PayManager login | paymanagerrajasthan.gov.in login | how to open pay manager 2023-2024
Paymanager Rajasthan salary slip : दोस्तों राजस्थान की सरकारने राज्य में आने वाले सभी विभागों के विभिन्न कार्यो के लिए विभिन्न पोर्टल बनाये हुए है.उदाहरन के तौर पर जैसे शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियो की जानकारीया रखने के लिए शाला पोर्टल बनाया है.दोस्तों आज हम ऐसे ही राजस्थान सरकार के paymanager portal के बारे में जानने वाले है जिसमे राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारियो का पूरा लेखा जोखा और उनकी सेलरी का हिसाब रखा जाता है.
यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको पेमेनेजर पोर्टल के बारे में जानकारी होना बहोत जरुरी है.क्यों की आपको इस पोर्टल के जरुरत बार बार होने वाली है.इसलिए आज हम आपको पेमेनेजर पोर्टल के बारे में बताने वाले है.
दोस्तों आज हम आपको पेमेनेजर पोर्टल के बारे में वो सभी जानकारी देंगे जो आप जानना चाहते हो.इसलिए हमारा यह इन्फोर्मेशानल आर्टिकल पूरा पढ़ना ना भूले.चलिए शुरू करते है की paymanager क्या है?
Paymanager क्या है – What is Paymanger in Hindi
दोस्तों राजस्थान की सरकार ने इस paymanager पोर्टल को National Informatics Centre (nic) rajasthan के जरिये बनवाया है. और इस पेमेनेजर पोर्टल को rajasthan सरकार के वित्त मंत्रालय से मोनिटर किया जाता है.pay manager के पोर्टल पर rajasthan सरकार के अलग अलग विभागों के कर्मचारियोकी सभी HR सबंधित जानकारिया जैसे की कर्मचारिओ की सैलरी,इनकम टेक्स की जानकारी,सैलरी की कटौतिया,पेंशन और अन्य विषय की जानकारिया इस पोर्टल पर देखि जा सकती है.
राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल पर आप सभी कर्मचारियो की सैलरी के अलावा भी और बहोत कुछ जान और डाउनलोड कर सकते है जैसे कर्मचारिओ के सबंधित भत्तों की जानकारी,इस पेमैनेजर पोर्टल राजस्थान पर आप भत्तों के लिए आवेदन भी कर सकते है.इस paymanager portal के और क्या क्या लाभ है? पेमेनेजर पोर्टल पर सैलरी स्लिप कैसे देखे? G55 डाउनलोड कैसे करे? और भी कई आपके उपयोगी जानकारी हम इस लेख में बताने वाले है इसलिए यह लेख पूरा पढियेगा.
दोस्तों अब आप बेसिक समज गए होंगे की आखिर यह राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल क्या है.चलिए अब इसके बारे सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानते है.
पोर्टल का नाम | पे मैनेजर पोर्टल (Pay manager) |
विभाग | राजस्थान सरकार वित्त विभाग |
किसने शुरू किया था | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी |
पेमैनेजर पोर्टल का उद्देश्य | राजस्थान राज्यके सरकारी कर्मचारियो की वेतन सैलरी(पे मैनेजर सैलरी स्लिप ) सबंधित सारे ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाना मुख्य उदेश्य है. |
साल | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | paymanager official new url website |
Paymanager portal के लाभ क्या है?
- दोस्तों यदि आप राजस्थान सरकार के कर्मचारी है तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन अपनी सैलरी स्लिप देख सकते है, paymanager salary slip download कर सकते है.और पेमेनेजर सैलरी स्लिप प्रिंट भी कर सकते है.कैसे वो हम आगे स्टेप बाय स्टेप दिखाएँगे आपको.
- इस पोर्टल पर इन सभी सुविधाओ का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको paymanager portal registration करना होगा. पेमेनेजर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे वो भी हम आपको आज बताने वाले है.
- दोस्तों आप राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल पर bank registration और hod registration भी आसानी से कर पायेंगे.
- यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो आप इस paymanager portal से अपनी रजा यानी अवकाश(holiday) का आवेदन भी कर सकते है.और अपने दैनिक भत्ते की जानकारी देख सकते है और चाहे तो पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है.
- ऑनलाइन बिल बना सकते है.
Paymanager पर पहली बार Login कैसे करे
How do I login to first time PayManager? : चलिए जान लेते है की पेमेनेजर पर फर्स्ट टाइम लोगइन(paymanager raj nic in employee login) कैसे करते है.
सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके Paymanager official website खोलना है.

- Enter User name मैं अपना RJ से शुरू होने वाली Employee ID डालें. जैसे कि RJ0000000
- Password पासवर्ड में अपने बैंक सैलेरी अकाउंट के खाता संख्या के अंतिम चार अक्षर डालने हैं.paymanager default password में कर्मचारी के खाते के अंतिम 4 अक्षर होते है।
- अब आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा.कोड जैसा लिखा है वैसा ही उस बॉक्स में लिख देना है।
- अब यदि आप कर्मचारी है तो Employee लिखा हुआ है वह टीक करें(paymanager login for employees)।
- अब Login बटन पर क्लिक करें.
लॉगइन होते ही आपके सामने पासवर्ड चेंज करने की स्क्रीन खुलेगी उसमें आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना है कैसे बनाते हैं चलिए मैं सिखा देता हूं।

1.select type मे Self सिलेक्ट करें।
2.अब आपको एक पासवर्ड बनाना है. वह पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसमें कैपिटल लेटर और एक स्माल लेटर होना चाहिए और नंबर भी होने चाहिए और उसमें स्पेशल कैरेक्टर भी होने चाहिए .जैसे कि आप इस तरह का पासवर्ड बना सकते हैं Abc@123
3.New Password और Confirm Password मैं अपना नया बनाया हुआ पासवर्ड डालें।
4.अब आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा.कोड जैसा लिखा है वैसा ही उस बॉक्स में लिख देना है।
5.अब Submit बटन पर क्लिक करें।
अब आपका नया पासवर्ड सेट हो गया है और अब आपको पे मैनेजर वेबसाइट के होम पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहाँ से आप नया पासवर्ड डालके लॉगइन paymanager login कर सकते है.
Paymanager login के बारे में जानकारी
यदि आप paymanager portal यूज करना चाहते है तो pay manager login के बारे में जानना बहोत जरुरी है.यहाँ पर हम आपको वो साड़ी जानकारी देंगे जो आपको बहोत काम आने वाली है.
Username : paymanager username में आपको अपनी कर्मचारी id RJ से शुरू होने वाली Employee ID डालें. जैसे कि RJ0000000 इस तरह होती है.
Password : यदि आप पहली बार लॉग इन कर रहे हो तो अपने बेंक खाते के अंतिम 4 अंक डाले.लेकिन आप ने नया पासवर्ड बना लिया है तो नया password डाले.
Captcha : केप्त्चा कोड में जो कोड दिखाई दे वाही कोड आपको भरना होता है.
Paymanager portal पर login के प्रकार क्या है?
paymanager DDO : paymanager ddo login में Salary Bills, Leave Encashment Retirement Bills, DA Arrear, Surrender bills,Salary Arrear Bills, FVC Bills जैसे बिल बनाने के लिए होता है.
Paymanager Employee : Employee Login सरकारी कर्मचारी कर सकते है यहाँ से वह अपनी Monthy PaySlip और Income-Tax statements देख सकते है.और भी बहोत साड़ी सर्विस इस पोर्टल में लॉग इन करके मिलती है.
Paymanager digital : digital Login Treasury Officers और Banksद्वारा Digitally signed e-Paymanet files, Payment PDF’s फाइल्स तैयार करने के लिए होता है.
Department Login : विभाग लॉगइन Departments / Third Party कर सकते है.जिसमे कर्मचारिओ का पेमेंट रिपोर्ट तैयार करना होता है.
HOD /Sub HOD Login : यह लोगिन डिपार्टमेंट के हेड या सबहेड के द्वारा किया जाता है.किसी संस्था या विभाग का प्रमुख (हेड) होता है.जिसकी जिम्मेदारी संस्था या विभाग को अच्छे और सही ढंग से चलाना होता है.
तो दोस्तों अब आप समाज ही गए होंगे की pay manager rajasthan nic in में login कौन कौन और कैसे कर सकता है.
How to download Paymanager Rajasthan Salary slip pdf
दोस्तों यदि आप राजस्थान सरकार के कर्मचारी है तो paymanager2 पोर्टल से बड़े आसानी से अपना paymanager salary bill देख सकते हो.और यदि आप चाहो तो paymanager pay slip download pdf में save/print भी कर सकते हो.चलिए सिखा देता हु कैसे पेमेनेजर से सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है.
1.सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके paymanager की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा.
2.अपना username और password डालके login करना होगा.
3.अब employee corner पर क्लिक करे.
4.एम्प्लोयी कोर्नर पर क्लिक करने के बाद employee report पर जाकर pay slip पर क्लिक करना होगा.
5.अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी उसमे आप कौनसे महीना, वर्ष, वित्तीय वर्ष की सैलरी स्लिप डाउनलोड करना चाहते है वो सिलेक्ट करे.
6.अब Submit बटन पर क्लिक करते ही आपकी paymanager salary slip pdf में download हो जायेगी.जिसको आप चाहे तो paymanager salary slip pdf print भी कर सकते हो.
GA 55 Form कैसे निकाले – how to Download GA 55 form?
दोस्तों यदि आप राजस्थान गवर्मेन्ट के सरकारी कर्मचारी है तो आप अपना Download GA 55 form 2023 को बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते है.चलिए आपको सिखा डेटा हु की कैसे पेमेनेजर पोर्टल पर GA 55 form Download 2023 कैसे करते है.
1.सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके पेमेनेजर पोर्टल पर जाना होगा.
2.अपना username और password डालके login करना होगा.
3.अब बायीं साइड पर “employee corner” पर क्लिक करे और “employee report” पर क्लिक करे.
4.अब GA55 Employee Detail पर क्लिक करे.
5.अब आपके सामने एक स्क्रीन देखाई देगी(Pay manager ga55 form) जिसमे आपको कौनसे साल का Paymanager GA 55 डाउनलोड करना चाहते है वो सिलेक्ट करे.
6.यहाँ पर आपका नाम भी लिखा हुआ दिखाई देगा.
7.अब आपको Estimated या Non- Estimated सिलेक्ट करना होगा.(Estimated में आपका सैलरी का रकम बिलकुल जो होगा वही आयेगा जब की Non- Estimated में आने वाले महीनो की सैलरी की रकम अंदाजित में होगी.मतलब की सिस्टम ने एक अंदाजा लगाया होगा की आने वाले महीनो में आपकी सैलरी यह होगी)
8.अब आप अपना paymanager ga55 रिपोर्ट कौनसे फोर्मेट में download करना चाहते हो वो सेलेक्ट करे.जिसमे आप pdf या excel फोर्मेट में क्लिक करते ही आपका GA 55 form Download हो जाएगा.इस फ़ाइल को आप खोलकर अपना ga55 देख और प्रिंट कर सकते है.
दोस्तों अब आप समज ही गए होंगे की पेमेनेजर से GA 55 Form कैसे निकाला और डाउनलोड किया जाता है.
पे मैनेजर पोर्टल का पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?
दोस्तों यदि आप राजस्थान गवर्मेन्ट के सरकारी कर्मचारी है तो आप अपना paymanager password भूल गए है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है.सिर्फ एक मिनिट में आप अपना paymanager forgot password को यूज़ करके अपना पे मैनेजर पोर्टल का पासवर्ड रिसेट कर सकते है.चलिए सिखाता हु कैसे पासवर्ड चेंज करते है.
1.सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके Forgot Password(Employee Login) पोर्टल खोलना होगा.
2.अब आपके सामने pay manager forgot Reset Password Request Form खुल जाएगा.इस फॉर्म में आपको Password Reset पर टिक करना है.
3.अपना Employee Id,Bank Account Number, Date of Birth, Mobile Number(Optional) डाले.
4.अब Send OTP पर क्लिक करे.अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.वह कोड आपको डालना होगा.
5.Submit detail पर क्लिक करते ही आपके सामने Password बदलने की request ddo portal पर चली जायेगी.
अब थोड़े समय या दिनों बाद आपकी Password Change Request वेरीफाय होगी.उसके बाद ddo portal में master टेब में पासवर्ड चेंज की रिक्वेस्ट चली जायेगी.वहा पर आपकी रिक्वेस्ट ddo portal द्वारा reset/reject की जायेगी.यदि आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होती है तो आपका पासवर्ड रिसेट कर दिया जाएगा.
तो दोस्तों इस तरह आप forgot password पेमेनेजर पोर्टल का यूज करके पे मैनेजर पोर्टल का पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे.
पेमेनेजर (Paymanager) पर नाम, जन्मतिथि व पिता का नाम सही केसे करें?
- सबसे पहले आपको SIPF PORTAL पर अपना डाटा अपडेट करना होगा.
- अब paymanager पर Employee Id, Password & Captha डालकर login करना होगा.
- नाम सही करने के लिए Employee Corner में Master Data request → Personal Data Request पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी पर्सनल डिटेल दिखाई देगी उसको ddo को forward करना होगा. forward पर क्लिक करे.
- अब Paymanager DDO login करे.
- Authorization में Employee Detail Updation → Employee Detail Aprooval पर क्लिक करे.
- अब आपका पर्सनल डाटा जो चेंज करना है वो दिखाई देगा.उसे forward पर क्लिक करके HOD को भेजना होगा.
- स्टेटस में PENDING HOD LEVEL दिखाई देगा.
- जब HOD उसे वेरीफाई करेगा तब आपका जोभी डिटेल चेंज करनी थी नाम, जन्मतिथि व पिता का नाम वो अपडेट हो जायेगी.
Note : DDO द्वारा HOD कार्यालय को पत्र लिखे जिससे होगा यु की आपका डाटा जल्दी और आसानी से अपडेट हो जाए.
Paymanager Bank Detail Update Online
दोस्तों यदि आप पेमेजर पर बेंक की जानकारी को अपडेट करना चाहते हो तो यह स्टेप फॉलो करना होगा.
1.सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके पेमेनेजर पोर्टल पर जाना होगा.
2.अपना username और password डालके login करना होगा.
3.अब Employee Corner → Master Data Request→ Bank Account Update पर क्लिक करे.
4.अब जो भी बेंक डिटेल चेंज करनी है जैसे की बैंक का नाम, ब्रांच, या खाता संख्या को डाले.
5.अपने बेंक खाता की पासबुक या केंसल चेक की फोटो pdf में अपलोड करना होगा.
6.अब submit करते ही कुछ समय बाद आपका Paymanager Bank Detail Update Online हो जाएगा.
पैमेनेजर मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करे – Paymanager mobile application download
दोस्तों यदि आप मोबाइल में सभी जानकारी जानना चाहते हो जैसे की salary slip, GA-55 विवरण, pay स्लिप SI and GPF Deduction और personal details को बड़े आसानी से PayManager Employee Details Application से देख सकते है.चलिए इस एप को अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करनी है जान लेते है.
1.सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके google play store से यह एप डाउनलोड कर लेना है.
2.डाउनलोड होने के बाद एप को install करके open करले.
3.अब अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर लोगइन करले.
दोस्तों आप इस तरह Paymanager mobile application download करके अपना salary slip, GA-55 विवरण, pay स्लिप SI and GPF Deduction और personal details को बड़े आसानी से देख सकते है.
paymanager helpline number
दोस्तों यदि आपको पे मैनेजर से जुडी कोई भी समस्या आती है तो आप निचे दिए गए paymanager help desk पर Contact No या फिर ईमेल id पर इमेल करके आपकी समस्या का समाधान पा सकते है । साथ ही साथ आप इस पेमैनेजर पोर्टल से जुडी नयी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
Telephone Number | 0141-5111007 0141-5111010 |
Email Id | [email protected] |
Complain Number | 0141-2744402 |
आपने क्या सिखा??
तो दोस्तों अब तो आप समज ही गए होंगे की paymanager login कैसे ले paymanager.rajasthan.gov.in के लिए login कैसे करे । हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट में लिखे।यह लेख में कोई सुधार करने की जरुरत हो तो हमें बताना ना भूले।
यह paymanager rajasthan आर्टिकल को फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य सोशियल साईट्स पर शेयर जरुर करे।
धन्यवाद।
अन्य आर्टिकल पढ़े:
- पेमेनेजर Digital Signature process (DSC) & ActiveX Controls Setting करे
- Digital Signature Registration Process | Dsc Registration करे
- पेमेनेजर से GA 55 कैसे डाउनलोड करे
- पेमेनेजर से पे स्लिप या सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करे
Ga55 क्या होता है?
दोस्तों राजस्थान सरकार ने राज्यके सरकारी कर्मचारीयो के वेतन का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने के लिए पेमेनेजर पोर्टल बनाया है.कर्मचारी अपनी सैलरी,भत्ते,कटौती,इनकम टैक्स कैलकुलेशन देखने के लिए पेमेनेजर से एक फॉर्म डाउनलोड करना पड़ता है इस फॉर्म को GA 55 form कहा जाता है.
Paymanager कैसे खोले?
पेमेनेजर पोर्टल खोलने के लिए आप यहाँ क्लिक करके पेमेनेजर पोर्टल की ऑफिशियल साईट पर जाकर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर पेमेनेजर पोर्टल खोल सकते है.या फिर आप मोबाइल में पेमेनेजर की एप इंस्टाल करके भी पेमेनेजर खोल सकते है.
पेमैनेजर कैसे देखें?
पेमैनेजर देखने के लिए आपको मोबाइल में पेमैनेजर की एप डाउनलोड करके,लॉग इन करके आप पेमैनेजर देख सकते हो.और कंप्यूटर में आप पेमैनेजर को कोई भी किसी ब्राउजर में पेमैनेजर की ऑफिशियल वेबसाईट खोल कर पेमैनेजर देख सकते है.
सरकारी कर्मचारी की सैलरी स्लिप कैसे चेक करे?
सरकारी कर्मचारी की सैलरी स्लिप देखने के लिए आपको पेमैनेजर पोर्टल पर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के लिए आप हमारा आर्टिकल जरुर पढ़े.