RBL Bank Saving Account
इस आर्टिकल में आपको यह सिखने को मिलेंगा की आरबीएल बैंक में बचत खाता कैसे खोलें और rbl bank savings account में interest rate क्या मिलता है।और हमें RBL Bank में अकाउंट खुलवाना हो तो zero balance account online opening बचत खाता कैसे खोले।
आज के जमाने में हर इंसान को बैंक अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है और आज हम इस आर्टिकल आरबीएल बैंक में rbl saving account कैसे खोले उसके बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा की आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें rbl bank open saving account और कौन-कौन से सेविंग अकाउंट होते हैं और उसकी लिमिट्स क्या है??
बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोले या फिर ऑफलाइन उसके बारे में सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले तो बने रहे दोस्तों और हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े। तो चलीये शुरू करते है।
बचत खाता सेविंग अकाउंट क्या है?
दोस्तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिरी सेविंग अकाउंट (बचत खाता) है क्या तो दोस्तों बचत खाता कोई भी बेंक या फ़ाइनन्सियल संस्थान में ब्याज दर वाला पैसा जमा करने का खाता होता है।देखा जाए तो यह बचत खाते बहोत ही कम ब्याज दर का भुगतान ग्राहक को करते है।बेंक की तरफ से देने वाली सुरक्षा और विस्वसनीयता ग्राहक को बेंक में पैसा जमा करने के लिए प्रेरित करती है।
दोस्तों बचत खाते में पैसा जमा करने की और पैसा निकालनेकी कुछ लिमिटेशन होती है।लेकिन आपातकालीन फंड की जरुरत के लिए बचत खाता बहोत ही उपयोगी है।
rbl bank savings account बचत खाते में बचत किये पैसे ग्राहक को कुछ नया खरीदने के लिए ,कार या कोई अन्य वेहिकल खरीदने के लिए ,या फिर छुट्टी पे जाना हो।कोई भी भी कार्य करने के लिए यह बचाए हुए पैसे का आप सही इस्तमाल कर सकते है।
दोस्तों शोर्ट में कहे तो बचत खाता एक बेंक खाता है जिसमे थोड़े थोड़े पैसे जमा करके पैसो की बचत कर सकते है।वो पैसे आपको भविष्य में आने वाले खर्चो में इस्तमाल करने के लिए काम आयेंगे।
आरबीएल बैंक में खाता खुलवाने के लिए पात्रता व डॉक्यूमेंट (RBL Bank Saving Account Open Eligibility)
- ग्राहक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
- उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- ग्राहक का आधार कार्ड होना चाहिए।
- pancard होना चाहिए।
- चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- यदि इमेल आईडी हो तो इमेल आईडी चाहिए।
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।
आरबीएल बैंक में बचत खाते के प्रकार (RBL Bank Saving Account Types)
मूल बचत खाता (Basic Savings Account)
मूल बचत खाता (Basic Savings Account) की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
- यह एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है (rbl bank account opening zero balance)
- rupaycard मिलेगा जिसमे एटीएम से पैसे निकासी के लिए 50,000 रुपये की लिमिट और pos मशीन से 30,000 रुपये की लिमिट के साथ free में मिलेगा।
- NEFT और RTGS के जरिये आप free में फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।
- RBL Bank’s ATMs से आप अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हो।
- भारत देश की कोई भी rbl bank की शाखा में जाकर आप अपने सेविंग अकाउंट से लेन देन कर सकेंगे।
- मूल बचत खाता (Basic Savings Account) rbl bank की कोई भी नजदीकी शाखा में जाकर आप खोल सकते है।
- 40 पत्ते की 2 चेकबुक आपको प्रति वर्ष rbl bank की तरफ से आपको फ्रीओफ़कोस्ट मिलेगी।
- यदि आपका एटीएम कार्ड क्षतिग्रस्त हो जाता है तो rbl bank आपको निःशुल्क नया एटीएम card देगी।
- इस के अलावा आपको एसएमएस बैंकिंग और अलर्ट, फोन बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग,इंटरनेट बैंकिंग,ई-स्टेटमेंट,ऑनलाइन बिल भुगतान जैसी बहोत सेवाएं free में मिलेगी।
डिजिटल बचत खाता (Digital Savings Account)
आजके internet के जमाने में लगभग हर कुछ डिजिटल होता जा रहा है।जिसमे आपका बेंक खाता भी डिजिटल हो चुका है। rbl bank में डिजिटल बचत खाता (Digital Savings Account) है।जो ग्राहकों के लिए बहोत अछि बात है। Digital Savings Account होने के कारण ग्राहकों को अपने खाते में लेन देन करने में बहोत आसानी हो रही है।
यदि आप rbl saving account खोलना चाहते हुई तो आपको सिर्फ अपना आधार नंबर और पैन नंबर की जरुरत पड़ेगी।
डिजिटल बचत खाता (Digital Savings Account) की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
- Check your transactions : अपने डिजिटल बचत खाता (Digital Savings Account) खाते के deposit और cash withdrawl के transactions को आसानी से RBL MoBank application के माध्यम से और rbl bank internet banking के माध्यम से बड़ी आसानी से देख सकते हो।
- Funds transfer : डिजिटल बचत खाता से बड़ी आसानी से fund transfer जैसे की IMPS, NEFT and RTGS से फंड ट्रांसफर कर पायेंगे।
- Easy cash withdrawal : atm से या फिर rbl bank से आसानी से free में Easy cash withdrawal कर सकते है।
- Higher interest rates : दुसरे बेंको के बचत खातो के मुकाबले rbl Digital Savings Account में सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलेगा।
- Bill pay: अपने rbl Digital Savings Account के एप और इंटरनेट बेंकिंग से आप कोई भी बिल का भुगतान कर सकते है।जैसे की बिजली का बिल,पानी का बिल,गेस का बिल इत्यादि।
- Virtual Debit card: इस खाते में आपको ग्राहक को Virtual Debit card मिलता है जिसको आप online इस्तमाल कर सकते है।
- Investments made easy : यदि आप mutual funds।crypto currency या फिर sharemarket में या फिर कोई अन्य जगह पर इस खाते के माध्यम से बड़ी आसानी से Investments कर सकते है।
वरिष्ठ नागरिक सेविंग अकॉउंट (Senior Citizen Savings Account)
दोस्तों जब आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा हो जाती है।तब आप अपने जीवन की सेकण्ड पारी के लिए तैयार हो जाते है।यह समय आपने जो 60 साल तक महेनत की है उस महेनत का फायदा उठाने का टाइम है।अपने बचाए हुए पैसो का सही इस्तमाल के लिए,और उन पैसो पर सबसे ज्यादा ब्याज दर पाने के लिए आपको rbl bank में वरिष्ठ नागरिक सेविंग अकॉउंट (Senior Citizen Savings Account) खुलवाना चाहिए।
दोस्तों आप भी आरबीएल बैंक के वरिष्ठ नागरिक बचत खाते के साथ कोई भी टेंशन लिए बिना खाता खुलवाये।आपका खाते का ध्यान बेंक रखेगा।इस के अलावा आप इस खाते के साथ आने वाला rbl Titanium debit card टाइटेनियम डेबिट कार्ड से बड़े ही आसानी से कोई भी चीज की खरीदारी कर सकते है।दोस्तों आप चाहे तो ओनलाईन भी वरिष्ठ नागरिक सेविंग अकॉउंट (Senior Citizen Savings Account) के लिए online आवेदन कर सकते है।
60 साल से ज्यादा आयु वाला व्यक्ति यह खाता खुलवा सकता है।
Senior Citizen Savings Account की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
1. ऑनलाइन बैंकिंग: वरिष्ठ नागरिक बचत खाता ऑनलाइन आपको online banking का लाभ प्रदान है। आप rbl bank की secure Internet Banking सुविधा के माध्यम से पूरी दुनिया में कभी भी, कहीं भी अपने अकाउंट का इस्तमाल कर सकते है।
2. ऑन कॉल बैंकिंग: अपने registered mobile number से 18004190610 डायल करें और अपने फोन पर अपने खाते का बेलेंस कितना है वो जान सकते है।
3. बढ़ी हुई सुरक्षा(Enhanced security) : rbl bank समझता हैं कि ग्राहक के लिए सूचना security and privacy कितनी महत्वपूर्ण है। ISO certified आईएसओ प्रमाणित होने के कारण rbl bank स्तरित perimeter security और निगरानी के माध्यम से संचालन नियंत्रण लागू करता हैं, इस तरह आप निश्चित होकर rbl bank में खाता खोलकर बेंकिंग कर सकते है।
4. डेबिट कार्ड (debit card) :एक Senior Citizen Account के साथ मिलने वाले Titanium Debit Card के लाभों का आनंद लें सकेंगे।दोस्तों आपको बता दे की अपने कार्ड से बहोत साड़ी सुविधाएं और लाभ मिलेंगे।
5. किसी भी समय बैंकिंग: भारत में सभी atm से 24*7 free cash withdrawals का लाभ ले सकते है।
6. चेक बुक और पासबुक: यह Senior Citizen Savings Account के साथ निःशुल्क passbook मिलेगी।और हर 3 महीनो में निशुल्क cheque book मिलेगी।
7. बिल भुगतान: Senior Citizen Savings Account में आप billpay service का इस्तमाल करके आप बिजली, टेलीफोन, lic premium आदि जैसे अपने उपयोगिता बिल भुगतानों को एक सुविधाजनक, सरल, और सुरक्षित तरीके से भुगतान कर सकते है।
- सबसे ज्यादा rbl bank savings account interest rate मिलेगा।
- एक सिंगल sms के जरिये भी एटीएम का पिन बना या बदल सकते है।
तो दोस्तों इस तरह आप rbl bank में Senior Citizen Savings Scheme Account खोलकर बेंकिंग का लाभ उठा सकते है।
अन्य आर्टिकल पढ़े:
प्राइम सेविंग अकाउंट (Prime Savings Account)
दोस्तों पैसो का लेन देन करने के लिए हर व्यक्ति को एक saving account की जरुरत पड़ती है।बचत खाते तो बहोत सारे होते है लेकिन premium savings account को खुलवाना बहोत अछि बात है।क्योकि इस प्राइम सेविंग अकाउंट (Prime Savings Account) से आप विभिन्न प्रकार की लेन देन बड़ी आसानी से कर पायेंगे।
RBL बैंक के प्राइम सेविंग अकाउंट में बहोत ही बहेतरीन विशेषताएं हैं जो आपकी अधिकांश पैसो की जरूरतों को पूरा करेंगी।
प्राइम सेविंग अकाउंट (Prime Savings Account) की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
- ग्राहक आरबीएल बैंक के एटीएम पर मुफ्त लेनदेन कर पायेंगे।
- money grow करने के लिए Best fixed deposit rates आपको rbl bank के इस premium खाते में मिल जायेंगे।
- Wealth management solutions के लिए rbl bank में अनुभवी पेशेवरों की एक टीम प्रबंधन किया गया है।जो आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे।
- rbl bank के Prime Savings Account में ग्राहक मोबाइल,इंटरनेट और एटीएम का इस्तमाल करके सरल और कोई भी परेशानी मुक्त बेंकिंग का लाभ उठा सकता है।
- ग्राहक की जरुरत की हिसाब से rbl bank में बचत खाता प्रकारों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।
RBL बैंक के प्राइम सेविंग अकाउंट के साथ इन लाभों का आनंद लें:
- टाइटेनियम मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड मिलेगा।
- rbl saving account interest rate उच्च ब्याज दरें मिलेगी।
- internet और mobile banking का इस्तमाल कर पायेंगे
- RBL Bank Saving Account असीमित एटीएम लेनदेन कर सकते है
Prime Savings Accounts में debit card के साथ आपको बिमा का लाभ भी दिया जाता है।
rbl bank के इस premium savings account के साथ आपको Titanium MasterCard debit card मिलेगा।जिसका insurance benefits इस प्रकार है।
Insurance | Titanium Mastercard |
खरीद सुरक्षा(Purchase Protection) | 10,000 रुपये |
व्यक्तिगत दुर्घटना – वायु(Personal Accident – Air) | 2,50,000 रुपये |
व्यक्तिगत दुर्घटना – मृत्यु(Personal Accident – Death) | 2,50,000 रुपये |
पारगमन में नकदी(Cash in Transit) | 50,000 रुपये |
खोया हुआ कार्ड दायित्व/नकली(Lost card Liability/Counterfeit) | 50,000 रुपये |
प्राइम एज सेविंग्स अकाउंट (Prime Adge Savings Account)
प्राइम एज सेविंग्स अकाउंट (Prime Adge Savings Account) की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
1. उच्च ब्याज दरें: दोस्तों आप भी Prime Adge Savings Account खुलवा कर अपने बचत खाते पर उच्च ब्याज दर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
2. सुविधाजनक बैंकिंग:
चेक बुक से पैसे उठा सकते है। डिमांड ड्राफ्ट और पे-ऑर्डर ऑर्डर करने के लिए मुफ्त और उच्च सीमा का उपयोग कर सकते है। दुसरे खातो के मुकाबले ज्यादा cash deposit कर सकते है।और withdrawal limits भी आपको ज्यादा मिलेगी।
3. आसान बिल भुगतान:
rbl bank internet banking service के माध्यम से ग्राहक Free bill payment और tax payment facility के भुगतान का लाभ ले सकता है।
4. ऑनलाइन पहुंच:
दोस्तों प्राइम एज सेविंग अकाउंट के लिए online apply कर सकते हैं। rbl bank online serevices के साथ आप अपने mobile या computer पर एक seamless banking experience अनुभव का आनंद ले सकते है।
5. प्रीमियम एटीएम कार्ड:
प्राइम एज बचत बैंक खाता Titanium card के साथ आता है जो किसी भी बैंक के atm से free withdrawals की अनुमति देता है।
यह rbl Titanium card कार्ड insurance benefits के साथ आता है जो इस प्रकार है।
Insurance | RBL BANK Titanium Mastercard |
खरीद सुरक्षा(Purchase Protection) | 10,000 रुपये |
व्यक्तिगत दुर्घटना – वायु(Personal Accident – Air) | 2,50,000 रुपये |
व्यक्तिगत दुर्घटना – मृत्यु(Personal Accident – Death) | 2,50,000 रुपये |
पारगमन में नकदी(Cash in Transit) | 50,000 रुपये |
खोया हुआ कार्ड दायित्व/नकली(Lost card Liability/Counterfeit) | 50,000 रुपये |
राइज सेविंग्स अकाउंट (Rise Savings Account)
राइज सेविंग्स अकाउंट (Rise Savings Account)की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
- यदि आप rbl bank में लोकर लेना चाहते है तो इस अकाउंट वाले ग्राहकों को लॉकरों पर 20% तक की छूट दी जाती है।
- इस खाता धारक को बचत और Fixed diposits पर उच्च ब्याज दर मिल सकता है।
- ग्राहक खुदसे अपना पसंदीदा rbl bank account number चुन सकता है।
- Crest Debit Card के साथ ग्राहक को 4000 रुपये तक का welcome bonus मिलता है।
- RBL Bank Platinum Maxima Credit Card के साथ ग्राहक को मुफ़्त लाउंज का उपयोग का लाभ मिल सकता है।
- RBL Bank Saving Account ग्राहक को लोन के मूल्यों में भी बढ़ोतरी दी जाती है।
- Rise Savings Account के ग्राहक किसी अन्य बैंक के atm पर निःशुल्क लेनदेन कर सकते है।इस bank अकाउंट वाले ग्राहकों को दुसरे खातो के मुकाबले ज्यादा cash deposit कर सकते है।और withdrawal limits भी आपको ज्यादा मिलेगी।
- इस खाते वाले ग्राहक RBL MoBank, Internet Banking, WhatsApp Banking and RBL Cares – Chatbot का इस्तमाल करके कही से भी अपने खाते से लेनदेन कर सकते है।
- rbl bank के ग्राहकों मुफ्त बिल भुगतान और कर भुगतान की सुविधा का लाभ ग्राहक ले सकता है।
Note: rbl बेंक में RBL Rise Savings Account खोलने के बाद ग्राहक को खाते में रुपये 50 हजार का Average Minimum Balance maintain करना पडेगा।
महिला का पहला बचत खाता (Woman’s First Savings Account)
आरबीएल बैंक वूमन्स फर्स्ट सेविंग अकाउंट के साथ बहोत सारी सुविधाओं का भी लाभ मिलता है जैसे की उच्च ब्याज दर, साल भर की छूट और लाइफस्टाइल, डाइनिंग,health और finance में सबसे अच्छी ऑफर्स मिलती है।उसके साथ ही साथ Woman’s First Debit card मिलता है।
आजके जमाने की महिला के लिए यह rbl Woman’s First Savings Account सबसे बढ़िया अकाउंट माना जाता है।जिससे महिलाए पैसा बचा भी सकती है और पैसा खर्च भी कर सकती है।
इसके अलावा महिलाए rbl digital platform से और rbl bank net banking के जरिये online services का आनंद ले सकती है।
महिला का पहला बचत खाता (Woman’s First Savings Account) की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
- यह खाता धारक इस बेंक के atm से किसी अन्य बेंक के एटीएम से free में ट्रांजेक्शन कर सकता है।
- महिला बचत खाता पर सबसे ज्यादा higher interest rates मिलता है।
- rbl bank की internet banking के माध्यम से आप free में bill payment और tax payment का भुगतान कर सकते है।
- RBL Bank Saving Account महिला बचत खाता पर आपको cash deposit और cash withdrawal में लिमिट ज्यादा मिलेगी।जिससे फ़ायदा यह होगा की आप किसी दुसरे बचत खाता के मुकाबले ज्यादा पैसा जमा कर सकेंगे और ज्यादा पैसा बेंक से उठा भी सकेंगे।
- आरबीएलबेंक की safe online banking सुविधा के माध्यम से दुनिया में कहीं भी, कभी भी अपनी महिला के पहले बचत खाते Woman Savings Account को बिल्कुल मुफ्त में ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है।
- rbl bank digital savings account का यह खाता सुरक्षा में भी सबसे बेस्ट है।rbl bank आपकी privacy और security को अच्छे से समजता है।और rbl bank ISO-certified है।जिससे ग्राहक के खाते को अलग अलग सिक्युरिटी के लेयर से मोनिटर किया जाता है।इस प्रकार rbl digital saving account और पैसा सबसे सुरक्षित रहता है।और ग्राहक के मनको भी शान्ति रहती है।
- यदि आपका आरबीएल महिला बचत खाता है और आप rbl bank locker को किराए पर लेना चाहते है तो आपको पहले साल के लिए 10% की छुट मिल सकती है।
- इस खाते के साथ आप अपने बच्चे के लिए zero balance kid’s account(zero balance account for minors) खाता खोल सकते है।
rbl bank debit card insurance का लाभ इस प्रकार मिलेगा:
Personal Accident Insurance | इस कार्ड के साथ 5 लाख रुपये तक का personal accident cover मिलेगा। |
Lost Card Liability | यदि आपका कार्ड चोरी हो जाता है या खो जाता है तो रु। 1,00,000 का insurance cover मिल सकता है। |
Cash in Transit Liability | यदि आपका पैसा की डकैती हो जाती है तो इस मामले में, जबकि पैसा किसी भी एटीएम या बैंक से गया हो,तब आपको 1,00,000 रुपये तक का insurance cover मिल सकता है। |
Air Accident Insurance | हवाई दुर्घटना में ग्राहक की जान गंवाने पर रु।10 लाख flight accident insurance amount |
Loss of checked in baggage insurance | 25 हजार रुपये तक का Insurance Cover मिलेगा। |
Delay of checked in baggage insurance | 10 हजार रुपये तक का Insurance Cover मिलेगा। |
Loss of passport and travel related documents insurance | 10,000 रुपये तक का Insurance Cover मिलेगा। |
purchase protection insurance | online या फिर offline purchase protection insurance आपको 25 हजार रुपये तक का Insurance Cover मिलेगा। |
Note: कोई भी महिला जो भारत की स्थायीनिवासी है और उसकी आयु 18 साल या उससे अधिक है तो वह महिला बचत खाता खुलवा सकती है। rbl bank Woman’s First Savings Account में, किसी भी charge से बचने के लिए मात्र 10 हजार रुपये का न्यूनतम बैलेंस rbl bank savings account minimum balance बनाए रखना होगा।
कार्यकारी वेतन खाता (RBL Bank Executive Salary Account)
दोस्तों आरबीएल बेंक के साथ आपका वेतन और saving यानी बचत भी सुरक्षित रहती है।इसलिए यदि आपको best salary account खुलवाना हो तो आप rbl bank salary account खोल सकते है। rbl salary account में आपको अन्य बेंको के मुकाबले ज्यादा लाभ मिलेंगे।
rbl salary account opening करवाना हो तो आप rbl बेंक में जाकर या फिर rbl bank salary account opening online भी खोल सकते है।
उसके साथ ही साथ आकर्षक ब्याज दरों के कारण इस खाते का महत्त्व कई गुना बढ़ जाता है।जब आप RBL Bank Salary Account खोलते है तो rbl bank से आपको कोई भी दिक्कत के बिना बैंकिंग अनुभव होंगे।
कार्यकारी वेतन खाता (RBL Bank Executive Salary Account) की विशेषताएं और लाभ यह हैं:
- Zero Balance Salary Account : RBL Zero Balance Salary Account यह एक जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट है।जिसमे आपको कोई भी मासिक औसत बेलेंस मेंटेन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।यह वेतन खाते के साथ साथ आपके वेतन की अछि खासी बचत भी करेगा।
- Competitive Interest Rates : अपने RBL Bank Saving Account वेतन खाते के साथ आप आकर्षक Interest Rates पा सकते है।
- Higher free number of ATM Transactions : पुरे भारत देश में कोई भी rbl bank atm से आप free में एटीएम से cash withdrawal Transactions कर पायेंगे।और दुसरे बेंक के एटीएम से भी अधिक से अधिक Transactions कर पायेंगे।
- Cash Withdrawal Limits : RBL Bank Salary Account में आपको टाइटेनियम Master Debit Card मिलता है।जिसमे आपको daily cash withdrawal ज्यादा मिलाने की पेशकश rbl bank करता है।लिमिट की बात की जाए तो एक दिन में cash withdrawal की लिमिट 50 हजार और shoping करने की लिमिट 1 लाख रुपये मिलेंगी।
- Debit Card : पुरे भारत में यदि आप rbl बेंक में वेतन खाता खुलवाते है तो बेंक की तरफ से आपको Visa Classic या Platinum Debit Card या फिर Master Titanium या Platinum Master Debit Card मिलेगा।
आरबीएल बैंक शुल्क (RBL Bank Charges)
Bank Services | Charges |
नए debit card | 50 रु |
नयी passbook | 50 रु |
NEFT/RTGS | free |
Cash Withdrawal | free |
Cheque Book | एक साल में 2 चेकबुक free में मिलेगी |
Demand Draft | 50 रु |
Rupay Card (Free) | free |
Visa Classic Debit Card/Master Titanium Debit Card | 300 रुपये प्रति साल |
Visa Platinum Debit Card/Master Platinum Debit Card | 500 रुपये प्रति साल |
आरबीएल बचत खाते की ब्याज दर (RBL Bank Savings Account Interest Rate)
Ammount | वार्षिक ब्याज दर |
1 लाख रुपये पर ब्याज | 5% |
1 लाख से लेकर 10 लाख रूपए पर ब्याज | 6% |
10 लाख से लेकर 5 करोड़ रूपए पर ब्याज | 6.75% |
5 करोड़ रूपए से 10 करोड़ रुपये तक | 7.5 % |
आरबीएल बैंक में मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखने से क्या होता है ?
RBL Bank में Digital Savings Account कैसे खोलते है?
चालू खाता और बचत खाते में क्या अंतर है?
बचत खाते पर ब्याज दर का निर्धारण कौन करता है?
बैंक में खाता खोलने से क्या लाभ होता है?
बैंक की परिभाषा क्या है?
सबसे बेस्ट आरबीएल बैंक अकाउंट कौन सा है?
क्या आरबीएल बैंक सरकारी बैंक है?
आपने क्या सिखा??
तो दोस्तों अब तो आप समज ही गए होंगे की आरबीएल बैंक में बचत खाता कैसे खोलें RBL Bank Saving Account opening zero balance कैसे करे । हमारा यह आर्टिकल rbl bank saving account opening hindi कैसा लगा कमेन्ट में लिखे।यह लेख में कोई सुधार करने की जरुरत हो तो हमें बताना ना भूले।
यह आर्टिकल आरबीएल बैंक में बचत खाता कैसे खोलें को फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य सोशियल साईट्स पर शेयर जरुर करे।
धन्यवाद।
अन्य आर्टिकल पढ़े: