ऋषभ पंत का जीवन परिचय(Rishabh Pant Biography In Hindi) कभी पढ़ा है आपने?? हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका एक नए ब्लॉग पोस्ट में.इस लेखमें में आपको बताऊंगा ऋषभ पंत की जीवनी को. ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेट कीपर बल्लेबाज है.तो चलिए दोस्तों इस मजेदार लेख को पढ़ते है.
ऋषभ पंत इतिहास, शिक्षा, जाति,परिवार, पत्नी, माता,पिता(Rishabh Pant biography in hindi Height, Weight,Family, Age, Wife,Cast)
पूरा नाम(Full Name) | ऋषभ राजेन्द्र पंत |
जन्म(Born) | 4 अक्टूबर 1997 (आयु 26) |
जन्म तारीख(Date Of Birth) | रुड़की, उत्तराखंड, भारत |
परिवार(Family) | माता(Mother) – सरोज पंत
पिता(Father) – राजेंद्र पंत बहन(Sister) – साक्षी पंत |
पत्नी(Wife) | अविवाहित
Girlfrind – ईशा नेगी(Isha Negi) |
Height(लम्बाई) | फीट इन्च- 5’ 7”
मी०- 1.70 से० मी०- 170 |
वजन(Weight) | 65 किलो ग्राम |
उम्र(Age) | 25 साल |
जाती(Cast) | ब्राह्मण |
ऋषभ पंत का जन्म और परिवार(Rishabh Pant Birth and Family)
ऋषभ पंत का जन्म तारीख 4 अक्टूम्बर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुया था.उनके पिता का नाम राजेन्द्र पंत है.और उनकी माता का नाम सरोज पन्त है.उत्तराखंड के रुड़की में जन्मे ऋषभ का रुजान बचपन से ही क्रिकेट की तरफ था.जिस उम्र में बच्चो को आमतौर पर प्लास्टिक के खिलोने पसंद आते है इसी उम्र में ऋषभ को क्रिकेट खेलना और देखना पसंद था.एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानने वाले ऋषभ बचपन से ही गिलक्रिष्ट की तरह आक्रामक विकेट कीपर बेट्समेन बनना चाहते थे.
लेकिन दोस्तों ऋषभ पंत की राह कतई आसान नहीं थी.शुरुआत में तो पंत को पिता के द्वारा क्रिकेट खेलने के लिए डांट भी पड़ती थी.लेकिन ऋषभ के क्रिकेट के प्रति जूनून देखकर ऋषभ के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति देदी.उत्तराखंड में बहेतर क्रिकेट की सुविधाओं ना होने के कारन ऋषभ ने दिल्ली के एक क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन लिया.दोस्तों यही से ही पंत के संघर्ष की वास्तविक शुरुआत थी.जिसको आप इस आर्टिकल Rishabh Pant biography in hindi में पढेंगे.
रिषभ पन्त की संघर्षता की कहानी(Rishabh Pant Struggle Story)
कोचिंग के लिए उत्तराखंड से दिल्ली आना-जाना मुश्किल कार्य था और दूसरी तरफ ऋषभ मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे इसलिए दिल्ली में किराए पर रुम लेकर रहना पंत की बस की बात नहीं थी.लेकिन ऋषभ पंत भी अपने एक हाथ से मारे गए छक्के की तरह आनेवाली मुश्किलों को उड़ाने में विश्वास रखते थे.
उसी वक्त ऋषभ की माँ ने बेटे ऋषभ का बखूबी साथ निभाया.और अब माँ और बेटे ने दिल्ली के गुरूद्वारे में अपना नया ठिकाना बना लिया.पंत लंगर खाकर स्टेडियम में प्रेक्टिस के लिए जाते थे.और माँ दिनभर गुरूद्वारे में लोगो की सेवा करती थी.
आगे जाके ऋषभ की मुलाक़ात दिल्ली में क्रिकेट अकेडमी चलाने वाले तारक सिन्हा से हुयी.जिन्होंने पंत की विकेट कीपिंग से प्रभावित होकर उन्हें कोचिंग देना शुरू कर दिया.कहते है ना समय बड़ा बलवान होता है.ऋषभ पंत को अपनी महेनत का इनाम मिल चुका था.
अन्य आर्टिकल पढ़े:
घरेलु क्रिकेट करियर(Domestic Career Of Rishabh Pant)
2015 में ऋषभ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की.5 फिट 7 इंच लम्बे इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.2016 अंडर 19 ऋषभ पंत के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.इस टूर्नामेंट में पंत ने 267 रन बनाए थे.मात्र 18 गेंदों में अर्ध शतक बनाकर अंडर19 टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक का रेकोर्ड बनाया.इसके बाद तो ऋषभ ने रेकोर्ड्स का अम्बार सा लगा दिया.
2016 के रणजी ट्रोफी में पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बना डाले.अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत ने झारखंड के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में शतक(Rishabh pant century लगा दिया था.
रिषभ पन्त का आईपीएल करियर(IPL Career Of Rishabh Pant)
- ऋषभ पंत ने 6 फरवरी 2016 को भारत अंडर -19 विश्व कप में शतक बनाया जिसकी मदद से भारत को सेमी फाईनल में जगह मिली.इस अच्छे प्रदर्शन के चलते पंत को उसी दिन आईपीएल की फ्रेंचाईजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऋषभ पंत को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- दोस्तों आपको बता दे की ऋषभ पंत को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 2016 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में खरीदा था. 2016 की आईपीएल सीज़न में ऋषभ पंत अपना तीसरा गेम ही खेल रहे थे और उस मेच में ऋषभ पंत आईपीएल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 69 रन बना डाले. और इस मेच में पंत की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस की टीम के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की थी..इस शानदार जित में सबसे महत्वपूर्ण योगदान ऋषभ पंत का रहा था.ऋषभ पंत ने सिर्फ 25 बोल्स में अपना पहला IPL अर्धशतक बनाया था .
- 2017 के सीज़न में भी 4 मई 2017 को ऋषभ पंत के अच्छे फॉर्म के चलते दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते हुए दिल्ली में गुजरात लायंस टीम के खिलाफ 43 गेंदों में 97 रन बनाए.इस मेच में ऋषभ पंत सिर्फ 3 रनों से शतक चुक गए थे.लेकिन 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी से उअनके फेंस के दिल जित लिए थे.
ऋषभ पंत का शतक(Rishabh pant century)
- दोस्तों बात की जाए 2018 इंडियन प्रीमियर लीग की तो इस दौरान,मई 2018 में पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 128(Rishabh pant century) रन बना दिए,आईपीएल इतिहास में एक भारतीय क्रिकेटर द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रेकोर्ड बन गया हालाँकि बाद में के एल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हुए इस रेकोर्ड को तोड़ दिया,आपको बता डे की के एल राहुल ने इस मेच में 132 रन बनाए थे.
- 2021 की इंडियन प्रीमियर लीग: मार्च 2021 में, पंत को 2021 की सीजन के लिए दिल्ली केपिटल्स टीम का कप्तान बनाया गया है.और अभी भी ऋषभ पंत दिल्ली केपिटल्स टीम के कप्तान बने हुए है.
- पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपना पहला मैच 10 अप्रैल 2021 को, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला.ऋषभ पंत आईपीएल टीम की केपटसी करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय और कुल मिलाकर 5वें सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए है. दोस्तों आपको ए भी बता दे की ऋषभपंत ने आईपीएल कप्तान के रूप में अपना पहला मैच जीत लिया था.ए मेच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था.
- आईपीएल में मात्र 10 लाख की बेज प्राइज वाले पंत को दिल्ली ने एक करोड़ नब्बे लाख में खरीदा था. 2016 के आईपीएल में 1 करोड़ 90 लाख में बिकने वाले ऋषभ पंत(Rishabh Pant IPL Price 2021)की वर्तमान सेलेरी 15 करोड़ रुपये है.
रिषभ पन्त का आंतर्राष्ट्रीय करियर(Rishabh Pant International Career)
रिषभ पन्त(Rishabh Pant) | |||
डेब्यू(Debut) | तारीख(Date) | बनाम(vs Team) | मैदान(Stadium) |
टेस्ट डेब्यू(Test Debut) | अगस्त 18, 2018 | इंग्लैंड | ट्रेंट ब्रिज |
वन डे डेब्यू(ODI Debut) | अक्टूबर 21, 2018 | वेस्टइंडीज | बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम |
टी ट्वेंटी डेब्यू(T20 Debut) | 01 फरवरी, 2017 | इंग्लैंड | एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम |
आईपीएल डेब्यू(IPL Debut) | अप्रैल 27, 2016 | गुजरात लायंस | अरुण जेटली स्टेडियम |
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर(Rishabh Pant Test Career)
2018 :जुलाई महीने में इंग्लेंड के खिलाफ खेलने के लिए भारत की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत का नाम शामिल किया गया था.आगे चलकर उसी श्रुंखला में तारीख 18 अगस्त 2018 को ऋषभ पंत का भारतीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू हुआ.और उनकी पहली ही टेस्ट मेच में ऋषभ पंत छक्के के साथ रनों का खाता खोलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे.
तारीख 11 सितम्बर 2018 को ऋषभ पंत ने इंग्लेंड की टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था.ऋषभ पंत इंग्लेंड की धरती पर इंग्लेंड टीम के खिलाफ शतक झड़ने वाले दुसरे सबसे कम उम्र के विकेट कीपर खिलाड़ी बने और साथ ही में पहले ऐसे भारतीय विकेट कीपर बन गए थे.
दिसंबर 2018 :ओस्ट्रेलिया बनाम भारत का टेस्ट शृंखला में पहले टेस्ट मेच में ऋषभ पंत ने विकेट हिपिंग करते हुये 11 केच पकडे थे.जो भारत की टीम के लिए टेस्ट मेच में विकेट कीपर द्वारा सबसे ज्यादा केच थे.
जनवरी 2019 :ओस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का चौथा टेस्ट मेच चल रहा था उसमे ऋषभ पंत ने शतक बनाया था और शतक बनाते ही ओस्ट्रेलिया में भारतीय विकेट कीपर बेट्समेन द्वारा शतक बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए थे.
सितंबर 2019 :भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट मेच शृंखला थी. दूसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजो को अपनी विकेट कीपिंग के जरिये आउट करने वाले भारतीय टीम के लिए सबसे तेज़ विकेटकीपर बन गए थे.
जनवरी २०२१ :भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मेच शृंखला थी. चौथे टेस्ट के दौरान ,ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज विकेटकीपर बन गए थे.
ऋषभ पंत का दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) करियर(Rishabh Pant ODI Career)
सितंबर 2018 : भारत बनाम वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे श्रृंखला के लिए भारत के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) टीम में ऋषभ पंत का नाम शामिल किया गया था.आगे चलकर उसी श्रुंखला में तारीख 21 अक्टूबर 2018 को ऋषभ पंत का भारतीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू हुआ.
जून 2019 : 2019 का क्रिकेट विश्व कप चल रहा था.तभी भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन को ओस्ट्रेलिया के खिलाफ मेच में बाए अंगूठे पर फ्रेक्चर होने के कारण ऋषभ पंत को शिखर धवन के कवर के रूप में भारतीय स्कोड में शामिल किया गया था.आगे चलकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से फाईनल पुष्टि की गयी के ऋषभ पंत शिखर धवन के खाली पडा हुआ स्थान भरेंगे.दोस्तों आपको बता दे की जब 2019 का विश्व कप समाप्त हुआ तब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ऋषभ पंत को टीम का उभरता हुआ सितारा(rising star of the squad) के रूप में नवाजा गया था.
ऋषभ पंत का टी-ट्वेंटी करियर(Twenty Twenty Career)
जनवरी 2017: भारत बनाम इंग्लेंड की टी20 सीरिज होने वाली थी.इस शृंखला के लिए ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया था.आगे चलकर इसी श्रुंखला की तीसरी मेच में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में तारीख 1 फरवरी 2017 को इंग्लेंड की टीम के खिलाफ अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया था.
हालांकि इस डेब्यू के साथ एक रेकोर्ड भी जुड़ गया की ऋषभ पंत मात्र 19 साल की उम्र वाले ट्वेंटी 20 मेच में डेब्यू करने वाले भारत के सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी बन गए थे.
जून 2017:भारत बनाम वेस्ट इंडीज की ट्वेंटी 20 शृंखला के लिए भी ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली थी इसके अलावा भी,
फरवरी 2018: निधास ट्रोफी खेलने वाली भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था.
ऋषभ पंत से जुडी कुछ रोचक बाते(Interesting Facts About Rishabh Pant)
- 77 नंबर की जर्सी में खेलने वाले पंत ने भारतीय टीम में अपनी जगह मानो पक्की ही करली है.पंत एकमात्र ऐसे भारतीय विकेट कीपर बन गए है जिन्होंने ओस्ट्रेलिया और इंग्लेंड में शतक लगाया.
- अपने छक्को के लिए मशहूर पंत अपने टेस्ट डेब्यू की पहली बोल पर छक्का मारने वाले पहले भारयीय बने.
- पंत ने साल 2021 में गाबा टेस्ट से देश को गौरान्वित किया.देशवासियों की दिलो में अपने लिए एक ख़ास जगह बनायी.32 साल से गाबा में अजेय रहने वाली ओस्ट्रेलिया टीम का घमंड ओस्ट्रेलिया ने चूर चूर कर दिया था.और संभवत भारतीय टीम में धोनी की कमी को बहोत हद तक कम कर दिया है.
दोस्तों कभी गुरूद्वारे में रहकर क्रिकेट प्रेक्टिस करने वाले इस सामान्य लडके ने अपने संघर्ष के दम पर सफलता पायी है. दूसरे शब्दों में कहे तो फर्श से अर्श तक का सफ़र पूरा किया है.
rishabh pant accident – ऋषभ पंत कार अकस्मात्
rishabh pant accident kaise hua :
30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत को दिल्ली लौटने के रास्ते हरिद्वार में एक राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंत की कार के डिवाइडर से टकराने और आग लगने के बाद उन्हें चोटें आई हैं। यह साफ है कि पंत अपनी कार खुद चला रहे थे । कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं जहां कोई देख सकता है कि पंत को पीठ और माथे पर चोटें आई हैं।
ऋषभ को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत ने उन्हें सूचित किया कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर उनकी दुर्घटना रास्ते में आए एक गड्ढे के कारण हुई है।
FAQ’s- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ऋषभ पंत की उम्र कितनी है?
23 साल(2021 तक)
ऋषभ पंत की फैमिली में कौन कौन है?
ऋषभ पंत की फैमिली में उनकी माता सरोज पंत और बहन साक्षी पंत है.
ऋषभ पंत कितने रन बनाकर खेल रहे हैं?
अभी चल रहे मेच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.
ऋषभ पंत कौन सी टीम में है?
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में है और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम में है.
ऋषभ पंत की उम्र क्या है?
23 साल(2021 तक)
पंत कौन सी जाति में आते हैं?
ब्राम्हण
ऋषभ पंत की पत्नी का नाम क्या है?
अविवाहित
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
ईशा नेगी
ऋषभ पंत का जन्म कहाँ हुआ?
रुड़की
ऋषभ पंत से जुड़े(Rishabh Pant Social Media Account)
In conclusion (आपने क्या सिखा??)
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा ये लेख ऋषभ पंत का जीवन परिचय.अगर आपको लगता है की इस लेख(Rishabh Pant Biography In Hindi) में कुछ सुधार करने की जरुरत है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है.हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है ऋषभ पंत की जीवनी के बारे में हमारे पाठको को कुछ यूनिक जानकारी दी जाए.और पाठक को एक ही ब्लॉग पोस्ट में जो वो चाहता हो उस विषय के सम्बंधित सारी जानकारी पढ़ने को मिले.इस से होगा ये की पाठक को कोई दुसरे ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने की जरुरत ही नहीं रहेगी,जिससे पाठक का समय बचेगा.
यदि आपको लगता है की हमारे ये लेख ऋषभ पंत का जीवन परिचय(Rishabh Pant Biography In Hindi) पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Twitter, whatsap aur facebook पर शेर जरुर करियेगा.
धन्यवाद.
अन्य आर्टिकल पढ़े: