सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | Suryakumar Yadav Biography In Hindi

4.5/5 - (4 votes)

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब ?? आज हम आपके लिए भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय लेके आये है.जिसमे आप पढेंगे कैसे सूर्यकुमार यादव ने कड़ी महेनत करके टीम इंडिया में जगह बनाके सफलता पायी. आज आपको Suryakumar Yadav Biography hindi में जरुर पढ़नी चाहिए.तो चलिए दोस्तों पढ़ ते है इस मोटिवेशनल लेख सूर्यकुमार यादव की जीवनी को पढ़ते है.

Suryakumar Yadav (Cricketer) Biography hindi, Height, Age, Wife & Family

पूरा नाम Full Nameसूर्यकुमार अशोक यादव Suryakumar Ashok Yadav
NicknameSKY
Professionबल्लेबाज Cricketer (Batsman)
कोच Coach/Mentor (s)HS Kamath, Chandrakant Pandit, Vinod Yadav
टीम TeamIndia,Mumbai indians,kkr
परिवार FamilyWife/Spouse-Devisha Shetty (Dance Coach)

 

 

Father- Ashok Kumar Yadav (Engineer in BARC)

Mother- Swapna Yadav

लम्बाई Heightin centimeters- 180 cm
वजन Weight75 kg ,pounds- 165 lbs
जन्म तारीख Date of Birth14 September 1990
Favourite ShotSweep shot
उम्र Age (as of 2023)33  years(2023 तक)
पता AddressAnushakti Nagar, Chembur, Mumbai
स्कूल SchoolAtomic Energy Central School, Mumbai
कोलेज College(s)Atomic Energy Junior College, Mumbai Pillai College of Arts, Commerce and Science, Mumbai
Educational QualificationBachelor of Commerce (B.Com)

Suryakumar Yadav Biography hindi (सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय बायोग्राफी जीवनी हिंदी में)

दोस्तों T-20 क्रिकेट ने कई ऐसे चहेरो को मौक़ा दिया उन्हें कम वक्त में स्टार बनते देर नहीं लगी.वैसे जिसिको अपने खेल,हुनर,होंसले का परिचय देने का मौक़ा मिले और वो सफल हो जाए तो फिर उस नाम को सूर्यकुमार यादव कहते है.IPL और भारतीय टीम में सूर्याकुमार की चमक ने हर किसीको प्रभावित किया है,दर्शको को,अपने प्रशंषको को,चयनकर्ताओ को और तो और अपने विरोधियो को.

IPL 2021 में सूर्यकुमार यादव Mumbai Indians के लिए खेल रहे है.वैसे तो उनकी चर्चा पहले भी की जा चुकी है.लेकिन इस बार उनकी प्रतिभा का चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं बलकी विदेशो में भी चमक रहा है.
सुर्याकुमार यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ.पिता अशोक यादव इंजिनियर थे.सूर्या जब 10 साल के थे उनका पूरा परिवार वाराणसी से मुंबई शिफ्ट हो गया.पिता को अपने बेटे के हुनर पर भरोसा था,हौसला बढाया और क्रिकेट कोचिंग देने का फैसला किया.सूर्या कुमार के चाचा उनके पहले कोच बने.और फिर यही से शुरू हुयी क्रिकेट को एक नायाब हीरा देने की तैयारी.

हर दिन के साथ सूर्यकुमार के खेल में निखार आने लगा.और असाधारण महेनत ने सूर्या को अलग कतार में खडा कर दिया.कुछ साल में नतीजे भी दिखने लगे.सूर्यकुमार की प्रतिभा छाप छोडने लगी थी,हर किसीके मुह से बस एक ही बात निकलती थी ‘‘लड़का क्रिकेट में बड़ा नाम करेगा”.

माँ बाप के एक लौटे संतान सूर्यकुमार सामने चुनौती बड़ी थी.हर दिन एक टार्गेट पूरा करना और फिर उसी राह पर आगे बढ़ते रहना फितरत में शामिल हो गया था.समय का पहिया चलता रहा,सूर्याकुमार के बल्ले से रन निकलते रहे.पहले संघर्ष और फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेटर की बारी.

Domestic Career of Suryakumar Yadav

साल 2010 में सूर्यकुमार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मौक़ा मिला.और मुंबई की टीम में खुद को साबित करना आसान नहीं था.लेकिन जिसके हिस्से में केवल प्रतिभा हो उसकी पहेचान सबसे अलग बनती है.सुर्याकुमार यादव ने इसे साबित किया.दिल्ही के खिलाफ सूर्य ने जो पारी खेली उसमे दिख गया की इस बल्लेबाज के बल्ले से रन कबतक निकलेंगे और कैसे निकलेंगे.

इसके बाद विजय हजारे ट्रोफी में सूर्यकुमार को मौक़ा मिला,सामने गुजरात की टीम थी सिर्फ 37 गेंदों में सूर्य ने 41 रन बनाए.इस मेच में फी फोम गजब का दिख रहा था.इसके बाद भी घरेलु क्रिकेट में कई मौके आये जिअसमे उन्होंने खुद को साबित किया.

आम देखा जाए तो विजय हजारे ट्रोफी के साथ साथ सैयद मुस्ताक अली ट्रोफी,अंडर 22 और फिर रणजी ट्रोफी हर मौको को सूर्यकुमार शानदार साबित करते गए.

रणजी ट्रोफी के एक मेच को लेकर आज भी उनका जिक्र होता है जब 2011-12 में उन्होंने ओड़िसा के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया था.इस सीजन में सूर्य ने 9 मेच में 754 रन बनाए जो सबसे ज्यादा थे.

IPL Career of Suryakumar Yadav

IPL debut किया  Pune Warriors के खिलाफ  Wankhede Stadium में  Apr 06, 2012 तारीख को

अबतक क्रिकेट के मैदान से निकला सूर्यकुमार का नाम आईपिएल के दरवाजे तक पहुच चुका था.साल 2012 में मुंबई इंडियंस की टीम में उनको मौक़ा मिला,हालाकी प्लेइंग ११ में जगह ना के बराबर मिली कारण था टीम में कई धाकड़ क्रिकेटर पहले से ही बने हुए थे.2012 से लेकर 2013 तक वो मुंबई इंडियनस के साथ रहे,

इसके बाद उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिला कोलकाता नाईट राइडर की टीम के साथ.2014 के सीजन के बाद 2015 में फिर से सूर्य का नाम लोगोकी जुबान पर आया.2015 में मुंबई के खिलाफ एक मेच में 20 गेंदों में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली इस पारी में 5 छक्के शामिल थे.

कोलकाता के बाद सूर्य को फिरसे मुंबई ने खरीद लिया.इस बार रकम भी डी गई और्मौके भी दिए गए.सूर्यकुमार ने फिर से खुदको साबित किया.2019 की सीजन में 16 मेच खेले और 424 रन बनाए.2020 की सीजन में फिरसे सूर्य को मुंबई ने अपनी टीम में रखा.और इस सीजन में भी सूर्यकुमार ने शानदार खेल खेलके सबका मन मोह लिया.

सूर्य की प्रतिभा को देखकर ही न्यूजीलेंड के पूर्व क्रिकेटर स्कोट स्टायरिश ने ट्वीट करके कहा ‘‘आशचर्य है की अगर सूर्यकुमार यादव आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना पसंद कर रहे है तो वो विदेश जाकर न्यूजीलेंड के लिए खेल सकते है”

IPL के एक मेच के जित के बाद जिस अंदाज में सूर्यकुमार ने रिएक्शन दिया उसे लेकर सोशियल मीडिया में काफी चर्चा हुयी लोगो ने उनके इस अटीट्युड को पसंद किया जिस विशवास के साथ सूर्य ने वो रियक्शन दिया था उससे साफ़ है की उनको अपने मंजिल तक पहुचने का कैसा और कितना इन्तेजार है हालांकी शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में सिलेक्ट नहीं होने पर उन्हें थोड़ी निराशा जरुर हुयी होंगी.लेकिन ऐसे मौके पर रवि शाश्त्री ने सामने आकर कहा ‘सूर्य को अभी धैर्य की जरुरत है’.

Suryakumar Yadav Wife – Personal Life निजी जिंदगी

कोलेज में क्रिकेट के लिए फेमस सूर्य पर उनकी कोलेज की ही एक लड़की का दिल आ गया,वजह सिर्फ क्रिकेट.संयोग से सूर्य भी उसी लड़की देविशा से दिल लगा बैठे.बात आगे बढ़ी,उन्होंने शादी का फैसला किया,घर के लोग भी तैयार हुए और क्रिकेटर सूर्यकुमार और डांस कोच देविशा की शादी हो गयी.

दोस्तों और वो दिन आ ही गया जब सूर्यकुमार को टीम इंडिया की तरफ से खेलने को मौक़ा मिला.उनके मिले इस मौके को भी उन्होंने सफल करके दिखाया है और आज सुर्याकुमार यादव टीम इंडिया के उभराते हुए सितारे है.

International career of Suryakumar Yadav

ODI debut किया  Sri Lanka के खिलाफ R.Premadasa Stadium में Jul 18, 2021 को किया था.

T20 debut किया England के खिलाफ Narendra Modi Stadium में Mar 14, 2021 तारीख को किया .

Test debut:

Suryakumar Yadav Social Media Accounts

सूर्यकुमार यादव का घर कहां है

मुंबई

सूर्यकुमार यादव किस राज्य का है

सूर्यकुमार यादव महाराष्ट्र राज्य का है

सूर्यकुमार यादव का जन्म कब हुआ?

सूर्यकुमार यादव का जन्म १४ सप्टेम्बर १९९० को हुआ था.

सूर्यकुमार यादव की उम्र कितनी है?

सूर्यकुमार यादव की उम्र 31 साल है (२०२१ तक)

सूर्यकुमार यादव कौनसी टीम में है ?

सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम में है.और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम से खेलते है.

Conclusion

दो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय (Suryakumar Yadav Biography hindi). दोस्तों ये Suryakumar Yadav Biography लेख आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और हां इस लेख के सबंधित कोई सवाल या सुजाव हो तो हमें जरुर बताये.धन्यवाद

ये भी पढ़े :

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment