Paymanager Name Correction : हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब? यदि आप पेमेनेजर (Paymanager) पर नाम, जन्मतिथि व पिता का नाम सही केसे करें वह चाहते हो.तो इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप सिखायेंगे की paymanager पर Paymanager Name Correction, DOB Correction, Father Name Correction कैसे किया जाता है.
दोस्तों यदि आप राजस्थान गवर्मेन्ट के सरकारी कर्मचारी है तो आप अपना Name , DOB Correction , Father Name Correction को बड़े आसानी से चेंज कर सकते है।चलिए आपको सिखा देताहु की कैसे पेमेनेजर पोर्टल पर अपनी जानकारी चेंज कैसे करते है।
पेमेनेजर पर नाम सही करने के लिए सबसे पहले Rajasthan SSO Portal से login करके SIPF PORTAL पर जाना होगा.sipf portal पर जाने के बाद आप नाम सही पायेंगे.चलिए मैं सिखा देता हु कैसे करते है.
Paymanager Name Correction, DOB Correction, Father Name Correction
STEP 1 :सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके Rajasthan SSO Portal अपने मोबाइल या कम्यूटर में खोलना होगा.
अब आपके सामने जो वेबसाईट खुलेगी उसमे DDO द्वारा अपना Usename,password और captcha कोड डालकर login पर क्लिक करते ही आप login हो जाओगे.
अब फोटो में दिखाया है वैसे State Insurance & Provident Fund पर क्लिक करे.यदि यह नहीं दिखाई दे रहा हो तो आप serach box में लिखके सर्च करले आपको मिल जाएगा.
अब आपके सामने SIPF portal खुल गया होगा.उसमे Switch Role पर क्लिक करे.और DDO का रोल सिलेक्ट करले.
अब Employee पर क्लिक करे. जिस कर्मचारी का चेंज करना है उस कर्मचारी का Employee id डालकर नाम सर्च करले .उसके बाद Profile पर क्लिक करे.
Employee के नाम पर क्लिक करने के बाद उक्त Employee से संबन्धित समस्त जानकारी ऊपर दिखाई गई फोटो के अनुसार दिखाई देगी, जिसे DDO सेवा पुस्तिका व अन्य दस्तावेज़ के आधार पर(paymanager) पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल -2023 कार्मिक का नाम, जन्मतिथि व पिता का नाम सही कर सकता हैं।
Employee का डेटा नाम,जन्मतिथि, पिता का नाम सही करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें। अब आपकी इन्फोर्मेशन sipf portal पर अपडेट हो गयी है.अब आपको paymanager पर जाकर इन्फोर्मेशन ठीक करवानी होगी.चलिए सिख लेते है कैसे करते है.
कृपिया ध्यान दे: यदि आप पहली बार पेमेजर पर लॉगइन कर रहे है।और आपको नहीं पता की लोगीन कैसे किया जाता है? तो आप हमारा यह आर्टिकल जरुर पढ़ले। पेमेजर पर पहली बार लॉगइन कैसे करे
STEP 2 : सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके पेमेनेजर पोर्टल पर जाना होगा।

अपना username और password डालके employee सिलेक्ट करके login पर क्लिक करे.अब send otp पर क्लिक करे.अब अपने मोबाइल पर जो otp आयेगा उसे डालने के बाद आपका login हो जाएगा।
जो भी कार्मिक का Paymanager पर नाम सही करने के लिए Employee Corner में Master Data request पर क्लिक करके Personal Data Request पर क्लिक करना होगा।
Personal data Update के लिए फोटो में है वैसा स्क्रीन खुलेगा, जिस पर Show Data पर क्लिक करने पर कार्मिक की इन्फार्मेशन जैसे की का नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि SIPF PORTAL पर सही किए अनुसार प्रदर्शित हो जाएगी, जिसे verify करके DDO को Forward पर क्लिक करना होगा।
अब आपका डाटा ddo को फोरवर्ड हो गया है.अब ddo login करना होगा.
STEP 3 : अब आपको यहाँ क्लिक करके paymanger पर ddo login करना होगा.
लॉगिन करने के बाद Authorization में जाकर Employee Detail Updation में Employee Detail Approval पर क्लिक करना हैं।
Employee Detail Aproval पर क्लिक करने के बाद निम्न विंडो दिखाई देगी,जिसमे कार्मिक की Employee Data से Forward किया गया हुआ डाटा दिखाई देगा, जिसे HOD को Forward करना हैं।इसलिए forward पर क्लिक करे.
डाटा HOD को Forward करने के बाद आपका डाटा hod के पास चला जाएगा और HOD से वेरिफ़ाई होगा। HOD वेरिफ़ाई होने के बाद कार्मिक employee की इन्फार्मेशन जो उसने सही करने भेजी थी वो सही हो जाएगा।
Paymanager Employee Data Forward करने के बाद DDO द्वारा HOD कार्यालय को पत्र भेजना पड़ेगा, पत्र भेजने के बाद HOD से डाटा वेरिफ़ाई आसानी से हो जाएगा।
ध्यान दे की : जब तक डाटा hod से वेरिफ़ाई नहीं होगा तब तक PENDING HOD LEVEL दिखाई देगा।जब डाटा अप्रूव हो जाएगा तो Approove लिखा हुआ आ जाएगा.
तो दोस्तों इस तरह आप बड़े आसानी से थोड़े स्टेप को फोलो करके पेमेनेजर (Paymanager) पर नाम, जन्मतिथि व पिता का नाम सही कर सकते है.
पैमेनेजर मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करे – Paymanager mobile application download
दोस्तों यदि आप मोबाइल में सभी जानकारी जानना चाहते हो जैसे की salary slip, GA-55 विवरण, pay स्लिप SI and GPF Deduction और personal details को बड़े आसानी से PayManager Employee Details Application से देख सकते है।चलिए इस एप को अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करनी है जान लेते है।
1.सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके google play store से यह एप डाउनलोड कर लेना है।
2.डाउनलोड होने के बाद एप को install करके open करले।
3.अब अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर लोगइन करले।
दोस्तों आप इस तरह Paymanager mobile application download करके अपना salary slip, GA-55 विवरण, pay स्लिप SI and GPF Deduction और personal details को बड़े आसानी से देख सकते है।
Paymanager helpline number
दोस्तों यदि आपको पे मैनेजर से जुडी कोई भी समस्या आती है तो आप निचे दिए गए paymanager help desk पर Contact No या फिर ईमेल id पर इमेल करके आपकी समस्या का समाधान पा सकते है । साथ ही साथ आप इस पेमैनेजर पोर्टल से जुडी नयी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
Telephone Number | 0141-5111007 0141-5111010 |
Email Id | [email protected] |
Complain Number | 0141-2744402 |
SIPF PORTAL का fullform क्या है?
State Insurance & Provident Fund Department
SSO PORTAL का fullform क्या है?
SSO PORTAL का fullform Single Sign On है।
आपने क्या सिखा?
तो दोस्तों अब तो आप समज ही गए होंगे की paymanager Name Correction, DOB Correction,Father Name Correction कैसे करते है। । हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट में लिखे।यह लेख में कोई सुधार करने की जरुरत हो तो हमें बताना ना भूले।
यह पेमेनेजर पर कर्मचारी डाटा संशोधन आर्टिकल को फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य सोशियल साईट्स पर शेयर जरुर करे।
धन्यवाद।
अन्य आर्टिकल पढ़े:
- पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल
- पेमेनेजर dsc प्रक्रिया और एक्टिव एक्स सेटिंग्स
- पेमेनेजर से GA55 कैसे डाउनलोड करे
- पेमेनेजर से पेस्लिप कैसे डाउनलोड करे