमीन के 7/12 के उतारे
  • जमीन का नक्शा
  • सर्कल रेट सर्कुलर
  • जमीन का फोटो

एस्सार पैट्रोल पंप के लिए लाइसेंस(Licence)

दोस्तों पेट्रोल और डीजल का बिजनेस करने के लिए आपको Licence की जरूरत पड़ेगी और कई अनुमति होगी जरूरत पड़ेगी जिसकी लिस्ट हमने बनाए हैं जो इस प्रकार हैं:

  • सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन
  • विस्फोटक विभाग का CCOE मंजूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
  • जिला कलेक्टर की एनओसी और आपके शहर के पुलिस विभाग की एनओसी की जरूरत पड़ेगी।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से स्वीकृति लेनी पड़ेगी।
  • पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट की अनुमति चाहिए।
  • वजन और माप का मूल्यांकन का होना चाहिए।
  • अगर पेट्रोल पंप की जगह वन भूमि नहीं आती है तो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट कि noc की जरूरत पड़ेगी।
  • रिटेल लाइसेंस होना चाहिए।

अगर आप ऊपर लिखे लाइसेंस को लेने में असमर्थ है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है essar oil कंपनी की टीम आपको इस मामले में मदद करेगी।

एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप कमीशन कितना मिलता है

दोस्तों अगर आप essar petrol pump dealership लेने का मन बना चुके हैं तो आपकी मन में यह सवाल जरूर आता होगा की essar petrol pump dealership advertisement 2023 लेने के लिए कितना कमीशन मिलता होगा??

essar petrol pump dealership in rajasthan -दोस्तों देखा जाए तो पेट्रोल पंप का बिजनेस मुनाफे के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन मुनाफा पेट्रोल और डीजल की बिक्री के हिसाब से मिलता है। जैसे कि आप 1 दिन का कितने लीटर पेट्रोल डीजल बेचते हैं ।आपको मुनाफा भी उस उस हिसाब से होगा।

लेकिन हम आपके लिए यह जानकारी लेकर आए हैं की पेट्रोल और डीजल में कितना कमीशन मिलता है तो दोस्तों पेट्रोल और डीजल 1 लीटर बेचने में पेट्रोल पंप मालिक को 1.5 ₹ से लेकर 3 तक का कमीशन मिलता है। जितना लीटर ज्यादा पेट्रोल डीजल बेचेंगे उतना ज्यादा कमीशन प्राप्त कर पाएंगे।

Essar Petrol pump Dealership 2023 के लीये Investment

दोस्तों इन्वेस्टमेंट के बिना कोई भी बिजनेस कर पाना काफी मुश्किल है और essar petrol pump investment के बिजनेस में अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।

पेट्रोल पंप के लिए जमीन खरीदने का खर्च पेट्रोल पंप के लिए सभी साधनों और मशीनों का खर्च और कर्मचारियों का खर्च इत्यादि खर्च को मिलाकर एसआर पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए कम से कम एक करोड़ से दो करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट (nayara energy petrol pump dealership cost) करना पड़ेगा।

अन्य लेख पढ़े:

Essar Petrol Pump Dealership के लिए Online Apply कैसे करें

यदि आप Essar petrol pump dealership apply online  तरीके से apply करना चाहते हो तो इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाईड करेंगे।

सबसे पहले आपको Essar Petrol Pump Official Website जो अब nayara energy नाम से जानी जाती है।essar petrol pump dealership 2022

वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिटेल नेटवर्क में KNOW MORE पर क्लिक करना होगा।

essar petrol pump dealership apply onlineयहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा (2)आप चाहे तो आवेदन फॉर्म HINDI या ENGLISH में डाउनलोड कर कर भर सकते हैं और बाद में उसे पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं

या फिर पहला (1) ऑप्शन जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो तो हमें ऑनलाइन आवेदन करना है इसलिए हमें APPLY ONLINE पर क्लिक करेंगे।

essar petrol pump online applyअब आपके सामने ऑनलाइन एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी जैसे कि आवेदक का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आपका स्टेट और तहसील जिला इन सभी जानकारी को भरकर SUBMIT कर देना है।

फॉर्म सबमिट होने के बाद कुछ ही दिनों में nayara energy petrol pump (essar oil) के कर्मचारी आपको संपर्क करेंगे।

तो दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से essar petrol pump dealership apply के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कैसे करें

अगर आप एसआर पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने के लिए essar petrol pump apply आवेदन करने में असमर्थ है या फिर आप आवेदन नहीं करना चाहते तो फिर आप कंपनी का फॉर्म भर कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो कैसे करेंगे चलिए सीख लेते हैं

  • सबसे पहले आपको डाउनलोड लिखा है उस पर क्लिक कर कर essar petrol pump dealership 2023 के फॉर्म को DOWNLOAD कर लेना है।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसको प्रिंट कर लेना है
  • फॉर्म में जो जानकारी मांगी है वह सभी आपको भरनी होगी।
  • फॉर्मको पुरा भरने के बाद मांगे हुए डाक्यूमेंट्स की कॉपियां जोड़नी होगी और इसको एस्सार पैट्रोल पंप ऑफिस के निचे लिखे गए पते पर भेजना होगा।

नयारा एनर्जी लिमिटेड (पुर्वनाम एस्सार आयल लिमिटेड)

चौथी मंजिल टावर 2, इक्युनोक्स बिजनेस पार्क,ऑफ बांद्रा कुर्ला कोम्प्लेक्स,एलबीएस मार्ग, कुर्ला(प) मुंबई 400070, भारत

तो दोस्तों इस तरह आप फॉर्म को पोस्ट के माध्यम से भेज कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो।

Essar Oil Petrol Pump Dealership Verification Process

essar petrol pump dealership पाने के लिए फॉर्म भेजने से लेकर अनुमति मिलने तक कई सारी प्रोसेस होती है जिसको आपको जानना चाहिए।

Location Visit: आपने आवेदन फॉर्म में जमीन का जो जिक्र किया है उस जमीन का जायजा लेने एसर कंपनी के ऑफिशियल आएंगे और देखेंगे कि आप की जमीन पेट्रोल पंप बनाने के काबिल है या नहीं जमीन का अच्छी तरह निरीक्षण करने के बाद ही आगे की प्रोसेस की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस: आवेदन किस समय आवेदक की फीस देनी होती है जो बैंक में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देनी होती है । तो यह बता दे कि यह फीस नॉन रिफंडेबल है।

जिला मैजिस्ट्रेट से एनओसी: यह दस्तावेज जिला मैजिस्ट्रेट से मिलता है जिसमें भी अधिकृत विभागों की मंजूरी को दर्शाता है।

Mutual Agreement: कंपनी और आवेदक के बीच एक मीठी ऑल एग्रीमेंट होता है जिसमें कंपनी को किस तरह और कितना पेट्रोल और डीजल मिलेगा ,मुनाफा कितना मिलेगा ,उन सभी का एग्रीमेंट होता है।

नियुक्ति पत्र(Appointment letter): कंपनी सभी बातें चेक करने के बाद आवेदक को पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए नियुक्ति पत्र देती है यानी कि अप्वाइंटमेंट लेटर देती है जिसके बाद आवेदक essar petrol pump शुरू कर सकता है।

एस्सार कंपनी कौन से देश की है?

एस्सार कंपनी भारत देश की है.जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

एस्सार पेट्रोल पंप का मालिक कौन है?

एस्सार पेट्रोल पंप एस्सार ग्रुप के अंतर्गत आता है। जिनका मालिक का नाम रवि रुइया और शशि रुइया है।

एस्सार पेट्रोल पंप कैसे खोले?

एस्सार पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको सबसे पहले Essar Petrol Pump Dealership लेनी पड़ेगी डीलरशिप लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर आप फॉर्म भर कर essar oil कंपनी के पते पर फॉर्म भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

पेट्रोल पंप की डीलरशिप कैसे लें?

पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए आपको पेट्रोलियम कंपनी से डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा या फिर आप फॉर्म भर कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं इस तरह आप पेट्रोल पंप की डीलरशिप ले सकते हैं।

पेट्रोल पंप मालिक को कितना कमीशन मिलता है?

पेट्रोल पंप मालिक को 1 लीटर पेट्रोल या डीजल बेचने पर से ₹1.5 लेकर ₹3 तक का कमीशन मिलता है।

पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आता है।

पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पेट्रोल पंप के लिए आप पेट्रोलियम कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप की दूरी कितनी होनी चाहिए?

एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप की दूरी 5 किलोमीटर से लेकर 10 किलोमीटर तक होनी चाहिए।

पेट्रोल पंप की शिकायत कैसे करें?

पेट्रोल पंप की शिकायत आप पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स मैनेजर को कर सकते हैं या फिर जिला कलेक्टर से भी शिकायत कर सकते हो।

आपने क्या सिखा??

 तो दोस्तों अब तो आप समज ही गए होंगे की एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले । हमारा यह आर्टिकल essar petrol pump dealership Hindi कैसा लगा कमेन्ट में लिखे।यह लेख Nayara petrol pump में कोई सुधार करने की जरुरत हो तो हमें बताना ना भूले।

यह आर्टिकल essar petrol pump dealership फ्रैंचाइज़ी कैसे ले को फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य सोशियल साईट्स पर शेयर जरुर करे।

धन्यवाद।
अन्य आर्टिकल पढ़े:

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment