कैसे हो दोस्तों??क्या आपको पता है आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे ले??अगर जानना चाहते है की icici bank se home loan kaise le तो फिर आपके लिये इस आर्टिकल में हमने बड़े सरल शब्दों में लिखा है.इसके साथ साथ आपको ये भी बताएँगे की icici home loan interest rate क्या है.
आज के जमाने में हर कोई व्यक्तिको घर की जरुरत होती है.अछा घर बनाने के लिए अच्छे खासे पैसो की जरुरत पड़ती है.इस पैसो को पूरा करने के लिए व्याक्ति होम लोन का सोचता है.और हमेशा यह सवाल रहता है की घर के लिए लोन कैसे ले.
तो दोस्तों हम आपको बता दे की आपको icici bank home loan ऑफर करता है.जिसमे आपको बहोत ही आकर्षक ब्याज पर आईसीआईसीआई बैंक होम लोन मिल जाएगा.
अभी ओनलाइन तरीके से कोई भी व्याक्ति बड़े आसानी से icici home loan ले सकता है.
होम लोन क्या है (What is home loan in hindi)
यदि आप भी आईसीआईसीआई बैंक होम लोन को लेने की सोच रहे है की आपको यह जानना जरुरी हो जाता है की आखिर यह होम लोन क्या होता है.अगर कोई व्याक्ति नया घर खरीदने के लिए या फिर खुदका नया घर बनाने के लिए कोई बेंक से लोन प्राप्त करता है तो इस लोन को होम लोन कहा जाता है.
अगर आप icici home loan लेने का मन बना लिया है तो फिर आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की icici bank home loan offer में आप लोन लेंगे तो आपको icici home loan interest rate में फायदा मिल सकता है.
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आप समज ही गए होंगे की होम लोन क्या है(what is home loan in hindi).चलिए ये दोस्तों यह भी जान लेते है की icici bank home loan के फायदे और विशेषताए क्या है.
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं(Benefits of ICICI Home Loan)
- इस बेंक आपको icici pre approved home loan की अछि सुविधा प्रदान करता है.
- icici home loan लेने से आपको 1.5 लाख रुपये तक का टेक्स का फ़ायदा मिल सकता है.
- यह बेंक से icici home loan interest rate सबसे कम होता है.जिसका सीधा फायदा ग्राहक को मिलता है.
- अगर आप पहले से ही आईसीआईसीआई बेंक के ग्राहक है तो आपको आईसीआईसीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट में थोड़ी राहत मिल सकती है.
आईसीआईसीआई होम लोन की योजनाये(ICICI Home Loan Types)
दोस्तों हर कोई व्यक्ति को होम लोन के पैसो की जरुरत अलग अलग रहती है.इसलिए आईसीआईसीआई बेंक ने अपने ग्राहकों के लिए बहोत सारे icici home loan की योजनाये बनायी हुयी है.ग्राहक अपने जरुरत के हिसाब से आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ले सकता है.
हमने यहाँ आपके लिए उन सभी icici home loan की जानकारी दी हुयी है.जिसकी मदद से आपको होम लोन चुनने की आसानी हो जाती है.
ICICI Bank Home Loan
- इस होम लोन को कोई भी नोकरिपेशा या फिर स्व रोजगार व्यक्ति ले सकता है.
- ICICI Bank Home Loan को आप नया घर खरीदने या फिर नया घर बनाने के लिए ले सकते है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपटी के मूल्य पे निर्भर करता है. |
होम लोन का ब्याजदर
(icici home loan interest rate) | वेतनभोगी के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 6.75% से 7.15% स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 6.90% से 7.30% |
लोन को चुकाने की अवधि | 30 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 0.50% से 2%+जीएसटी या फिर 1500 रुपये |
ICICI NRI Home Loan
- अगर आप किसी दुसरे देश में रहते हो और भारत में घर खरीदने के लिए icici home loan चाहिए तो आप icici nri home loan ले सकते है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | प्रोपटी के मूल्य पे निर्भर करता है. |
होम लोन का ब्याजदर | क्रेडिट पर निर्भर करता है. |
लोन को चुकाने की अवधि | 30 साल |
आय | 26000 डॉलर से लेकर 42000 डॉलर की आय होनी चाहिए. |
कार्य अनुभव | विदेश में 1से 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. |
ICICI Bank Express Home Loan
- इस लोन के लिए आप ओनलाईन आवेदन कर सकते है.
- ओनलाईन आवेदन करने के बाद 6 महीने के अन्दर आपको आपकी ICICI Bank Express Home Loan मिल जायेगी.
होम लोन की रकम | 5 करोड़ रुपये तक |
होम लोन का ब्याजदर | 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू होता है. |
लोन को चुकाने की अवधि | 30 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 0.50% से 2%+जीएसटी या फिर 1500 रुपये |
ICICI Bank Extraa Home Loan
- इस लोन आपकी लोन की रकम को 20 % तक की बढ़ोतरी करता है.
- इस लोन की सुविधा सिर्फ मुंबई,दिल्ली,बेंगलोर और सूरत में लागू होती है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | 2 करोड़ तक की लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | वेतनभोगी के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.% से 7.40% स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.15% से 7.55% |
लोन को चुकाने की अवधि | 67 साल की आयु तक चुका सकते हो. |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 1%+जीएसटी |
ICICI Bank Land Loan
- खुद का घर बनाए के लिए प्लोट को खरीदने की सुविधा देता है.
- लोन मिल जाने के बाद 2 साल में आपका घर बन जाना चाहिए.
होम लोन की रकम | 8 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ तक |
होम लोन का ब्याजदर | वेतनभोगी के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.% से 7.40% स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.15% से 7.55% |
लोन को चुकाने की अवधि | 20 साल तक चुका सकते हो. |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 1%+जीएसटी |
ICICI Bank Pratham Home Loan
- यह होम लोन नोकरिपेशा व्यक्ति या फिर स्व-नियोजित व्यक्ति भी ले सकता है.
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | 5 लाख से 50 लाख तक की लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | वेतनभोगी के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 6.75% से शुरू स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 6.75% से शुरू |
लोन को चुकाने की अवधि | 20 साल |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 2%+जीएसटी |
ICICI Bank Instant Home Loan
- ओनलाईन लोन की सुविधा
- कुछ ही घंटो में instant अप्प्रूवल मिल जाता है.
- कोर्पोरेट लोगो के लिए विशेष ऑफर दिया जाता है,
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | क्रेडिट स्कोर के हिसाबसे लोन मिल सकती है. |
होम लोन का ब्याजदर | वेतनभोगी के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.50% से 7.80% से शुरू स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.65% से 7.95% से शुरू |
लोन को चुकाने की अवधि | 30 साल तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 0.25%+जीएसटी |
ICICI Top Up Loan
- कम ब्याज दर पे मिलता है.
- घर बनाने के लिए यह लोन आप ले सकते है,
आवेदक | वेतनभोगी(Salaried) और स्व-नियोजित(Self Employed) व्यक्ति |
होम लोन की रकम | 50,000 रुपये तक |
होम लोन का ब्याजदर | क्रेडिट स्कोर के हिसाब से |
लोन को चुकाने की अवधि | 20 साल तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन की रकम का 0.25%+जीएसटी |
ICICI Bank Insta Top Up Loan
- यह एक icici pre approved home loan है जो की हर एक आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ग्राहक के लिए उपलब्ध किया जाता है.
- यह होम लोन के दस्तावेज ओनलाईन जमा करने होते है.
होम लोन की रकम | 1 करोड़ रुपये तक |
होम लोन का ब्याजदर | क्रेडिट स्कोर के हिसाब से |
लोन को चुकाने की अवधि | 10 साल तक |
ICICI Bank 24 Hours Top Up Loan
- मात्र 24 घंटो में लोन मिल सकता है.
- सबसे कम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है.
होम लोन की रकम | होम लोन के समान 100% लोन की रकम |
होम लोन का ब्याजदर | क्रेडिट स्कोर के हिसाब से |
लोन को चुकाने की अवधि | 10 साल तक |
ICICI Balance Transfer Plus Top Up
- कोई भी नोकरीपेशा व्यक्ति या फिर स्व-नियोजित व्याक्ति इस लोन को ले सकता है.
- इस लोन लेके आप अपने घर के फिनांसर को सीधे बेंक अकाउंट में लोन की रकम ट्रांसफर कर सकते हो.
होम लोन की रकम | होम लोन के समान 100% लोन की रकम |
होम लोन का ब्याजदर | क्रेडिट स्कोर के हिसाब से |
लोन को चुकाने की अवधि | 20 साल तक |
ICICI Pradhan mantri aavaas yojana
- यह लोन सरकारी नियमो के अधीन दिया जाता है.
- Pradhan mantri aavaas yojana के लिए आप icici home loan अंतर्गत आवेदन कर सकते है.
- इस लोन लेने के लिए लाभार्थी(कस्टमर) का aadharcard होना चाहिए.
होम लोन योग्यता(ICICI Home Loan Eligibility)
कोई भी ग्राहक को होम लोन लेने के लिए बेंक के नियमो के हिसाब से योग्यता रखनी पड़ती है. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन लेने के लिए बेंक ने icici home loan eligibility criteria सेट किये हुए है.
हमने आपके लिए icici home loan eligibility का लिस्ट बनाया है.जिसको फोलो करने से आपको icici home loan मिल जाएगा.
मुख्य आवेदक के लिए योग्यता
- आवेदक की आयु 18 साल से 65 साल के बिचमें होनी चाहिए.
- आवेदक भारत(indian सिटीजन) का नागरिक होना चाहिए.
स्व-नियोजित(Self Employed) प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए योग्यता
- कंपनी सचिव,इंजिनियर,सलाहकार,वकील.सीए,डॉक्टर icici home loan के लिए आवेदन कर सकते है.
स्व-नियोजित(Self Employed) नॉन-प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए योग्यता
- व्यापारी,ठेकेदार और कमीशन एजंट एचडीएफसी बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आप चाहे तो खुद hdfc bank की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर icici Home Loan Eligibility Calculator का इस्तमाल करके योग्यता की जांच कर सकते है.
एचडीएफसी होम लोन आवश्यक दस्तावेज(ICICI Home Loan Document)
- आईसीआईसीआई बैंक होम लोन form सही से भरा हुआ होना चाहिए,
- कलर passport size फोटोग्राफ
- kyc के लिए दस्तावेज में पहचान पत्र,निवास का प्रमाण(resident address proof) होना चाहिए(आधार कार्ड,वोटर कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि)
नोकरी करने वाले आवेदकों के लिए आय प्रमाण
- पिछले 3 month की सैलरी की स्लिप होनी चाहिए.
- सैलरी अकाउंट का 6 महीने का bank statement होना चाहिए.
- अगर आप INCOME TAX भरते है तो इसका प्रूफ होना चाहिए.
- फॉर्म 16 या इनकम टेक्स रिटर्न के कागज़.
स्व-रोजगार आवेदकों के लिए आय का प्रमाण
- पिछले 3 साल का CA-अटेस्टेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का report दिखाना पडेगा.
- 3 साल का balancesheet होना चाहिए.
- पिछले 3 साल का अकाउंट स्टेटमेंट होना चाहिए.
आपकी संपत्ति के सम्बंधित दस्तावेज
- अगर नया घर है तो अलोटमेंट लेटर
- home agreement के दस्तावेज होने चाहिए.
- घर बना रहे है तो plot का मालिकाना दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी.
- संपत्ति पर कोई अतिक्रमण है की नहीं उसका certificate होना चाहिए.
- आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए फॉर्म के साथ कोई प्रेसेसिंग फी है तो भरनी होगी.
आईसीआईसीआई होम लोन फ़ीस और शुल्क
सर्विस | फ़ीस और शुल्क |
प्रोसेसिंग फ़ीस | 1500 ₹ या होम लोन रकम का 0.50% से लेकर 2.0%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी |
चेक बाउंस चार्ज | 500 रु |
दस्तावेज फाईल चार्ज | 500 रु |
डुप्लीकेट noc | 100 रु |
cibil report चार्ज | 50 रु |
icici home loan calculator icici bank home loan emi calculator
यहाँ पर हमने आपको सरल तरीके से लोन की रकम और icici home loan interest rate के बारे में समज आये इस लिए यह टेबल बनाया है.
लोन की रकम
| ब्याजदर | अलग अलग लोन अवधि के अनुसार EMI | ||
10 साल | 20 साल | 25 साल | ||
1 लाख | 8.00% | ₹ 1,213 | ₹ 836 | ₹ 772 |
2 लाख | 9.00% | ₹ 2,534 | ₹ 1,799 | ₹ 1,678 |
5 लाख | 9.50% | ₹ 6,470 | ₹ 4,661 | ₹ 4,368 |
10 लाख | 10.0% | ₹ 13,215 | ₹ 9,650 | ₹ 9,087 |
इसके अलावा आप खुद हमारे वेबसाईट के साईड में दिए गए emi calculator से भी अपना icici bank home loan emi calculator इस्तमाल कर सकते हो.
आईसीआईसीआई होम लोन आवेदन कैसे करे(ICICI Home Loan Apply)
यदि आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन लेना चाहते हो तो आप ओनलाईन या फिर आईसीआईसीआई बेंक में जाकर फॉर्म भर कर icici home loan के लिए आवेदन कर सकते है.चलिए हम बताते है कैसे किया जाता है:
ओनलाईन आवेदन कैसे करे(icici home loan online apply)
- आपको icici bank official website पर जाना होगा.
- वेबसाईट खुलने के बाद Loan पर क्लिक करे.अब एक दूसरा मेनू खुलेगा उसमे Home loan पर क्लिक करे.
- apply online पर क्लिक करे
- अब आपको कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद submit पर क्लिक करते ही आपका आवेदन बेंक के पास चला जाएगा.
- बेंक के कर्मचारी आपसे kyc के लिए संपर्क करेंगे.और सभी दस्तावेज चेक करेंगे.
- इसके बाद सबकुछ सही रहा तो आपको icici home loan मिल जाएगा.
बेंक में जाकर ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे
यदि आपको ओनलाईन आईसीआईसीआई बैंक होम लोन नहीं लेना है तो फिर आप बेंक में जाकर फॉर्म भरकर भी icici home loan ले सकते हो.सबसे पहले icici home loan interest rate के जरुर जानकारी ले.
- आपको आपकी किसी भी आईसीआईसीआई बेंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा.
- वहा icici home loan department में जाकर icici home loan के बारे में बात करनी होगी.
- बेंक के कर्मचारी आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन का फॉर्म देंगे.
- इस फॉर्म को भरने के बाद सभी दस्तावेजो को जोड़ना होगा.
- अब फॉर्म बंक में जमा करना होगा.
- सबकुछ सही रहा तो थोड़े ही दिनों में आपको आपका icici home loan मिल जाएगा.
आईसीआईसीआई होम लोन कस्टमर केयर(icici home loan customer care)
दोस्तों यदि आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी चाहिए या फिर icici home loan या icici home loan interest rate के सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो आपके लिए यहाँ पर icici home loan customer care number के बारे में जानकारी दी हुयी है.इस नंबर पर फोन करके आपकी समस्या का समाधान पा सकते है.
- icici bank home loan customer care
1860 120 7777
- icici home loan customer care number
1860 120 6699
- icici home loan customer care email id
यहाँ पर क्लिक करके आप आईसीआईसीआई बेंक की संपर्क के लिए टोकन ले सकते हो.
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन का इंटरेस्ट रेट 6.70% प्रतिवर्ष से शुरू होता है।
आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे ले?
आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर फॉर्म भर कर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
होम लोन में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
होम लोन के लिए डाक्यूमेंट्स में पहचान का प्रमाण पते का प्रमाण आय का प्रमाण सैलरी स्लिप प्रॉपर्टी दस्तावेज इत्यादि डाक्यूमेंट्स चाहिए।
होम लोन कैसे पास होता है?
ग्राहक ऑनलाइन या फिर बैंक में जाकर फॉर्म भर कर आवेदन करता है। इसके बाद बैंक के कर्मचारी फॉर्म और फोन से जुड़े सभी दस्तावेज चेक करते हैं फिर केवाईसी करने के बाद आपका लोन पास होता है।
१ बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
एक बीघा जमीन पर जमीन की कीमत के हिसाब से लोन मिलता है उदाहरण के लिए अगर आप की जमीन का एक बीघा का भाव 10 लाख है तो उस कीमत का 60 से 70% लोन मिल सकता है मतलब की 6 लाख या फिर 7 लाख की लोन मिल सकती है।
आपने क्या सिखा??
तो दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे की icici bank se home loan kaise le और आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लिया जाता है.आपको हमारा यह आर्टिकल icici home loan कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये.
इस पुरे लेख या फिर icici home loan interest rate के सम्बंधित कोई सवाल या समस्या है तो भी हमें जरुर बताये.
जानकारी अछि लगी हो तो अपने फ्रेंड्स ,रिश्तेदार के साथ फेसबुक,वोट्सअप और सोशिअल मीडिया में शेर जरुर करे.
धन्यवाद.
अन्य लेख पढ़े:
It’s amazing what you’ve written about- ICICI Bank Home Loan
, Thank You For Sharing This Amazing Article