हेल्लो दोस्तो क्या आपको पता है एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे ले?? अगर नहीं पता तो आज हम आपके लिए hdfc home loan के विषय पर यह बेहतरीन माहिती वाला आर्टिकल लेके आये है जिसमे आपको जानने को मिलेगा की hdfc bank se home loan kaise le यह सब जानने के लिए आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना होगा.
आज के समय में हर किसी व्यक्ति को घर की जरुरत पड़ती है.हर व्यक्ति का यह सपना होता है की उसका एक अपना घर हो.और वो अपने परिवार के साथ अपने घर में रह सके.इसलिए उसके मन में सवाल रहता है की home loan kaise le hindi.
तो दोस्तों हमारा यह आर्टिकल उसी विषय के सम्बंधित है की एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे लेते है.दोस्तों हम आपको बता दे की hdfc bank आपको बहोत ही कम ब्याजदर पे hdfc home loan offer करती है.जिसके तहत आपको एचडीएफसी बैंक होम लोन मिल जाएगा.
अब आपके मन में यह सवाल होगा की hdfc bank se home loan kaise le तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं इस लेख में हम आगे यह भी बताएँगे की hdfc home loan online apply कैसे करते है.
अब हर कोई व्यक्ति बड़े आसानी से अपने घर के लिए hdfc home loan ले सकता है.
होम लोन क्या है (What is home loan in hindi)
अगर आप एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले यह जानना जरुरी हो जाता है की आखिर यह होम लोन क्या है.तो दोस्तों अगर कोई कोई व्यक्ति अपना घर बनाने के लिए या फिर नया घर खरदीने के लिए कोई भी बेंक से लोन लेता है तो इस लोन को home loan कहा जाता है.
आपको बता दे की अगर आपको भी होम लोन लेना लेना है तो एचडीएफसी बैंक होम लोन में बहोत सारे hdfc home loan festival offer चलते रहते है.जिसमे आप अच्छे ऑफर में होम लोन ले सकते है.
दोस्तों hdfc ltd के तहत hdfc bank home loan में 6.75% ब्याजदर प्रतिवर्ष के हिसाब से hdfc housing loan शुरू होती है.
तो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे की होम लोन क्या है (What is home loan in hindi).चलिए अब यह भी जान लेते है की hdfc home loan की विशेषताए और लाभ क्या क्या है.
एचडीएफसी होम लोन के लाभ और विशेषताएं(Benefits of HDFC Home Loan)
- महिला आवेदकों को एचडीएफसी बैंक होम लोन के ब्याजदर में 0.05% की राहत मिलाती है.
- आवेदक hdfc home loan को चुकाने की अवधि 10,20 या फिर 30 साल चुन सकता है.
- hdfc bank home loan की ब्याजदरे 6.75 % से शुरू होती है.
- भारतीय सेना कर्मचारियो के लिए एचडीएफसी बैंक होम लोन में army group insurance fund interest rate विशेष दिया जाता है.
- आवेदक की लोन की जरूरियात मुजब hdfc home loan कई प्रकार के उपलब्ध है जिसमे ग्राहक अपने जरूरियात के हिसाब से hdfc bank home loan ले सकता है.
दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे की hdfc housing loan के लाभ और विशेषताए क्या है.चलिए दोस्तों अब यह भी जान लेते है की hdfc home loan के प्रकार कौन कौन से है.
एचडीएफसी होम लोन की योजनाये(HDFC Home Loan Types)
दोस्तों हर ग्राहक की होम लोन की जरूरियात अलग अलग रहती है.इसलिए HDFC Bank अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहोत सारे hdfc home loan के प्रकार(types) लेके आया है.तो चलिए जान लेते है की एचडीएफसी बैंक होम लोन के प्रकार कोन कौन से है.
HDFC Home Loan
- यह लोन भारतीय निवासिओ के लिए है.जिन्हें या तो नया घर खरीदना हो या फिर घर बनाने के लिए प्लोट खरीदना हो.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपर्टी के किम्मत का 90% तक होमलोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | 6.75% से 8.00% तक का ब्याजदर |
होम लोन चुकाने की अवधि | 30 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3 हजार ₹ या होम लोन रकम का 0.50%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
HDFC Plot Loan
किसी भी ग्राहक को अपना घर बनाने के लिए प्लोट की जरुरत पड़ती है. आप hdfc plot purchase loan
लेकर आप अपना खुद का प्लोट खरीद सकते है या फिर hdfc बेंक HDFC Plot Loan offer के तहत आपको प्लोट आवंटन कर सकता है.यह लोन लेने से पहले आपको hdfc plot loan interest rate और वर्त्तमान में चल रहे साल hdfc plot loan interest rate 2023 का ब्याजदर जानना जरुरी है जो इस तरह है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपर्टी के मूल्य का 80% तक लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | 7.05% से 7.60% तक का ब्याजदर |
होम लोन चुकाने की अवधि | 15 साल तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3 हजार ₹ या होम लोन रकम का 0.50%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
HDFC Reech Loan
- एचडीएफसी बैंक होम लोन में HDFC Reech Loan उन भारतीय लोगो के लिए है जो महीने के कम से कम 10 हजार रुपये कमाते हो.
- HDFC Reech Loan का इस्तमाल नया घर या फिर प्लोट खरीदने के लिए कर सकते है.
- यह लोन का उपयोग आपके घर के रिनोवेशन के लिए भी किया जा सकता है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपर्टी के मूल्य का 80% तक लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | 8.75 % का वार्षिक ब्याजदर |
होम लोन चुकाने की अवधि | 30 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 2%+जीएसटी |
HDFC Home Improvement Loan
- अगर आपका पहले से ही खुद का घर है तो HDFC Home Improvement Loan लेकर आप अपने घर का renovation कर पायेंगे. एचडीएफसी बैंक होम लोन के तहत आपको कम ब्याजदरो में hdfc home renovation loan मिल जाएगा.
- इस लोन से जुडी अन्य जानकारी और hdfc home renovation loan interest rate की जानकारी निचे टेबल में दी गयी है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपर्टी के मूल्य का 90% या 100 % तक लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | 6.75% से 8.45% तक का ब्याजदर |
होम लोन चुकाने की अवधि | 15 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3 हजार ₹ या होम लोन रकम का 0.50%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
HDFC Rural Housing Loan
- यह HDFC Rural Housing Loan भारतीय ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो के लिए है.
- यह होम लोन के लिए ग्रामीण क्षेत्रो के किसान,या फिर कोई भी छोटा धंधा या व्यवसाय करने वाले लोग इस HDFC Rural Housing Loan ले सकते है.
- यह लोन वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति भी ले सकता है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपर्टी के मूल्य का 90% या 100 % तक लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | 6.95% से 8.75% तक का ब्याजदर |
होम लोन चुकाने की अवधि | 30 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | (3 हजार ₹- 4500 ₹ तक) या होम लोन रकम का 0.50%से 1.50% (जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
Hdfc Topup Loan
- यदि आपने पहले से ही एचडीएफसी बैंक होम लोन ले रखी है.और अगर आपको और धन राशि की जरुरत है तो फिर आप hdfc home loan के अंतर्गत आने वाला Hdfc Topup Loan ले सकते है.
- इस Hdfc Topup Loan का इस्तमाल ग्राहक अपने निजी खर्चो के लिए या फिर अपने व्यावसायिक खर्चोके लिए कर सकता है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपर्टी के मूल्य का 90% या 100 % तक लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | 8.30% का वार्षिक ब्याजदर |
होम लोन चुकाने की अवधि | 15 साल तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3 हजार ₹ या होम लोन रकम का 0.50%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
Hdfc Home Extension Loan
- यदि आप अपने घर को बड़ा करना चाहते है या फिर घर का आकार बदलना चाहते है तो आप Hdfc Home Extension Loan ले सकते है.
- यह लोन वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति भी ले सकता है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | घर के रिनोवेशन खर्च के 90% लोन मिल सकता है. |
होम लोन का ब्याजदर | 6.75% से लेकर 7.50% का वार्षिक ब्याजदर |
होम लोन चुकाने की अवधि | 20 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3 हजार ₹ या होम लोन रकम का 0.50%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
Hdfc Home Loan Balance Transfer
- यदि आपकी किसी बेंक में पहले से ही होम लोन चल रही है तो फिर अगर आप hdfc bank में Hdfc Home Loan Balance Transfer करा सकते है.
- जिससे यह फायदा होगा की आपका पहले जो होम लोन का ब्याज आता था.उससे कम ब्याज hdfc bank में देना होगा.
- 50 लाख रुपये तक की home loan इस सुविधा से Hdfc Home Loan Balance Transfer कर सकते है.
- hdfc home loan balance transfer interest rate और अन्य जानकारी निचे टेबल में लिखी गयी है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | 50 लाख रुपये तक |
होम लोन का ब्याजदर | 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू |
होम लोन चुकाने की अवधि | 30 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3 हजार ₹ या होम लोन रकम का 0.50%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
Pradhan mantri aavaas yojana hdfc home loan
- यह लोन सरकारी नियमो के अधीन दिया जाता है.
- Pradhan mantri aavaas yojana के लिए आप hdfc home loan अंतर्गत आवेदन कर सकते है.
- इस लोन लेने के लिए लाभार्थी(ग्राहक) का aadharcard होना चाहिए.
Hdfc Nri Home Loan
- hdfc nri home loan को Non-Resident Indians (NRI), Persons of Indian Origin(PIO) and Overseas Citizen of India (OCI) ग्राहक ले सकता है.
- hdfc nri home loan interest rate होम लोन के दस्तावेज चेक करने के बाद गिना जाता है.
होम लोन योग्यता(HDFC Home Loan Eligibility)
बेंक में आपका आवेदन आते ही hdfc बेंक का hdfc home loan department आपके आवेदन को चेक करते है की ग्राहक एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने के लिए योग्यता रखता है की नहीं.
दोस्तों टेंशन लेने की कोई बात नहीं है हमने आपके लिए HDFC Home Loan Eligibility की योग्यता का लिस्ट बनाया है.जिसकी मदद से आपको hdfc home loan मिल जाएगा.
मुख्य आवेदक के लिए योग्यता
- आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल के बिच होनी चाहिए.
- आवेदक भारत(indian सिटीजन) का नागरिक होना चाहिए.
स्व-नियोजित(Self Employed) प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए योग्यता
- कंपनी सचिव,इंजिनियर,सलाहकार,वकील.सीए,डॉक्टर hdfc home loan के लिए आवेदन कर सकते है.
स्व-नियोजित(Self Employed) नॉन-प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए योग्यता
- व्यापारी,ठेकेदार और कमीशन एजंट एचडीएफसी बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आप चाहे तो खुद hdfc bank की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर Hdfc Home Loan Eligibility Calculator का इस्तमाल करके योग्यता की जांच कर सकते है.
एचडीएफसी होम लोन आवश्यक दस्तावेज(Hdfc Home Loan Document)
- एचडीएफसी आवेदन फॉर्म सही से भरा हुआ होना चाहिए,
- कलर पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ
- kyc के लिए दस्तावेज में पहचान पत्र,निवास का प्रमाण होना चाहिए(आधार कार्ड,वोटर कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि)
नोकरी करने वाले आवेदकों के लिए आय प्रमाण
- पिछले 3 महीनो की सैलरी की स्लिप होनी चाहिए.
- सैलरी अकाउंट का 6 महीने का बेंक स्टेटमेंट होना चाहिए.
- अगर आप इनकम टेक्स भरते है तो इसका प्रूफ होना चाहिए.
स्व-रोजगार आवेदकों के लिए आय का प्रमाण
- पिछले 3 साल का CA-अटेस्टेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का रिपोर्ट दिखाना पडेगा.
- 3 साल का बेलेंसशिट होना चाहिए.
- पिछले 3 साल का अकाउंट स्टेटमेंट होना चाहिए.
आपकी संपत्ति के सम्बंधित दस्तावेज
- अगर नया घर है तो अलोटमेंट लेटर
- अग्रीमेंट के दस्तावेज होने चाहिए.
- कंस्ट्रक्शन कराना है तो प्लोट का मालिकाना दस्तावेज
- संपत्ति पर कोई अतिक्रमण है की नहीं उसका प्रमाणपत्र होना चाहिए.
- एचडीएफसी बैंक होम लोन के लिए फॉर्म के साथ कोई प्रेसेसिंग फी है तो भरनी होगी.
HDFC Home Loan Interest Rate
होम लोन का प्रकार | ब्याज दर |
HDFC Home Loan | 6.75% से 8.00% तक का ब्याजदर |
HDFC Plot Loan | 7.05% से 7.60% तक का ब्याजदर |
HDFC Reech Loan | 8.75 % का वार्षिक ब्याजदर |
HDFC Home Improvement Loan | 6.75% से 8.45% तक का ब्याजदर |
HDFC Rural Housing Loan | 6.95% से 8.75% तक का ब्याजदर |
Hdfc Topup Loan | 8.30% का वार्षिक ब्याजदर |
Hdfc Home Extension Loan | 6.75% से लेकर 7.50% का वार्षिक ब्याजदर |
Hdfc Home Loan Balance Transfer | 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू |
Pradhan mantri aavaas yojana | प्रोफाइल के अनुसार |
hdfc nri loan | प्रोफाइल के अनुसार |
एचडीएफसी होम लोन फ़ीस और शुल्क
सर्विस | फ़ीस और शुल्क |
प्रोसेसिंग फ़ीस | 3 हजार ₹ या होम लोन रकम का 0.50%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
लोन के ख़तम होने के बाद चेक केंसल कराने का शुल्क | 200 रुपया |
पुनर्भुगतान शुल्क | कोई शुल्क नहीं है |
लोन की अवधि को कम या ज्यादा करना | 500 रूपया |
लोन के दस्तावेजो की जेरोक्स कोपी | 500 रुपया |
Hdfc Home Loan Emi Calculator
लोन की रकम
| ब्याजदर | अलग अलग लोन अवधि के अनुसार EMI | ||
10 साल | 20 साल | 30 साल | ||
25 लाख | 8.00% | ₹ 30,332 | ₹ 20,911 | ₹ 18,344 |
50 लाख | 8.50% | ₹ 61,993 | ₹ 43,391 | ₹ 38,446 |
75 लाख | 8.75% | ₹ 93,995 | ₹ 66,278 | ₹ 59,003 |
1 करोड़ | 9.00 % | ₹ 1,26,676 | ₹ 89,973 | ₹ 80,462 |
या फिर आप हमारे emi कैलकुलेटर से भी गिन सकते है.
एचडीएफसी होम लोन आवेदन कैसे करे(Hdfc Home Loan Apply)
ग्राहक एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने के लिए ओनलाईन या फिर बेंक में जाकर ओफलाइन आवेदन कर सकता है.चलिए कैसे करते है जान लेते है.
ओनलाईन आवेदन कैसे करे (Hdfc Home Loan Online Application)
- सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके hdfc bank की Official Website पर जाना होगा.
- वेबसाइट में Borrowमेनू में home Loan पर क्लिक करे.
- Apply Online पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा.फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद submit पर क्लिक करते ही आपका आवेदन ओनलाईन हो जाएगा.
- अब बेंक के hdfc bank loan department के कर्मचारी kyc के लिए आपका संपर्क करेंगे.
- अगर सबकुछ सही रहा तो hdfc home loan आपके खाते में जमा कर दी जायेगी.
तो दोस्तों इस तरह आप hdfc home loan online apply कर सकते हो.
बेंक में जाकर ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको आपके नजदीकी किसी भी hdfc bank की शाखा में जाना होगा.
- bank में जाकर hdfc bank loan department के कर्मचारी से होम लोन के बारे में बात करनी होगी.
- bank की तरफ से आपको होम लोन आवेदन फॉर्म दिया जाएगा.
- यह फॉर्म भरके और सभी आवश्यक दस्तावेजो को जोड़ कर आपको यह फॉर्म बेंक में जमा करना होगा.
- बेंक के कर्मचारी आपकी योग्यता और दस्तावेज चेक करेंगे की आप सच में होम लोन लेने के योग्य है या नहीं.
- अगर बेंक को लगता है की आप होम लोन लेने की योग्यता रखते है तो कुछ ही दिनों में आपकी लोन की स्वीकृत किया जाएगा.
- और आपकी होम लोन की रकम आपके खाते में जमा कर दी जायेगी.
तो दोस्तों इस तरह आप एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने के लिए online या फिर bank में जाकर होम लोन के लिए apply कर सकते हो.
एचडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर(hdfc home loan customer care)
यदि आपको एचडीएफसी बैंक होम लोन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए या फिर hdfc home loan और hdfc housing loan के सम्बंधित आपकी कोई समस्या है तो आप hdfc home loan customer care से फोन कर के बात कर सकते हो.
हमने यहाँ hdfc home loan customer care number और email id लिखी है.जिसके जरिये आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.
hdfc home loan customer care number
18002100018
इस नंबर पर आप +91-9289200017 मिस कोल करके जानकारी ले सकते हो.
hdfc home loan customer care email id
अगर आपको hdfc bank में इमेल करना है तो यहाँ क्लिक कीजिये.
18002100018, 080-64807999
hdfc housing loan customer care
एचडीएफसी होम लोन स्टेटस कैसे चेक करे ?
सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके hdfc bank की वेबसाईट पर जाना होगा .फॉर्म में सही जानकारी भर कर submit करना होगा.अब आपको आपकी लोन का स्टेटस दिख जाएगा.
क्या एचडीएफस होम लोन प्रोसेसिंग फ़ीस रिफंडेबल है?
एचडीएफसी होम लोन प्रोसेसिंग फ़ीस रिफंडेबल नहीं है.
आपने क्या सिखा??
तो दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे की hdfc bank se home loan kaise le और एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे लिया जाता है.आपको हमारा यह आर्टिकल Hdfc home loan कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये.
जानकारी अछि लगी हो तो अपने फ्रेंड्स ,रिश्तेदार के साथ फेसबुक,वोट्सअप और सोशिअल मीडिया में शेर जरुर करे.
धन्यवाद
अन्य पढ़े: