Hero Electric Dealership कैसे ले ?

5/5 - (1 vote)

Hero Electric Dealership : हेल्लो दोस्तों क्या आप भी Hero Electric Dealership लेना चाहते है तो हम आपको इस आर्टिकल में Hero Electric Dealership Hindi भाषा में बहोत ही सरल तरीके से बताएँगे।बहोत से लोगो को मन में यह सवाल आता है की इलेक्ट्रिक बाइक डीलरशिप कैसे ले? और इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर एजेंसी कैसे ले ? दोस्तों आपके इन सभी सवालों के जवाब देना चाहेंगे।

hero electric scooter dealership की सभी जानकारी की पाने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल hero ev dealership लेख जरुर पढ़ना चाहिए।

hero elecric india ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने के लिए hero electric नाम की कंपनी बनायी है।जिसमे बड़े पैमाने पर electric vehicle का प्रोडक्शन करवाती है।जिसमे Cycle,  bicycles, Scooter , Scotty , motorcycles जैसे electric vehicle बनाती है।

दोस्तों hero electric कंपनी ने सबसे पहलेसन 2004 में अपनी पहली electric Cycle launch करी थी।जो लोगो को बहोत पसंद आई।कंपनी ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बनाती गयी।लोगो की electric vehicle के प्रति इतनी दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए hero electric ने सन 2009 में  E-Scooter launch कर दिया।

जो की लोगो को बहोत पसंद आया।बाद में कंपनी से 2017 के साल में पहला Li-Ion E-Scooter launch कर दिया था।

hero elecric आजकी भारत की सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी है।जिसमे पुरे भारत में करीब 600 से भी ज्यादा डीलर है।और अपने हर कस्टमर को बड़े आसानी से अपना electric Scooter पहोचाने के लिए Hero Electric Agency  खुलवा रही है।

इस लिए यह आर्टिकल आपके लिए है जो Hero Electric Distributorship लेना चाहता हो।और अपना business career कंपनी hero elecric india के साथ बनाना चाहता हो।

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के बारे में जानकारी

हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप कंपनी विवरण

वेबसाइट

https://heroelectric.in/

स्थापना(hero brand)

1956

टाइप

प्राइवेट कंपनी

इंडस्ट्री

मोटर,वाहन

विशेषता

इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक वाहन और ऑटोमोटिव

मुख्यालय

गुरुग्राम, हरियाणा

दोस्तों ,सन 1956 में भारत देश के लाखो लोगो को गतिशीलता और विकास करने के लिए दिवंगत श्री दयानंद मुंजाल साहब ने hero ब्रांड की स्थापना की थी।उसके बाद आने वाले सालो में hero company ने Bicycles, Motorcycles, Healthcare और अन्य प्रोडक्ट बनाने में अपना विस्तार किया।इसके साथ ही hero भारत और पूरी दुनिया में सबसे प्रसिद्द और विस्वसनीय ब्रांड कंपनी बन गया।

इसके बाद विजय मुंजाल के नेतृत्व में hero कंपनी की छत्रछाया में hero ecotech नाम से hero कंपनी ने Kross Bikes, Hero Exports, and Mediva में भी बहोत अच्छा बिजनेस किया।दोस्तों आपको बता दे की Hero Electric electric 2-wheelers का सबसे पहला और सबसे बड़ा निर्माता बन गया है। और Hero Electric 2-wheelers लाखो खुश ग्राहक है और बड़ी तेजी से बढ़ रहे है।

अनुक्रम दिखाएं

हीरो इलेक्ट्रिक ही क्यों लेना चाहिए?

दोस्तों हम आपको बता दे की Hero Electric भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनीओ में सबसे  अग्रणी और market का टॉप लीडर बन चूका है। Hero Electric तकरीबन 10 साल से भी पहले से भारत देश में Electric Mobility सेक्टर में सबसे अग्रणी कंपनी है।

Hero Electric कंपनी अपने ग्राहकों की 2-व्हीलर में कोई दिक्कत है तो तुरंत ही समाधान करने में विशवास रखता है।जो की यह बात कंपनी को सर्वश्रेष्ट बनाती है।ग्राहक यदि अपना पैसा लगाता है तो उसको पैसो के उत्कृष्ट मूल्य के बराबर 2-व्हीलर देता है।

Hero Electric का प्रयास भारत देश को अपने Hero Electric की विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से ‘Zero Pollution’ परिवहन के साथ हरियाली बनाने का है, जो Hero Electric कंपनी का मिशन(mission) के ” No Emission” को  सपोर्ट करता है।

hero electric कंपनी गुणवत्ता और क्वोलिटी डिलीवर करने में विस्वास रखती है।कंपनी में बनाये गए सभी electric vehicles का बारीकी से जांच किया जाता है।प्रशिक्षित सबसे बेस्ट इंजीनियरों द्वारा सख्ती से सभी वाहनों का निरिक्षण किया जाता है।

दोस्तों आपको बता दे की hero कंपनी का कोई भी वाहन अपने ग्राहकों तक पहुचने से पहले  प्रशिक्षित सबसे बेस्ट इंजीनियरों द्वारा वाहन पर 46 प्रकार के टेस्ट किये जाते है।उस टेस्ट में अगर वाहन खरा उतरता है तबी ही उस वाहन को बेचने के लिए अप्रूवल मिलता है।

दोस्तों hero electric एक SA 8000 certified organization है जो अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक है,और अपने समाज के प्रति पेशेवर और नैतिक रूप से जिम्मेदार कंपनी है।

Hero Electric डीलरशिप क्या है और कैसे ले

Hero Electric Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में हम आपको बतादे की जो बड़ी बड़ी कंपनिया है जो हर जगह पर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन या बेच नहीं सकती।इस लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए और देश के हर कोने में अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए योग्य लोगो को Dealership देती है।और अपने नाम से ब्रांच खुलवाती है।

हीरो इलेक्ट्रिक भी अपने वेहिकल बेचने के लिए dealership देती है।और कंपनी के Hero Electric vehical का बेचने की authority देती है।जिसको हम फ्रैंचाइज़ी franchise या hero electric bike Dealership कहते है।

दोस्तों यदि आप भी hero electric scooter dealership लेना चाहते है तो ले सकते है।कैसे चलिए में बताता हु।

Hero Electric Dealership की मार्किट में डिमांड कैसी है ?

दोस्तों भविष्य में आने वाले समय में भारत देश में इलेक्ट्रिक गाडिया ही दखाने को मिलेगी।क्योकि भारत सरकार ने भी ऐसा लक्ष रखा है की साल 2030 तक लगभग 50% से भी ज्यादा electric vehicle हो चुके होंगे।जिसमे कोमर्शियल वेहिकल और प्राइवेट वेहिकल भी शामिल है।

हर कोई चाहेगा की जो वो बिजनेस करने वाला हो उस बिजनेस का मार्केट में डिमांड हो।और ज्यादा से ज्यादा अपना मुनाफ़ा कमा सके दोस्तों हम आपको बता दे की Hero Electric Dealership भी एक ऐसा ही बिजनेस है।जिसका आने वाले समय में market मेंसबसे ज्यादा डिमांड होगी।Hero Electric Dealership Hindi ले कर आप अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा सकते है।

दोस्तों अब हम यह कह सकते है की hero electric scooter dealership आने अले समय का सबसे ज्यादा प्रोफिटेबल dealership होने वाली है।

Hero Electric Dealership के लिए जरुरी चीजे कौनसी है?

दोस्तों आपको बता दे की यदि आप hero electric scooter dealership लेना चाहते है तो कुछ चीजो की जरुरत होगी।उन सभी चीजो का लिस्ट हमने आपके लिए बनाये रखा है।उन सभी चीजो की विस्तार से जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाली है।

जगह(Space requirement)Hero Electric Dealership  शुरू करने के लिए आपको बड़ी जगह की जरुरत पड़ेगी।जिसमे आपका Hero Electric Dealership Hindi का showroom बनेगा।
कामदार(Worker requirement)हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप के लिए कम से कम 10-15 Workers की जरुरत पड़ती है।
पैसो का निवेश(Investment requirement)दोस्तों आपको बता दे की Hero Electric Dealership  लेने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी।जिसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगी।
दस्तावेजो की जरुरत (Documentation required)हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप के लिए आपको जिन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी उसका लिस्ट भी आपको आगे पढ़ने को मिलेगा।

Hero Electric dealership के लिए जमीन की जरुरत कितनी होगी ?

Land  Required For Hero Electric  Bike Dealership  में आपको सबसे पहले बहोत बड़ी जगह की जरुरत पड़ेगी।क्योकि कुछ जमीन showroom के लिए चाहिए।थोड़ी जमीन hero electric scooter service center के लिए चाहिए।

और यदि आप Hero Electric Agency  खोल रहे है तो आपके showroom पर ग्राहक भी आयेंगे।उन सभी ग्राहकों के वेहिकल को पार्क करने के लिए पार्किंग की जमीन की जरुरत पड़ेगी।

  • Showroom  और  Agency  के लिए :- 2000 स्क्वेयर फिट से  2500 स्क्वेयर फिट
  • Servies Center & Godown :- 2500  स्क्वेयर फिट से  3000 स्क्वेयर फिट
  • Parking Space :- 1200  स्क्वेयर फिट से  1800  स्क्वेयर फिट से 
  • Total Land Requirnment : कुल मिलाकर आपको 5500 से लेकर 6500  स्क्वेयर फिट की जगह आपको Hero Electric Distributorship लेने के लिए जरुरत पड़ेगी।

Documents Requirement for Hero Electric Dealership Hindi hero ev dealership

यदि आप Hero Electric Dealership लेना चाहते है तो कंपनी आपसे कुछ डोक्युमेन्ट्स को मांगेगी।जिसको जमा करने के बाद आपको हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी मिल ने में आसानी होंगी।

  • आपकी जमीन के प्रोपर्टी के सभी पेपर(कागजात) ,title और पताaddress की जानकारी company को बतानी पड़ेगी।
  • अगर जगह किराए पर है तो lease agreement के डॉक्यूमेंट कंपनी को देने पड़ेगे।
  • gst नंबर ,tin नंबर और noc कंपनी को देनी पड़ेगी।

DocumentsDocuments Name
पहचान का प्रमाणआधारकार्ड,वोटरकार्ड
पते का प्रमाणवोटर कार्ड,आधारकार्ड,टेलीफोन या बिजली का बिल  
pan cardHero Electric Dealership लेने के लिए या फिर कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए pancard की जरुरत पड़ती है।अगर आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके नया पैनकार्ड बना सकते है।
Bank account statement  6 या 12 महीने का बेंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत पड़ेगी।
GST Numberजीएसटी नंबर लेने के लिए आप सरकार की gst website पर जाकर अपने बिजनेस के लिए gst number ले सकते है।
property के दस्तावेजयदि जमीन आपकी है तो प्रोपर्टी के दस्तावेज और अगर जमीन रेंट पे ली हुयी है तो रेंट अग्रीमेंट के दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी
एनओसीनो ऑब्जेक्ट सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ेगी।
इसके अलावा आवेदक का इमेल आईडी,मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।

Hero Electric डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट कितना होगा (Hero Electric Dealership Cost)

hero electric bike dealership cost की बात की जाए तो सबसे पहले यदि agency लेने में बिडिंग सिस्टम है तो बिडिंग में पैसा लगना पड़ता है।कंपनी को सिक्युरिटी फीस देनी होती है।showroom और वेहिकल और सर्विस की चीजे रखने के लिए गोडाउन बनाना पड़ता है।इन सभी चीजो के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।

कोई भी dealership लेने में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट जमीं खरीदने के लिए करना पड़ता है।पर दोस्तों यदि जमीन आपकी खुद की है तो फिर आपके बहोत सारे पैसे hero electric dealership cost बच सकते है।

  • Security Fee :-  लगभग 8 से 12 लाख रुपये  
  • land :– लगभग 10 से 15 लाख रुपये  
  • Agency /Showroom & Godown Cost :-  लगभग 10 से 15 लाख रुपये  
  • staff sallary:– लगभग 2 से 4 लाख रुपये  
  • Other Cost :- लगभग 5 से 10 लाख रुपये  
  • company stock:– लगभग 10 से 20 लाख रुपये  

Total Final Investment Around 45 से लेकर 75  Lakh रुपये खर्चा आ सकता है।यहाँ हमने कुछ मोटामाती खर्चा बताया है।खर्चा इससे ज्यादा या कम हो सकता है।

अगर आपके पास इतने सारे पैसे नहीं है तो हम आपको यह भी बताएँगे की Hero Electric Dealership Franchise  के लिए Loan कैसे ले।

बिजनेस के लिए लोन कैसे ले (Business Loan)

अगर आप business करना चाहते है और आपके पास पैसा नहीं है तो इस problem का समाधान के लिए प्रधान मंत्री narendra modi जी ने लोन की एक स्कीम लाये है जिसका नाम है Pradhan mantri mudra yojana 2023 प्रधान मंत्री मुद्रा योजना।इस लोन को आप भारत की किसी भी bank  से ले सकते है।

दोस्तों बता दे की Pradhan mantri mudra yojana प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में सभी लोनो के मुकाबले सबसे कम interest वसूला जाता है।जो की यह नए business के लिए बहोत बड़ी सुविधा प्रदान करता है।

यदि आप भी बिजनेस के लिए कोई लोन लेना चाहते है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले कर अपना business की शुरुआत कर सकते है।

Hero Electric Agency के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन कितना मिलेगा?

दोस्तों आपको पता ही है की आने वाले समय में सभी गाडिया इलेक्ट्रिक हो जायेगी।तो दोस्तों यदि आपने Hero Electric Agency ले रखी है तो आपको बढ़िया मुनाफ़ा मिलने वाला है।

Hero Electric Dealership में बात की जाए तो हर एक वेहिकल पर अलग अलग का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

  • हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप में हर एक वेहिकल की सेल पर 5 से लेकर 8% का नेट कमीशन मिलता है।
  • एक्सेसरीज पर कमीशन: 30% से 40% MRP पर

एवरेज हीरो की कोई भी स्कूटर बेचने पर लगभग 5500 रु से लेकर ₹6000 तक का कमीशन मिलता है।

यदि आप महीने 20 स्कूटर बेच पाते हैं तो आपको 6000*20=120,000 रुपये का एक महीने का ग्रोस प्रॉफिट मिलेगा।

इसका मतलब यह हुआ की ज्यादा से ज्यादा आप इलेक्ट्रिक वाहन बेचोगे उतना ज्यादा आपको Hero Electric Dealership मुनाफ़ा मिलेगा।

Hero Electric डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे(online apply)

How To Online Apply  For hero electric bike dealership process : यदि आप online आवेदन करना चाहते है तो चलिए मैं आपको सिखा देता हु:

1.सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके hero electric की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।

 

Hero Electric dealership2.अब आपके सामने हीरो इलेक्ट्रिक की वेबसाईट खुल जायेगी।अब आपको राईट साइड पर ऊपर के कोने में contact us पर क्लिक करे. और उसके बाद Become a Dealer पर क्लिक करे।

Hero Electric Dealership Hindi

3.अब आपके सामने hero electric bike dealership process का फॉर्म खुलेगा।जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।जिसमे आपका प्रथम नाम,अंतिम नाम(surname), फोन नंबर,ओटीपी,ईमेल, पता, आयु,राज्य, शहर, योग्यता, संपत्ति के स्वामित्व, निवेश राशि, स्थापना का वर्ष, वर्तमान व्यापार कारोबार के बारे में जानकारी भरनी होगी।

4.सारी जानकारी भरने के बाद (मैं नियम और शर्तों और गोपनीयता नीति से सहमत हूं) उस पर टिक कीजिये और Submit बटन पर क्लिक करते ही आपकी साड़ी जानकारी और hero electric bike dealership का आवेदन online कंपनी के पास चला जाएगा।

दोस्तों यदि आपकी सभी जानकारी कंपनी को सही लगी और कंपनी आपको डीलरशिप देना चाहती होगी तो कंपनी खुद आपके मोबाइल नंबर या इमेल पर या पर दिए हुए आपके पते पर आपको कोंटेक्ट करेगी।और इस तरह आपको Hero Electric Dealership मिल सकती है।

Hero Electric Franchise Services and Training कैसे देता है

दोस्तों आप हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप लेते है तो उसके साथ कंपनी आपको hero electric bike dealership process में पूरी मदद कराती है कैसे ?? चलिए जान लेते है।

  • डीलरशिप के मालिक और काम करने वाले सभी लोगो को काम की ट्रेनिंग कंपनी की तरफ से दी जाती है।
  • showroom को बनाने और अछि डिजाइन देने में कंपनी के इंजीनियर मदद करते है।
  • इलेक्ट्रिक वेहिकल की कैसे विज्ञापन में कैसे advertisement करनी है उसकी ट्रेनिंग दी जाती है।
  • बिजनेस बढाने की ट्रेनिंग।
  • और भी बहोत साड़ी हेल्प कंपनी करती है।

Hero Electric Dealership Contact Number कैसे संपर्क करे

Customer Care Number enquiry     1860-2662-2662 9:00am to 6pm, Monday to Friday  
Hero Electric email  [email protected]  
Business Enquiry(B2B)  [email protected]  
Head Office  प्लॉट नंबर. 57, उद्योग विहार IV, सेक्टर 18 गुरुग्राम, हरियाणा.पिन कोड- 122015
website से संपर्कhttps://heroelectric.in/contact-us/

हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप कहा ले सकते है(Hero Electric Dealership Location)

दोस्तों hero ev dealership franchise आप भारत में कही भी कोई भी location पर ले सकते हो। hero electric bike dealership  आप भारत में किस किस स्टेट में ले सकते हो उसकी लिस्ट हमने बनायी है।

पूर्व भारतत्रिपुरा,सिक्किम,वेस्ट बंगाल,ओडिशा,मणिपुर,नागालेंड,आसाम,मिजोरम,अरुणाचल प्रदेश,मेघालय
पश्चिम भारतमहाराष्ट्र,गुजरात,गोवा,राजस्थान
उत्तर भारतउत्तर प्रदेश,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब,हिमाचल प्रदेश,उत्तरांचल
दक्षिण भारतकर्णाटक,तमिलनाडु,केरेला,आंद्रप्रदेश
सेन्ट्रल भारतमध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,जारखंड,बिहार
यूनियन टेरेटरीचंडीगढ़,पोंडिचेरी,लक्षदीप,जम्मू कश्मीर,दमन और दिव

Hero Electric scooter Bike List

  • Hero Electric ओप्टिमा CX – डबल Battery
  • Electric Atria LX
  • velocity – Electric Cycle by Hero Electric
  • Hero Electric Photon Hx
  • Hero Electric Flash LX
  • Hero Eddy
  • Electric Optima CX – Single Battery
  • Hero Electric NYX HX (Dual Battery)

आपने क्या सिखा ??

 तो दोस्तों अब तो आप समाज ही गए होंगे की हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप कैसे ले। हमारा यह आर्टिकल Hero Electric Dealership Hindi कैसा लगा कमेन्ट में लिखे। यह आर्टिकल Hero Electric डीलरशिप कैसे ले को फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य सोशियल साईट्स पर शेयर जरुर करे।

धन्यवाद।
अन्य आर्टिकल पढ़े:

 

क्या हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप में प्रॉफिट मिलेगा?

जी हां दोस्तों आप हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप लेकर प्रोडक्ट को बेचने पर वह कल को बेचने पर 8% से लेकर 12% तक का मुनाफा यानी प्रॉफिट कमा सकते हो।

हीरो इलेक्ट्रिक में sub-dealer कैसे बने?

दोस्तों सबसे पहले आपको हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा और जब कंपनी आपसे संपर्क करें तब आपको सब डीलरशिप लेनी है कहना होगा यदि आपके एरिया में किसी ने मैन डीलरशिप ले रखी है तो आपको सब डीलरशिप भी मिल सकती है और इस तरह आप सब डीलर बन सकते हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप लेने में कितना समय लगता है?

25 से 30 दिनों का समय लगता है।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है?

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में  बैटरी को 2:30 से लेकर 3 घंटे का समय फुल चार्ज होने में लगता है।

क्या हम इलेक्ट्रिक व्हीकल को धो सकते हैं?

जी हां आप इलेक्ट्रिक व्हीकल को पानी से धो सकते हैं पर यह ध्यान रखें की पानी की प्रेशर ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप के लिए कांटेक्ट कैसे करें ?

हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप का टोल फ्री नंबर 1860-2662-2662 यह है।

बैटरी वाली एक्टिवा का रेट कितना है?

बैटरी वाली एक्टिवा का रेट तकरीबन ₹100000 है।

हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने की आती है?

हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर 60,000 से लेकर 90 हजार तक की आती है।

बैटरी वाली स्कूटी सबसे सस्ती कितने की है?

हीरो की बैटरी वाली स्कूटी हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलेक्स (Hero Electric Flash LX)सबसे सस्ती है और उसकी कीमत तकरीबन 60,000 रुपए है।

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment