पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय | Prithvi Shaw Biography In Hindi

4.7/5 - (4 votes)

हेल्लो दोस्तों कैसे हो !!क्या आपको पता है पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय के बारे में ??आज हम आपके लिए एक मजेदार लेख लेके आये है जिसमे आपको Prithvi Shaw Biography hindi के बारे में पढ़ने को मिलेगा.तो चलिए दोस्तों पृथ्वी शॉ की इस मोटिवेशनल लेख Prithvi Shaw Biography hindi में कहानी को पढ़ते है.

Prithvi Shaw Biography hindi,Height, Age, Family (Quick Introduction Of Prithvi Shaw)

पूरा नाम Full Nameपृथ्वी पंकज शॉ Prithvi Pankaj Shaw
जन्म BORNNovember 9, 1999
जन्म Birth Placeविरार Virar,Maharashtra,India
लम्बाई HEIGHT5 ft 5 in (1.65 m)
पिताFatherपंकज शॉ Pankaj Shaw
राष्ट्रीयता NATIONALITYभारतीय Indian
रोल Roleबल्लेबाज Batsman/Right Handed, Right arm off break Bowler
उम्र Age23 years as of 2023

Prithvi Shaw Biography Hindi(पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय)

हिन्दुस्तान में क्रिकेटर बनने के लिए हजारो खेलाडी मैदान में रोजाना संघर्ष करते है.लेकिन कुछ ही ऐसे क्रिकेटर होते है जो टीम इंडिया के लिये खेल पाते है.उसी में से एक क्रिकेटर है पृथ्वी शॉ.कद में छोटे लेकिन भविष्य में क्रिकेट के बड़े स्टार बनने वाले गुणों से भरे पृथ्वी शॉ की कहानी (Prithvi Shaw Biography hindi),सबकुछ संघर्ष ,सफलता और कई सारे सवाल जो बड़े दिखने वाले लोगो के साथ अक्सर जुड़ जाते है.

पृथ्वी शॉ एक प्रतिभा का नाम है,वैसे भी प्रतिभा जब तक प्रदर्शन में तब्दील नहीं हो तब तक बहोत सारी चीजे अधूरी ही रह जाती है.समय की गाडी में सवार होकर पृथ्वी शॉ ने बहोत कुछ अपने नाम के साथ जोड़ा है.जिसमे कुछ रेग्रेट्स है,कुछ सपने है,कुछ कमाल है,जो बड़े बड़े क्रिकटर के लिए सिर्फ सपने ही बन कर रह जाते है.

जन्म के कुछ दिनों के बाद से ही कई तरह की तकलीफों को जेलने वाले पृथ्वी शॉ के लिए संघर्ष भी कठिन था.ऐसे में लाजमी है सफलता के लिए उन्हें काफी राह देखनी पड़ी.

Personal Life and Family Of Prithvi Shaw(निजी जिंदगी)

पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवम्बर 1999 को मुंबई के विरार में हुआ था.वो सिर्फ 4 साल के थे तभी उन्होंने अपनी माँ को खो दिया था.ये पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा झटका था.माँ के गुजरने के बाद पृथ्वी ने क्रिकेट पे ध्यान देना शुरू किया.कहते कहते है की आज क्रिकेट में सबसे युवा सितारा बन कर उभर रहे है पृथ्वी तो इनके पीछे बड़ा रोल इनके पिता का है.पिता पंकज शॉ ने पृथ्वी को उनके सपनो को देखना और जीना सिखाया.कुच दीन तक उनके पिता पृथ्वी को ग्राउंड पर बोल भी फेंकते थे.जिससे Prithvi Shaw को क्रिकेट प्रेक्टिस में कोई दिक्कत ना हो.

उनके पिता ने तय किया की बेटे क क्रिकेट खेलने के लिए सारी सुविधाए उपलब्ध कराये.पिता कपडे का व्यवसाय करते थे लेकिन बेटे के करियर पर फोकस करने के लिए उन्होंने व्यापार छोड़ दिया.यही से शुरू होती है पृथ्वी शॉ के क्रिकेटर बनने की असली कहानी.

Domestic career of Prithvi Shaw

पिता ने विरार में पृथ्वी शॉ को क्रिकेट अकेडमी में दाखला दिलवाया.बाद में मुंबई में Middle Income Group (MIG) Cricket Club in Mumbai का हिस्सा बन गए.और क्रिकेट की हर छोटी बड़ी बारीकियो को सिखाने लगे.इसीके साथ पृथ्वी की पढाई लिखाई भी चलती रही.पृथ्वी शॉ ने प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई के avs विद्या मंदिर और फिर Rizvi Springfield High School से ली.

इसके बाद उन्होंने रिजवी कोलेज ऑफ़ आर्ट से आगे की पढाई शरु की.विदेशी पिचों पर खुदको कैसे स्थिर रख कर बल्लेबाजी करनी है और कैसे मेच को जितना है इसके लिए विशेष तौर पर पृथ्वी ने ट्रेनिंग ली.

पृथ्वी शॉ के नाम को सबसे पहले लोगो ने तब जाना जब साल 2013 में उन्होंने स्कुल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रेकोर्ड तोड़ डाला.इंटर स्कुल प्रतियोगिता में पृथ्वी Rizvi स्कुल के टीम के कप्तान थे.मेच में 330गेंदों पर 546 रन बना डाले.इसके बाद रास्ता खुल गया.

उन्हें जल्द ही आगामी विजय मर्चंट ट्रोफी के लिए मुंबई अन्दर 16 का कप्तान बनाया गया.कहते है 330 गेंदों में 546 रनों की पारी पृथ्वी के करियर के लिए बहोत ही फायदेमंद साबित हुया.इस प्रदर्शन को देख कर कई महान खेलाडीओने पृथ्वी शॉ की जबरदस्त प्रशंशा की.उनके कुछ दोस्त उसी वक्त से उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे थे.

इसके बाद पृथ्वी शॉ ने दिलीप ट्रोफी में सबसे कम उम्र में ही शतक बना कर एक और रेकोर्ड अपने नाम कर लिया.शॉ ने 2017 के एक मेच में इंडिया रेड टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाये.उस वक्त शॉ की उम्र केवल 17 साल थी.सबसे बड़ी बात ये थी की ये उनका डेब्यू मेच था,शॉ से पहले ये रेकोर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था.

पृथ्वी की क्रिकेट खेलने की शैली बहोत ख़ास है.उनकी अपनी प्रखर शैली के के चलते ही वो आज भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे बन गए है,और अपनी बल्ले बाजी से वक्त वक्त पर सबको चौक़ाते रहे है.

साल 2017 के फरवरी में पृथ्वी ने इंडिया अंडर 19 में मेच खेला और उन्होंने अपनी शतकीय पारी से सबको हैरान किया.

पृथ्वी ने नवम्बर 2017-18 रणजी ट्रोफी टूर्नामेंट में मुंबई की टीम की तरफ से शानदार पारी खेली.और इस पारि में पृथ्वी शॉ ने लगातार 2 शतक बना डाले.

पृथ्वी की प्रतिभा को देखके ही 3 दिसंबर 2017 को टीम इंडिया मेनेजमेंट ने उन्हें उंदर 19 टीम की कप्तानी की जिमेदारी सोपदी.वो जबतक कप्तान की भूमिका में थे कमाल का खेल दिखाया.

शॉ की अंडर19 की कप्तानी के दौरान भारत का पहला ग्रुप मेच ओस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ.इसमे पृथ्वी ने 94 रन की शानदार पारी खेली.इस मेच में टीम इंडिया 7 विकेट खोकर 328रन बनाने में कामयाब रही.वही दूसरी तरफ ओस्ट्रेलिया की टीम महज 228 रन बनाकार ओलआउट हो गयी.और इस तरह टीम इंडिया ने ओस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रनों से जित हासिल की.

पृथ्वी शॉ की खेल के देख कर इन्तार्नेशानल क्रिकेट में भी मौक़ा दिया गया और यहाँ भी उन्होंने खुद को साबित करके सबको चोकाया.सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौक़ा क्यों मिला है पृथ्वी ने इस बात को साबित किया है.राजकोट के मैदान वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मेच की पारी में अपना पहला टेस्ट शतक बना दिया.

IPL में पृथ्वी शॉ DelhiCapitals टीम की तरफ से खेलते है.दिल्ही की टीम में उन्हें आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है.क्रिकेट के लगभग हर फोर्मेट में पृथ्वी ने खुदको साबित करके चयनकर्ताओ से लेकर अपने प्रशंषको को लेकर हैरान किया है.

हालांकी कई दफे चोट और डोपिंग जैसे विवादों में पृथ्वी का नाम सामने आया है.लेकिन हुनर के दम पर अपने बल्ले से बोलने वालोको चुप कराना पृथ्वी शॉ को अच्छे से मालुम है.आने वाले दिनों में पृथ्वी टीम इंडिया के लियी पृथ्वी एक शानदार क्रिकेटर साबित होंगे,इस बात को टीम मेनेजमेंट भी जानती है और खुद पृथ्वी शॉ भी.ऐसे में बस इन्तेजार है पृथ्वी शॉ को इंटर्नेशनल टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके मिले.

Prithvi Shaw International career

Test debut

West Indies के खिलाफ Saurashtra Cricket Association Stadium में Oct 04, 2018 तारीख को किया था.

ODI debut

New Zealand के खिलाफ  Seddon Park में Feb 05, 2020 तारीख को किया था.

T20 debut

Sri Lanka के खिलाफ R.Premadasa Stadium में Jul 25, 2021 को किया था.

Prithvi Shaw IPL Career

IPL debut

vs Punjab Kings at Arun Jaitley Stadium, Apr 23, 2018

पृथ्वी साव को २०१८ IPL की नीलामी में Delhi daredevils फ्रेंचाइजी ने १ करोड़ २० लाख में खरीदा था और इन्होंने अपने दूसरे ही मैच में संयुक्त रूप से सबसे कम १८ साल १६९ दिनों की आयु में आईपीएल में अर्धशतक बनाया है।

Prithvi Shaw Social Media Accounts

Facebook

Instagram

Twitter

पृथ्वी शॉ का जन्म कब हुआ था?

9 नवम्बर 1999

पृथ्वी शॉ का घर कहाँ है?

मुम्बई

पृथ्वी शॉ के पिता कौन है?

पंकज शॉ

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की हाइट कितनी है?

5 फिट 5 इंच (1.65 मीटर)

आपने क्या सिखा??

दो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय (Prithvi Shaw Biography hindi). दोस्तों ये Prithvi Shaw Biography लेख कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और हां इस लेख के सबंधित कोई सवाल या सुजाव हो तो हमें जरुर बताये.धन्यवाद

ये भी पढ़े :

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

2 thoughts on “पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय | Prithvi Shaw Biography In Hindi”

  1. आपका ब्लॉग काफी अच्छा है और मुझे पसंद आया।

    Reply

Leave a Comment