Rohit Sharma Biography Hindi -हेल्लो दोस्तों कैसे हो?? क्या आपको पता है Rohit Sharma Biography Hindi के बारे में?? आज हम आपके लिए एक मजेदार लेख लेके आये है जिसमे आपको रोहित शर्मा का जीवन परिचय के बारे में पढ़ने को मिलेगा.तो चलिए दोस्तों रोहित शर्मा का जीवन परिचय की इस मोटिवेशनल कहानी को पढ़ते है.
Rohit Sharma Biography Hindi,Height,Wife, Family, Age & More
पूरा नाम (Full Name) | रोहित गुरुनाथ शर्मा
Rohit Gurunath Sharma Nickname – Hitman |
परिवार(Family) | पिता Father- Gurunath Sharma
माता Mother – Purnima Sharma भाई Brother – Vishal Sharma |
जन्म Born | 30 April 1987 (age 36)
नागपुर Nagpur, Maharashtra, India |
Height | 5 feet 7 in (1.70 meters) |
पत्नी Wife | रितिका सजदेह Ritika Sajdeh |
पुत्री Daughter | समइरा Samaira Sharma |
जर्सी नंबर (Jersey Number) | 45 India
45 IPL |
करियर का मोड़ Career Turning Point | 2005 की देवधर ट्रोफी में 142 * रन 123 बोल मैं वेस्ट जोन के लिए बनाए |
स्कूल School
| स्वामी विवेकानंद आंतर्राष्ट्रीय school और जूनियर college मुंबई |
प्रशिक्षक Coach | दिनेश लाड Dinesh Lad |
पता Address | A 4-BHK apartment in Ahuja Towers, Worli, Mumbai |
विवाह Marriage Date
| 13 December 2015 Affairs/Girlfriends |
पसंद Favourite Cricketers
| Batsman : सचिन Sachin Tendulkar, सहवाग Virender Sehwag
Bowler : हरभजन Harbhajan Singh |
Religion | Hinduism
Cast – Sharma |
आय Salary (as in 2017) | RETAINER FEE: 1 crore (INR)
TEST FEE: 15 lakh (INR) ODI FEE: 6 lakh (INR) T20 FEE: 3 lakh (INR) |
संपत्ति Net Worth (approx.) | 227 crore (INR)
|
Affairs/Girlfriend | सोफिया हयात Sofia Hayat (Actress) |
नागपुर का एक लड़का…आया था क्रिकेट में off spinner बनने,लेकिन ball को घुमाने की कला में वो पीछे रह गया और हाथो से bat घुमाने लगा.बाद में बल्लेबाजी की धाक पर indian cricket में वो धोकने की तरह धधकने लगा.दोस्तों इस खेलाडी का नाम है Rohit Sharma.
दोस्तों cricket की समज रखने वाले जानते है की उसके पास सबकुछ है.शानदार short selection,शानदार टाइमिंग,शानदार footwork और मैदान में तेजी से रन बनाने में उसके जैसा कोई नहीं है.
कहते है की बचपन में rohit sharma अपने मोहल्ले में क्रिकेट को लेकर विख्यात भी रहे और कुख्यात भी.गली क्रिकेट के हर मेच में उन्हें मौक़ा मिलता रहा और कुख्यात इस लिए रहे घली के हर घर के काच तोड़ कर rohit sharma ने अपनी बल्लेबाजी के जोहर दिखाए.एक बार हालात इतने बिघड गए की बेट बोल के चक्कर में police तक को आना पड़ गया था.
व्यक्तिगत जीवन – Early Life Of Rohit Sharma
Rohit sharma एक अन्तरराष्ट्रीय स्तर के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है. इनका जन्म 30 अप्रैल 1987 में नागपुर, Maharashtra में हुआ था। rohit sharma मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. rohit sharma टेस्ट क्रिकेट, वनडे और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी के अलावा ipl में भी खेलते है इसके अतिरिक्त Mumbai Indians टीम के कप्तान भी है. वर्तमान में rohit sharma भारतीय odi टीम के Vice-Captain भी है.
Rohit Sharma के पिता गुरुनाथ शर्मा nagpur में ट्रांसपोर्ट फर्म हाउस में काम किया करते थे.घर में आमदनी कम थी लेकिन पैसो के अभाव के बिच में भी rohit sharma ने क्रिकेट जैसे महंगे खेल में भविष्य बनाने का फैसला किया.rohit sharma उस वक्त अपने दादाजी के साथ रहा करते थे.इसलिए अपने माता पिता से मुलाकात कम होती थी.
रोहितको उनके अंकल ने cricket camp में दाखिला दिलवाया.केम्प में rohit sharmaकी प्रतिभा ने सबको खुश कर दिया.उनके कोच ने स्कोलरशिप की मदद से उनका स्कुल बदलवा दिया यही से rohit sharma के जीवन में बदलाव आ गया.जैसे जैसे वक्त बितता गया rohit sharma के खेल में निखार आ रहा था.
घरेलू क्रिकेट – Domestic Career Of Rohit Sharma
साल 2005 में इसका नतीजा सामने आया जब उन्हें देवधर ट्रोफी में सेंटल जोंन के खिलाफ वेस्ट जोंन से चुना गया.और इस मेच में rohit sharmaने कमाल कर दिया 142 रनों की शानदार पारी खेली और यही से रोहित की गाडी रफ़्तार पकड़ चुकी थी.2006 में न्यूजीलेंड के खिलाफ भारत A टीम से उन्हें चुना गया लेकिन इसी के साथ जीवन में उतार चढ़ाव भी शुरू होने लगा.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट – International career of rohit sharma
T20 debut किया England के खिलाफ Kingsmead, में Sep 19, 2007 तारीख को.
Test debut किया West Indies के खिलाफ Eden Gardens में Nov 06, 2013 तारीख को.
ODI debut किया Ireland के खिलाफ Civil Service Cricket Club में Jun 23, 2007 तारीख को.
rohit sharma की टीम इंडिया के लिए खेलने की ख्वाइश 2007 में पूरी हो गयी और यही से रोहित का सपना और परिवार की उम्मीदे दोनों पूरी हुयी.
साल 2007 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद rohit sharma की प्रतिभा से परिचित हो गया था पूरा देश.डेक्कन चार्जर्स ने रोहित शर्मा पर उस वक्त 3 करोड़ की बोली लगाई अबतक रोहित शर्मा को दौलत और शोहरत दोनों मिल गए थे.ये वही साल था जब रोहित शर्मा को 2007 में आयरलेंड के खिलाफ वन डे करियर शुरू करने का मौक़ा मिला.हालांकी रोहित की प्रतिभा की पहचान ओस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने की थी और उसे विश्व का सबसे धमाकेदार और करिश्माई क्रिकेटर बता दिया था.
रोहित शर्मा के करियर का सबसे बुरा वक्त – Career Struggle Of Rohit Sharma
और दूसरी तरफ आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अछिखासी पहचान के बिच भी रोहित का करियर किनारे पे आने लगा.समय ने फिर से rohit sharma को मौक़ा दिया और उनकी बल्लेबाजी फिर से ले में दिखने लगी.टीम से अन्दर बहार होते हुए रोहित ने कभी हार नहीं मानी.उनके लिए सबसे बुरा वक्त 2011 में आया था,तब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में स्थान नहीं दिया गया था.हालाकि वर्ल्ड कप 2011 के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज गयी और वहा रोहित शर्मा को टीम में फिर से लिया गया.rohit sharma ने यहाँ भी कमाल कर दिया.और वो मेंन ऑफ़ ध सीरिज चुने गए.और ये वो वक्त था जब टीम के धुरंधर खेलाडी विदाय ले रहे थे.
टीम को एक शानदार ओपनर की जरुरत थी.rohit sharma ने खुद को इस स्थान के लिए फिट कर लिया.फिर ओस्ट्रेलिया के साथ सीरिज में बेंगलोर के मैदान में रोहित ने वन डे में शानदार दोहरा शतक लगाया,फिर क्या नाही तो rohit sharma के कदम थमें,ना रुके वो देखते है देखते क्रिकेट के हर फोर्मेट में अपनी जगह पक्की करते चले गए.
वर्ल्ड क्रिकेट में उनके प्रशंशा के पुल बंधने लगे.rohit sharma अबतक तिन बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके है.दो बार श्री लंका के खिलाफ और एक बार ओस्ट्रेलिया के खिलाफ.रोहित के नाम पर T20 में सबसे तेज शतक लगाने का भी रेकोर्ड है.इधर टिम में अन्दर बहार होते रहना उनके लिए संघर्ष नहीं था कुछ कुछ दिनों पर चोटे लगाने लगी.2014 में इंग्लेंड में उनकी एक उंगली टूट गयी उन्हें टीम से लम्बे वक्त के लिए बहार रहना पड़ गया.2015-16 उन्हें लगभग 6 बार चोट लगी लेकिन रोहित ने कभी हार नहीं मानी.
सन 2017 का रोहित शर्मा के लिए शानदार रहा.इसी साल में रोहित ने क्रिकेट के तीनो फोर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकोर्ड बनाया.आगे विश्व कप 2019 का इन्तेजार था.और रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में ऐसा खेल दिखाया की दुनिया बस देखती रह गयी,दक्षिण अफ्रीका,पाकिस्तान,इंग्लेंड,बांग्लादेश और श्री लंका के खिलाफ रोहित ने सेंच्युरी लगाई.कुल 648 रन बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया.ये आंकड़े रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर को एक नया आयाम देने के लिए काफी थे.
सालो तक कई तरह के उतार चढ़ाव के बाद रोहित के पास सबकुछ है उनकी पत्नी रितिका सजदेह उनके लिए हंमेशा लकी रही है.रितिका पेशे से स्पोर्ट मेनेजर है.2015 में रितिका और रोहित शर्मा ने सात फेरे लिए और सात जन्मो के बंधन में बंध गए.अपनी शादी के ठीक 2 साल बाद रितिका के सामने ही रोहित ने श्री लंका के खिलाफ वन डे में तीसरी बार दोहरा शतक लगाकर शानदार गिफ्ट दिया था.
रोहित शर्मा से हिटमेन बनने की कहानी(रोहित शर्मा का जीवन परिचय)
दूसरी तरफ जब कभी rohit sharma मैदान में आते ऐसा खेल दिखाते जिसे देख कर हर फेन कहता की ‘‘आज Hitman फिर चला है”.rohit sharma की हिटमेन कहकर पुकारने की कहानी भी बहोत जबरदस्त है.रोहित ने खुद बताया की पहली बार वन डे में दोहरा शतक लगाने के बाद मैदान पर मौजूद टीवी के सदस्य ने उनसे कहा की आपने हिटमेन की तरह बल्लेबाजी की है इसके बाद रवि शाश्त्री ने सुन लिया और फिर कमेंट्री में इस बात का जिक्र हुआ,उसके बाद से rohit sharma को लोग रो-HIT के नाम से पुकारने लगे.
rohit sharma आज टीम इण्डिया के स्टार है.हर फोर्मेट में टीम की रणनीति के अहम् हिस्सेदार है,आगे भी उम्मीद है टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाते रहेंगे.टीम इंडिया को जित दिलाते रहेंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग – IPL Career Of Rohit Sharma
IPL डेब्यू Kolkata Knight Riders के खिलाफ Eden Gardens में Apr 20, 2008 को किया था.
rohit sharma इंडियन प्रीमियर लीग में सफल खिलाड़ियों में से एक है और ये अन्तिम गेंद पर छक्के से जीताने में काफी क्षमता रखते है।
rohit sharma जब २०११ इंडियन प्रीमियर लीग में रिकी पोंटिंग ने आईपीएल से संन्यास लिया था तब से मुम्बई इंडियन्स टीम के कप्तान है और आईपीएल के शीर्ष कप्तानों में गिने जाते है।rohit sharma की कप्तानी में मुम्बई की टीम 5 बार फाईनल जीतने में कामयाब रहा है। जिसमे 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020.
निजी जीवन – Personal life of Rohit Sharma
rohit sharma की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है.
april 2015 में रोहित शर्मा ने अपनी स्पोर्ट्स मैनेजर ritika sajdeh से सगाई की थी और बाद में 13 december 2015 को दोनों ने शादी कर लीया था.december 2018 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम Samaira Sharma है.
पुरस्कार- Honours
राष्ट्रिय पुरस्कार
2015 – अर्जुन अवार्ड Arjuna Award
2020 – राजिव गांधी खेल रत्न Rajiv Gandhi Khel Ratna
खेल पुरस्कार
2019-आई सी सी प्लेयर ऑफ़ ध यर ICC ODI Player of the Year
कीर्तिमान – Achievement Of Rohit Sharma
- january 12,2016 को इन्होंने australia में जाकर perth cricket ground पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171* रनों की पारी खेलकर किसी मेहमान टीम के खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.इससे पहले एक odi में vivian richards के नाम नाबाद 153 रन थे.
- november 16,2014 को Rohit Sharma ने odi में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने sri lanka टीम के खिलाफ kolkata के ईडन गार्डन्स मैदान पर 264 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा इन्होंने odi में दो बार double century लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इन्होंने 209 रनों की पारी खेली थी.
- Rohit Sharma ने shane watson का एक मैच में sixes और fours से सबसे ज्यादा run लेने का record तोड़ दिया था.
- Rohit Sharma एकमात्र ऐसे batsman हैं जिन्होंने odi history में 3 double hundred लगाए हैं.
- Rohit Sharma ने sachin tendulkar के सबसे अधिक छक्के (40 छक्के) का रिकॉर्ड किसी 1 वर्ष में 41 छक्कों के साथ तोड़ दिया था.
- december 13,2017 को Rohit Sharma ने sri lanka के खिलाफ अपने करियर के 3rd odi century और mohali में किसी भी खिलाड़ी का highest score दर्ज करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बना दिए थे.
- 22 december 2017 को, श्रीलंका के खिलाफ, Rohit Sharma ने अपने कैरियर का दूसरा t20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक लगाया और साथ ही इन्होंने t20 international क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाया. इन्होंने यह century मात्र 36 balls पर पूरा किया, इनसे पहले south africa के david miller ने भी इतनी ही balls पर century पूरा किया था.
- Rohit Sharma एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाकर 1st number पर है Rohit Sharma ने सबसे ज्यादा चौके लगाए हुए है.11 octomber 2016 को Rohit Sharma ने south africa के खिलाफ 150 रन बनाकर kanpur में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का record अपने नाम किया है.
- Rohit Sharma दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने 2 oct 2016को जिन्होंने ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में शतक लगाया और साथ ही t20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी भी बन गए.उस मैच में Rohit Sharma ने 66 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली थी। बाद में इनका रिकॉर्ड kl rahul ने west indies टीम के खिलाफ 27 august 20165 को 110* बनाकर तोड़ दिया. इससे पहले suresh raina ने भारत की ओर से t20 में शतक लगाया था.
- Rohit Sharma के नाम एक odi में सबसे ज्यादा 16 sixes लगाने का record अपने नाम है.
- किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में Rohit Sharma ने सबसे ज्यादा odi में 491 रन बनाए जो 2013-14 में australia के खिलाफ बनाए थे.
- रोहित शर्मा australia खिलाफ 50 sixes लगाने वाले पहले batsman बन गए है.
Rohit Sharma Social Media Accounts
रोहित शर्मा का जन्म कहाँ हुआ?
नागपुर
रोहित शर्मा की उम्र कितनी है?
34
रोहित शर्मा की बेटी का क्या नाम है?
समायरा शर्मा
रोहित शर्मा के पिता क्या करते थे?
रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ शर्मा नागपुर में ट्रांसपोर्ट फर्म हाउस में काम करते थे.
रोहित शर्मा को भारत रत्न कब मिला?
रोहित शर्मा को अभी तक भारत रत्न नहीं मिला.
Conclusion
दो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे रोहित शर्मा का जीवन परिचय(Rohit Sharma Biography Hindi)के बारे मैं. दोस्तों ये Rohit Sharma Biography Hindi आपको लेख कैसा लगा हमें comment करके जरुर बताये और हां इस लेख के सबंधित कोई सवाल या सुजाव हो तो हमें जरुर बताये.धन्यवाद
ये भी पढ़े :