के एल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi

5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों क्या आप जानते है KL Rahul Biography Hindi के बारे मैं?? अगर नहीं पता तो इस लेख में मैं आपको बताऊंगा के एल राहुल का जीवन परिचय (KL Rahul Biography Hindi)के बारे मैं.. KL Rahul एक ऐसे खिलाड़ी जो क्रिकेट के लगभग सभी फोर्मेट में अपनी शानदार पर्फोर्मांस के लिए जाने जाते है.वो भारतीय टीमकी और से टीम में बेटिंग और कभी कभी विकेट कीपिंग करते हुए नजर आते है.इसके साथ साथ आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान है.

क्रिकेट की दुनिया में अपनीं शानदार बल्लेबाजी से नाम कमा चुके के एल राहुल आज के समय में ना केवल भारत में बलकी दुनिया भर में अपने टेलेंट का जलवा बिखेर चुके है.

अनुक्रम दिखाएं

Quick Info About KL Rahul Biography Hindi(Cricketer) Age, Girlfriend, Height,Family(के एल राहुल का जीवन परिचय)

पूरा नाम Full Nameराहुल (Kannur Lokesh Rahul)
परिवार Family

 

 

माता Mother-राजेश्वरी  Rajeshwari (History Professor)

 

पिता Father- लोकेश(KN Lokesh)

बहन Sister- भावना Bhavna (Younger)

जन्म तारीख Date of birth18 April 1992
उम्र Age31years (as of 2023)
जन्म स्थान Birth placeMangalore, Karnataka, India
व्यवसाय Profesionक्रिकेटर Cricketer
Roleविकेट कीपर बल्लेबाज Wicket-keeper Batsman in india cricket team
हाईट Height

 

 

in centimeters 180 cm

 

( meters 1.80 m )

in Feet Inches 5’ 11”

भार Weightin kilograms 75 kg

 

in pounds- 165 lbs

घर Hometownबेंगालुरु ,कर्नाटक,भारत Bengaluru, Karnataka, India
स्कूल SchoolNITK English Medium School, Surathkal
कोलेज CollegeSri Bhagawan Mahaveer Jain College, Bengaluru
पढाई Educational Qualificationबेचलर ऑफ़ कोमर्स Bachelor of Commerce (B.Com)

लोकेश राहुल का जन्म और पढाई – KL Rahul Education and Birth(Biography Hindi)

K L RAHUL का जन्म 18 April 1992 में मेंगलोर में हुआ था. K L RAHUL के पिता का नाम K N Lokesh है,पेशे से वो एक प्रोफ़ेसर है और National Institute of Technology Karnataka (NITK) में director थे.और दोस्तों K L RAHUL की माता जी का नाम राजेश्वरीजी है जो की पेशे से वो भी एक प्रोफ़ेसर है.

राहुल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा NITK English Medium School से की.जब K L RAHUL ग्यारह साल के थे तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.और उनमे क्रिकेट के प्रति लगाव शायद उनके पिता की वजह से ही आया था.आगे चल कर K L RAHUL अपनी पढाई और अपने क्रिकेटिंग करियर को बढाने के लिए बेंगलोर चले गए.और वहा जाकर उन्होंने Jain University में पढाई क साथ साथ क्रिकेट की बारीकियो को भी सिखा.

राहुल के नाम रोचक कहानी (Story of KL Rahul Name)

राहुल के पिता K N Lokesh क्रिकेट के बहोत बड़े फेन थे.वो अपने लडके का नाम महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लडके रोहन गावस्कर के नाम पर रखना चाहते थे.लेकिन उन्होंने क्रिकेट में कमेंट्री करते हुए sunil gavskar के लडके का नाम rohan की जगह rahul समज लिया था,इस तरह से उन्होंने अपने लडके का नाम rahul रख दिया.

लोकेश राहुल का करियर (KL Rahul Career)

DebutVs TeamDateStadium
Test debutAustralia26 Dec 2014Melbourne Cricket Ground
ODI debutZimbabwe11 Jun 2016Harare Sports Club
T20 debutZimbabwe18 Jun 2016Harare Sports Club
IPL debutKolkata Knight Riders11 Apr 2013M.Chinnaswamy Stadium

 

लोकेश राहुल का घरेलु करियर (KL Rahul First Class Career)

दोस्तों K L RAHUL ने अपना First Class Career का debut 2010-11 में कर्नाटक से खेलते हुए किया.और उस टूर्नामेंट में K L RAHUL के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें under 19 cricket world cup में खेलने को मौक़ा मिला.इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 143 रन बनाए थे.

बाद में 2014-2015 में उन्होंने दिलीप ट्रोफी में साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए पहली इनिंग में 185 रन और दूसरी पारी में 130 रनों की शानदार पारी खेली.और वो सिलेक्टर की नजर में आये और ओस्ट्रेलिया के खिलाफ  उनको भारत की नॅशनल टेस्ट टीम के लिए सिलेक्ट किये गए.

लोकेश राहुल का आई पी एल करियर (KL Rahul IPL Career)

आगे चलकर IPL में K L RAHUL ने अपना Debut रॉयल चेलेंजर बेंगलोर की तरफ से खेलते हुए 2013 में किया.हालां की उस सीजन में खेले गए 5 मेचो में उन्होंने केवल 20 रन ही बनाए.और इस तरह वो अपने टेलंट को लोगो के सामने दिखाने को असमर्थ रहे.आगे चलकर 2014 का ipl K L RAHUL के लिए भी बुरी तरह से फ्लॉप रहा था,उस सीजन में K L RAHUL ने खेले 11 मेचो में उन्होंने कुल 166 रन ही बना पाए थे.और यह फैलियर के बाद राहुल अपनी बेटिंग टेकनिक में सुधार लाये.

2018 के ipl सीजन में राहुल ने आईपीएल के इतिहास की सबसे fastest 50 लगाई वो भी सिर्फ 14 बोल्स पर.उससे पहले ए रेकोर्ड वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण के पास था जिन्होंने 15 गेंदों में 50 रन बनाये थे.

2020 के ipl में राहुल को Kings XI Punjab टीम का कप्तान बनाया गया.इस सीजन में राहुल ने पुरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर Orange Cap हासिल की थी.दोस्तों आपको बता डे की आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को Orange Cap और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को Purple Cap दी जाती है.

लोकेश राहुल का टेस्ट करियर (KL Rahul Test Career)

KL Rahul Test Debut ओस्ट्रेलिया के खिलाफ बोक्सिंग डे टेस्ट मेच 26 दिसंबर 2014 में किया.उनको रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट में लिया गया था.और इस मेच में उनको टेस्ट केप महेंद्रसिंग धोनी ने पहनाई थी.लेकिन दोस्तों हुआ ऐसा यु की अपनी पहली मेच में पहली इनिंग में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाये.और दूसरी इनिंग में वो सिर्फ 1 रन ही बना सके.और इस तरह उनका पहला टेस्ट मेंच बुरी तरह से असफल रहा.

लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उनको अगली मेच में शामिल किया गया.जहा पर वो मुरली विजय के साथ ओपनिंग करने आये उस मेच में शानदार शतक जडके उन्होंने साबित कर दिया के वो चुप बेठने वालो में से नहीं है.

(ओस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद रणजी ट्रोफी में भी उनकी ये शानदार फॉर्म जारी रहा.और कर्नाटक की और से खेलते हुए उन्होंने Triple Century लगा दिया.)

उसके बाद june 2015 में इंडिया जब बांग्लादेश में खेलने गयी तब राहुल को टीम में रखा गया था पर Dengue Fever होने के कारण राहुल ने अपना नाम टीम से वापस ले लिया था.फिर उनका वापसी श्री लंका के खिलाफ पहली टेस्ट मेच में हुयी.मुरली विजय को इंजरी होने के कारण उनकी जगह राहुल को खिलाया गया.उस मेच में उन्होंने अपनी दूसरा टेस्ट शतक लगाया और Player of the match भी बने.इस मेच में जब विकेट कीपर साहा चोटिल हुए तो उनकी जगह विकेट कीपिंग भी राहुल ने की थी.

लोकेश राहुल का वन डे करियर (KL Rahul ODI Career)

K L RAHUL की शानदार फॉर्म को देखके उन्हें 2016 में Zimbabwe के खिलाफ भारत की वन डे टीम में भी सिलेक्ट किया गया.उन्होंने अपनी पहले ही वन डे मेच में Harare sport club के मदान पर पहला शतक लगाया और अपने पहले ही वन डे मेच में डेब्यू मेच में शानदार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

लोकेश राहुल का टी ट्वेंटी करियर (KL Rahul T20 Career)

2016 के इसी टूर में जिम्बाबे के खिलाफ राहुल ने अपना T20 Debut किया.

T20 debut

Zimbabweके खिलाफ  Harare Sports Club में Jun 18, 2016 तारीख को किया.

2016 India vs West indies श्रृंखला में राहुल ने  पहले टी२० मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 110* बनाए थे. लेकिन मैच भारत हार गया था.

इन्होंने 2018 India tour of england  दौरे पर पहले मैच में अपना दूसरा टी-२० शतक बनाया और इस बार भी ये नाबाद रहे है.

के एल राहुल के रिकार्ड्स – Records Of KL Rahul

2013-14 Domestic Match1,033 प्रथम श्रेणी रन बनाए और यह उस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोरर था.
2014-15 Duleep Trophyउन्होंने पहली पारी में 233 गेंदों में 185 रन बनाए और दूसरी पारी में 152 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच ब
sydney में 2014 Boxing day test matchउन्होंने 110 रन बनाए और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया.
2016 ODIउन्होंने अपना पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बनाया और फिर से शतक बनाया और अपने पदार्पण में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने.
2017 TESTवह लगातार 7 TEST FIFTY बनाने वाले FIRSTINDIAN और 6 वें समग्र Cricketer बने.
2018 IPLमोहाली के पीसीए स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक बनाया. 14 ball 50
2019 Aprilवह 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में थे और उन्होंने फिर से श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शतक बनाया।

के.एल. राहुल की गर्लफ्रेंड (KL Rahul GirlFriend)

दोस्तों के.एल. राहुल की  Rumoured गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी है.अथिया शेट्टी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं.जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत हीरो फ़िल्म से की है.दोस्तों आपको बता दे की अथिया शेट्टी बोलीवुड के प्रख्यात फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है.

के.एल. राहुल रोचक जानकारियाँ – Facts About K L Rahul

  • दोस्तों एक किस्सा ऐसा भी है जब KL Rahul अपनी बुरी पर्फोर्मांस से काफी डिप्रेस थे.तब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उनका होसला बढाया.और उन्हें अच्छा परफोर्म करने के लिए काफी मोटिवेट भी करा.दरसल हुआ ए था की KL Rahul अपने शुरू के टेस्ट मेच में 0 पर आउट हो गए थे और इतनी बड़ी स्टेज पर डक पर आउट होने से KL Rahul खुद से ही अपने पर बहोत ज्यादा नाराज हो गए थे.तब शाम को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा KL Rahulकी होटल रम में आये.और राहुल को समजाया की हर बड़ा दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर में कभी ना कभी फेलियर और असफलता का स्वाद जरुर चखता है.और वाही से इन्हें आगे बढ़ने का हौसला भी मिलता है.इसके बाद वो दोनों राहुल को अपने साथ डिनर पर लेके गए.और राहुल का हौसला बढाया.इसके बाद जब अगले टेस्ट मेच की बारी आई तो KL Rahulने एक शानदार शतक जड़ कर सबको बता दिया की वो किस दर्जे के खिलाड़ी है.
  • आज के युवा KL Rahul को अपना आइडल मानते है जब की KL Rahul लिजेंडरी क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को अपना क्रिकेट आइडल मानते है. KL Rahul अक्सर कहते है की राहुल द्रविड़ ने उनको क्रिकेट में काफी मदद करी है.और जन अंडर १३ की ट्रायल में KL Rahul को रिजेक्ट कर दिया गया था,तब राहुल द्रविड़ ने ही उनकी बल्लेबाजी को देखके राहुल को टीम में जगह दिलवाई थी.
  • Rahul तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के तीनो आंतर्राष्ट्रीय फोर्मेट में शतक लगाया है.इनके अलावा ऐसे सिर्फ सुरेश रैना,और रोहित शर्मा ही कर चुके है.
  • Rahul की माँ राजेश्वरीजी का सपना था की राहुल इंजीनियर बने,और वो हमेशा चाहती थी की उनकी घर की दीवारों पर उनके बेटे राहुल की इंजीनियर की डिग्री टंगे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और इसी कारण आज उनकी घर की दीवारो पर कोई इंजीनियर की डिग्री तो नहीं है लेकिन कई सारे क्रिकेट से जुड़े अवार्ड्स और ट्रोफी है.
  • राहुल स्पोर्ट्स में बचपन से ही काफी ज्यादा इन्वोल्व थे उन्होंने स्कुल लेवल पर क्रिकेट के अलावा वोलिबोल,फुटबाल और होकी जैसे गेम्स में भी पार्टिसिपेंट किया.लेकिन हमेशा से ही उन्होंने क्रिकेट को ज्यादा प्रायोरिटी दी.और 11 वर्ष की उम्मर से ही उन्होंने डेडीकेटेडली क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
  • 17 साल की उम्र में वो बेंगलोर शिफ्ट हो गए,जहा पर उन्होंने United criket club को ज्वाइन किया,और वही से उन्होंने Under 13,Under 15, Under 17, Under 19, Under 23 लेवल तक क्रिकेट में कर्नाटका को रिप्रेजंत किया.
  • क्रिकेटर KL Rahul क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा पेसिय्नेट तो है ही इसके अलावा tatoos को लेकर भी काफी पेसिय्नेट है.और ऐसा उनका खुद का कहना है.और इसी के चलते उनकी बोडी पर 7 tatoos है,और आगे चलकर वो और भी ज्यादा tatoos बनवाना चाहते है.
  • वैसे तो KL Rahul ज्यादातर अपनी शानदार पर्फोर्मंस के लिए मीडिया कवरेज में नजर आते है हालां की एक बार koffee with karan शो में वो अपने टीम मेट hardik pandya के साथ गए थे,जहा पर हार्दिक कई ऐसी बाते कही जो उन्हें नहीं कहनि चाहिए थी.इस वजह से ही राहुल और हार्दिक को काफी ज्यादा सोशियल मीडिया पर ट्रोल किया गया.और साथ ही में bcci ने उनपर बेन भी लगा दिया था.इसके बाद दोनों ने ही माफ़ी मांगी और फिर से गेम में वापसी करी.लेकिन bcci ने थोड़ी और सख्ती दिखाते हुए ए नियम बनाया की कोई भी क्रिकेटर किसी भी टीवी शो में ना जाए जो क्रिकेट से रिलेटेड ना हो.

KL Rahul Social Media Accounts

KL Rahul(के एल राहूल)
फेसबुक(Facebook)
इन्स्टाग्राम(Instagram)
ट्विटर(Twitter)

 

केएल राहुल का जन्म कहां हुआ था ?

बेंगलूरु

केएल राहुल का जन्म कब हुआ ?

केएल राहुल का जन्म 18 April 1992 को हुआ.

केएल राहुल की पत्नी का क्या नाम है?

अविवाहित

केएल राहुल के पिता का क्या नाम है?

के एन लोकेश

केएल राहुल का घर कहा है?

बेंगलूरु

दोस्तों अंत में यह कह सकते है की अपने करियर के अभी तक के सफ़र में KL RAHUL ने काफी उतार चढ़ाव देखे है. K L RAHUL धीरे धीरे अब एक बहेतरीन बल्लेबाज बन गए है.और क्रिकेट विशेषज्ञों का भी मानना है की K L RAHUL की बेटिंग तकनीक बहोत ज्यादा जबरदस्त है.

आज आपने क्या सिखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह मोटिवेशनल लेख KL Rahul Biography Hindi? जरुर पसंद आया होगा.मेरी  हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को के एल राहुल का जीवन परिचय के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह post KL Rahul Biography Hindi  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

ये भी पढ़े :

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

1 thought on “के एल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi”

Leave a Comment