हेल्लो दोस्तों आज हम आपको ms paint के बारे में विस्तार से सिखाने वाले है.तो चलिए जान लेते है की आखिर् यह ms paint क्या है और कैसे यूज किया जाता है.
Ms Paint क्या है और कैसे सीखे – What Is MS Paint In Hindi
Paint एक ऐसा डिजाइनर सॉफ्टवेयर है जिससे आप कंप्यूटर में कोई भी ग्राफिक्स बना सकते हैं, कार्टून बना सकते हैं ,पेंटिंग्स भी बना सकते हैं आपका अपना लोगो भी डिजाइन कर सकते हैं पेंट Microsoft का सॉफ्टवेयर है इसलिए इसे MS Paint भी कहा जाता है.
तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि MS Paint को कैसे यूज करते है.
Window में आने वाला Paint Program से किसी भी Graphic File को बना सकते है.जिसको Bitamap file कहा जाता है.Paint में बनाए हुए कोई भी पिक्चर्स को Save करके Desktop पर Wallpaper बनाके सेट कर सकते है.और इसको paint भी कर सकते है.और इस पिक्चर्स को कोई भी Documents में यूज भी कर सकते है.
MS Paint को Start कैसे करे ?
दोस्तों MS Paint को खोलने के लिए सबसे पहले आपको
Method : 1
Start » Programs » Accessories » Paint पर Click करने से निचे मुजब की Screen देखने को मिलेगी.
और आप MS Paint इस तरह से भी open कर सकते है
Method : 2
Start » Run » MSPaint » OK पर क्लिक करने से भी ms paint खुल जाएगा.
माइक्रोसोफ्ट पेंट टूल होम स्क्रीन का परिचय- MS Paint Tools Components In Hindi
Title Bar
सबसे पहले ऊपर है TItle Bar टाइटल बार में आप फाइल का जो भी नाम रखते हैं वह यहां दिखाई देता है हमने अभी फाइल का नाम नहीं रखा इसलिए यहां Untitled लिखा आ रहा है बाद में आप जो भी नाम से इस फाइल को सेव करेंगे वह नाम यहां दिखाई देगा
Shortcut Bar
Title Bar के बगल में आता है Shortcut Bar(qiick access toolbar)
शॉर्टकट बार में आप अपने शॉर्टकट रख सकते हैं जैसे कि Undo,Redo,Print Preview वगैरह सेट कर सकते हैं
Menu Bar
ये मेनू बार है जिसमे 3 मीनू दिए गए है
File Menu , Home Menu और View Menu
File Menu In Paint
फ़ाइल मेनू की बात करे तो यहाँ आपको बहोत सारे ऑप्शन आपको दिखाई देंगे जैसे की
New: इस command की मदद से paint में नयी फ़ाइल बनायी जाती है.New का शॉर्टकट (Ctrl+N) है.
Save: Paint में बनायी हुयी फ़ाइल को Save करने के लिए इस Command का उपयोग होता है
Open: Paint में पहले बनायी हुयी कोई भी File Open करने के लिए और उस फ़ाइल को Edit करने के लिए इस command का यूज होता है .Open का शोर्टकट (Ctrl + O) है.
Save As: इस command का उपयोग कोई भी नयी फ़ाइल को पहली बार Save करने के लिए और पुरानी File को दुसरे नाम से save करने के लिए होता है. Save As करने से open file दुसरे नाम से Save होगी मतलब की Copy जैसा कार्य होगा.
Open file को दुसरे Format में सेव करने के लिए भी Save As का इस्तेमाल होता है.
Print: प्रिंट के कोई भी डोक्युमेंट की प्रिंट लेने के लिए इस command का उपयोग होता है.जिसमे फ़ाइल का नाम ,प्रिंटर का नाम और कितनी कोपी प्रिंट करनी है वो सेट करना होता है.
From scanner or camera : इस ऑप्शन से आप स्केनर और केमेरा से कोई भी फ़ाइल या इमेज पेंट में इम्पोर्ट कर सकते है.
Send in Email : paint की कोई भी फ़ाइल को email के द्वारा किसीको भेजने के लिए इस command का उपयोग होता है.
Set as desktop background: पेंट की किसी फ़ाइल को अपने कम्यूटर के वोलपेपर में सेट करने के लिए इस command का उपयोग होता है.
Properties: पेंट की फ़ाइल का क्या साइज है ,क्या resolution है और ये फ़ाइल किस लोकेशन में सेव है ये जानने के लिए इस command का उपयोग होता है.
About Paint: इस में आप paint सोफ्टवेर कौसा version है और पेंट सोफ्टवेर के बारे में जान सकते हो.
Exit: इस command का उपयोग इस सोफ्टवेर से बहार निकलने के लिए होता है.
Ms Paint क्या है और कैसे सीखे | What Is MS Paint In Hindi
Home Menu In Paint
Home menu में बहोत सारे टूल्स दिए गए है.जैसे की
Past : कोई भी चोक्कस माहिती और फोटो को cut या फिर copy किया होगा तो window clipboard में save हो जाता है.और इसके बाद उस फोटो को जिस जगह पर चाहिए उस जगह पर cursor रख कर past command देने से उस जगह पर माहिती और फोटो आ जाएगा. past का शोर्टकट (Ctrl+V) है.
Cut : इस Command की मदद से चोक्कस माहिती या फोटो को एक जगह से cut करके दूसरी जगह पर move कर सकते है.(Ctrl+X)
Copy: इस command की मदद से चोक्कस माहिती या फोटो को Copy कर सकते है.माहिती या फोटो को कोपी करने के steps इस तरह है.
(1) सबसे पहले जो भी लिखा हुया या फिर फोटो की copy करनी हो उसे select करना होगा.
(2) home मेनू में जाके copy पर click करना होगा जिससे होगा ये की सेलेक्ट किया हुया फोटो clipboard में save हो जाएगा.
(3) उसके बाद जिस जगह पर माहिती या फोटो की copy करनी हो उस जगह पर cursor रखके home menu में जाके Past command देने से सेलेक्ट किया हुआ फोटो या माहिती उस जगह पर आ जाएगी.
Select : इस टूल की मदद से आप किसीभी फोटो को सेलेक्ट कर सकते है.
Crop:सिलेक्ट किया हुया फोटो को काटने के लिए इस टूल का इस्तेमाल होता है.
Resize: किसीभी फोटो की साइज को चेंज करने के लिए इस टूल का इस्तेमाल होता है
Rotate: सिलेक्ट किये हुए फोटो को अलग अलग angle में गुमाने के लिए इस command का इस्तेमाल होता है,
Brushesh: इस टूल की मदद से आप अलग अलग ब्रश लेके पेंटिंग्स कर सकते है.
Shapes : इस टूल की मदद से आप अलग अलग शेप का यूज करके अपनी पेंटिंग्स बना सकते है.
Size : इस टूल का इस्तेमाल पेन्सिल या ब्रश की साइज बढाने या गटाने के लिए किया जाता है.
Colors: पेंटिंग करने के लिए पेन्सिल या ब्रश का कलर सेलेक्ट कर सकते है.
Edit Colors: मनचाहा कलर बनाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल होता है.
View Menu In Paint
Zoom in ,Zoom Out : इस टूल का इस्तेमाल अपने फोटो को बड़ा या छोटा करने के लिए होता है.
Rular: रूलर का इस्तेमाल फोटो में scale लाने के लिए होता है जिससे हम फोटो का सही नाम लेके पेंटिंग कर सकते है.
Grid Lines: ग्रिड लाइन टिक करने से पेंट में काफी साड़ी square में लाइन आ जाएगी जिसकी मदद से पेंटिंग करना आसान हो जाता है.
Status bar: स्टेटस बार को दिखाने या छुपाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल होता है.
Full Screen: फुलस्क्रीन को क्लिक करने से आपकी पेंटिंग कंप्यूटर में फुल स्क्रीन में दिखाई देगी.
Thumbnail: पेंटिंग में थम्बनेल बनाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल होता है.
एमएस पेंट के फायदे
- MS Paint एक ग्राफिक बनाने वाला प्रोग्राम है जिसमें आप सामान्य चित्रकारी कर सकते हैं।
- एमएस पेंट में आप दूसरे एप्लीकेशंस और स्क्रीन से स्क्रीनशॉट लेकर टेस्ट कर कर एक इमेज तैयार कर सकते हो।
- MS Paintमें आप कोई भी इमेज को दूसरे फॉर्मेट में चेंज कर सकते हो यानी कि फॉरमैट चेंज करने के लिए एमएस पेंट सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर है।
- एमएस पेंट फ्री सॉफ्टवेयर है इसलिए आपको कोई आपको कोई भी प्रीमियम प्लान लेने की जरूरत नहीं है।
- MS Paint एक माइक्रोसॉफ्ट का खुद का प्रोडक्ट होने के कारण इसमें वायरस होने की कोई भी संभावना नहीं है।
कंप्यूटर में पेंट कैसे करते हैं?
कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट पेंट नाम के सॉफ्टवेयर से पेंट कर सकते हैं।
पेंट में कितने टूल होते हैं?
पेंट में मुख्यतः तीन टूल होते हैं। जिसमें पेंसिल ब्रश और शेप्स होते हैं।
पेंट में सेव और ओपन विकल्प का क्या अर्थ है?
पेंट में सेव का अर्थ किसी भी फाइल को सेव करना लिए होता है। जबकि ओपन का अर्थ पहले से सेव की गई फाइल को फिर से ओपन करना होता है।
MS पेंट में कौन सा एक्सटेंशन समर्थित नहीं है?
MS पेंट में (.doc) एक्सटेंशन समर्थित नहीं है।
एमएस पेंट का डेवलपर का नाम क्या है?
एमएस पेंट के डेवलपर का नाम माइक्रोसॉफ्ट है।
एमएस पेंट का फुल फॉर्म क्या है?
एमएस पेंट का फुल फॉर्म माइक्रोसॉफ्ट पेंट है।
कौन सी फाइल को हम एमएस पेंट में ओपन कर सकते हैं?
एमएस पेंट में हम Windows bitmap (BMP), JPEG, GIF, PNG, and single-page TIFF formats की फाइल ओपन कर सकते हैं।
Thanks for sharing this information