Paymanager

Paymanager

दोस्तों राजस्थान की सरकार ने इस paymanager portal को National Informatics Centre (nic) rajasthan के जरिये बनवाया है. और इस paymanager portal को rajasthan सरकार के वित्त मंत्रालय से मोनिटर किया जाता है.

pay manager के पोर्टल पर rajasthan सरकार के अलग अलग विभागों के कर्मचारियोकी सभी HR सबंधित जानकारिया जैसे की कर्मचारिओ की सैलरी,इनकम टेक्स की जानकारी,सैलरी की कटौतिया,पेंशन और अन्य विषय की जानकारिया इस पोर्टल पर देखि जा सकती है.

राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल पर आप सभी कर्मचारियो की सैलरी के अलावा भी और बहोत कुछ जान और डाउनलोड कर सकते है जैसे कर्मचारिओ के सबंधित भत्तों की जानकारी,इस पेमैनेजर पोर्टल राजस्थान पर आप भत्तों के लिए आवेदन भी कर सकते है.

दोस्तों अब आप बेसिक समज गए होंगे की आखिर यह राजस्थान paymanager portal क्या है – What is Paymanger in Hindi है.चलिए अब इसके बारे सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानते है.

पोर्टल का नामपे मैनेजर पोर्टल (Pay manager)
विभागराजस्थान सरकार वित्त विभाग
किसने शुरू किया थाराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी
पेमैनेजर पोर्टल का उद्देश्यराजस्थान राज्यके सरकारी कर्मचारियो की वेतन सैलरी(पे मैनेजर सैलरी स्लिप) सबंधित सारे ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाना मुख्य उदेश्य है.
साल2022
आधिकारिक वेबसाइटpaymanager.raj.nic.in