Uco Bank Home Loan कैसे ले | Interest Rate 2023

5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों क्या आप को पता है uco bank home loan कैसे लेते है.यदि आपको यूको बैंक होम लोन के बारे में जानकारी चाहिए तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में uco bank loan के बारे वो सभी जानकारी देने वाले है जो आपको uco bank home loan के बारे में विस्तार से जानने और लोन लेने के लिए मदद मिलेगी.

uco bank एक ऐसी bank है जो ग्राहक के जरूरियात के हिसाब से uco bank loan scheme प्रदान करता है जिसकी मदद से ग्राहक अपने हिसाब से uco bank loan चुन सकता है.यदि आपको भी यूको बैंक में लोन लेना है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

दोस्तों इस लेख में हम यूको बैंक होम लोन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.जिसमे यूको बैंक होम लोन कैसे ले और यूको बैंक होम लोन की ब्याज दर क्या है?? और साथ ही साथ यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी उसका पूरा लिस्ट हम आपको बताने वाले है.

देखा जाए तो हर किसी व्यक्ति को घर की जरुरत होती है.उस व्यक्तिका सपना होता है की उसका अपना घर हो.लेकिन पैसे ना होने के कारन वो खुदका घर खरीद नहीं सकता.इसलिए उसके मन में हमेशा से ही यह सवाल रहता है की home loan kaise le hindi.

दोस्तों अगर आप भी uco bank home loan लेना चाहते हो तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है.इस लेख में आपको वो सभी जानकारी मिल जायेगी जो आप इंटरनेट पर खोज रहे हो.

तो दोस्तों हमारा यह लेख उसी विषय के सम्बंधित है की यूको बैंक होम लोन कैसे लेते है.दोस्तों हम आपको बता दे की uco bank आपको बहोत ही कम ब्याजदर पे uco housing loan offer करती है.जिसके तहत आपको  यूको बैंक होम लोन मिल जाएगा.

अब आपके मन में यह सवाल होगा की uco bank se home loan kaise le तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं इस लेख में हम आगे यह भी बताएँगे की uco home loan online apply कैसे करते है.

अब हर कोई व्यक्ति बड़े आसानी से uco bank से अपने खुदके घर के लिए uco home loan ले सकता है.

अनुक्रम दिखाएं

होम लोन क्या है (What is home loan in hindi)

अगर आप यूको बैंक होम लोन लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले यह जानना जरुरी हो जाता है की आखिर यह होम लोन क्या है.तो दोस्तों अगर कोई कोई व्यक्ति अपना खुद का घर बनाने के लिए या फिर नया घर खरदीने के लिए कोई भी बेंक से लोन लेता है तो इस लोन को home loan कहा जाता है.

आपको बता दे की अगर आपको भी होम लोन लेना लेना है तो यूको बैंक होम लोन में बहोत सारे uco home loan festival offer चलते रहते है.जिसमे आप अच्छे ऑफर में होम लोन ले सकते है.

दोस्तों uco ltd  के तहत uco bank home loan में 6.90% ब्याजदर प्रतिवर्ष के हिसाब से uco housing loan शुरू होती है.

तो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे की होम लोन क्या है (What is home loan in hindi).चलिए अब यह भी जान लेते है की uco home loan की विशेषताए और लाभ क्या क्या है.

यूको होम लोन के लाभ और विशेषताएं(Benefits of uco Home Loan)

  • यूको बेंक होम लोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है की uco bank home loan की बकाया रकम पर ही ब्याज वसूला जाता है मतलब की पहले चुकाए गए भुगतान की रकम पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता.
  • uco bank home loan लेने के लिए कोई भी नोकरिपेशा व्यक्ति या फिर स्व-रोजगार व्यक्ति या फिर कोई NRI / PIO यूको बेंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • यूको बेंक होम लोन ग्राहकों को आवासीय घर या फ्लेट खरीदने या बनाने के लिए होम लोन प्रदान करता है.uco bank loan का इस्तामाल आप घर के सिवाय अन्य कामो के लिए नहीं कर सकते.
  • uco bank home loan का उपयोग आप अपने पुराने घर को रिनोवेट या मरम्मत करने के लिए भी home loan ले सकते है.या फिर घर में नया फर्नीचर खरीदने के लिए भी यूको बेंक होम लोन का इस्तमाल कर सकते हो.
  • यदि आपने पहले से ही किसी और बेंक से होम लोन लिया हुआ है तो उस home loan को चुकाने के लिए भी आप uco home loan का लाभ उठा सकते हो.
  • यूको बेंक होम लोन लेने के लिए आपको uco bank को निश्चित प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
  • uco bank home loan लेने के बाद इस लोन को emi के माध्याम से चुकाया जाता है. uco home loan को चुकाने की अवधि 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • यूको बेंक होम लोन में 9 दुसरे अन्य आवेदक शामिल हो सकते है.
  • uco bank शून्य प्री-पेमेंट की सुविधा देता है.जिसमे ग्राहक uco bank home loan को  चुकाने की अवधि से पहले अपना पूरा लोन चुका सकता है.
  • यूको बेंक होम लोन लेने वाल्रे ग्राहक को आयकर विभाग के नियमो एवम शर्तो के अनुसार कुछ टेक्स चुकाने की राहत भी मिलती है.
  • uco bank की तरफ से ग्राहक को अन्य टेक्स लाभ भी मिल सकते है.
  • यूको बेंक होम लोन लें वाले ग्राहक के परिवार को लोन के बोज से बचाने के लिए या फिर ग्राहक की संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए यूको बेंक अलग अलग बीमा योजना को लेने के लिए कहता है जो इस प्रकार है:

इन्हें भी पढ़े:  होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

1.यूको गृह रक्षा प्लस : यह एक बहोत पोप्युलर बीमा योजना है जो यूको बेंक की तरफ से प्रदान की जाती है.जिसके तहत यूको बैंक होम लोन लिया है उस ग्राहक की यदि दुर्घटना से मौत हो जाती है या फिर स्थायी विकलांगता हो जाती है.उस मामलो में जो लोन को चुकाने की रकम बाकी है उस रकम को चुकाने के कवर के रूप में सुरक्षा देती है.दोस्तों यदि ग्राहक की किसी गंभीर बिमारी के अंतर्गत मौत हो जाती है तो फिर इस बीमा योजना का लाभ ग्राहक को मिल सकता है.

2.यूको गृह रक्षा योजना : यह बीमा योजना में ग्राहक के घर को प्राकृतिक आपदाओ से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए लिया जाता है.

3.यूको गृह जीवन सुरक्षा : यदि ग्राहक की आकस्मिक या प्राकृतिक मौत हो जाती है तो होम लोन की बाकी रकम को इस बीमा योजना के तहत चुकाया जाता है.

यूको होम लोन की योजनाये(UCO Home Loan Types)

दोस्तों हर ग्राहक की होम लोन की जरूरियात अलग अलग रहती है.इसलिए uco Bank अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहोत सारे uco home loan के प्रकार(types) लेके आया है.तो चलिए जान लेते है की यूको बैंक होम लोन के प्रकार कोन कौन से है.

यूको प्री-अप्रूव्ड लोन

UCO Pre Approved Home Loan: यह होम लोन एक सिध्धान्तिक रूप से दिया जाता है.मतलब की यह लोन उस समय दिया जाता है जब की घर या बिल्डिंग का काम अभी तक पूरा भी नहीं हुआ हो.

  • यह home loan कोई भी नोकरिपेशा व्यक्ति या फिर स्व-रोजगार व्यक्ति या फिर कोई NRI / PIO यूको बेंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • UCO Pre Approved Home Loan लेने के लिए ग्राहक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.और ज्यादा से ज्यादा उम्र 70 साल होनी चाहिए.
  • यह लोन फ्लोटिंग रेट ब्याजदर बेज रेट से जुडी हुयी है इसलिए यदि बेज रेट में कोई हलचल होती है तो इसका सीधा असर UCO Pre Approved Home Loan के फ्लोटिंग रेट पर पडेगा.
  • यह लोन के अप्रूव के बाद 4 महीने के अन्दर आपको प्रोपर्टी खरीद लेनी होगी.
  • इस लोन में बेंक ग्राहक से प्रोसेसिंग फ़ीस देता है जो कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15000 रुपये तक हो सकती है.जो बेंक के नियमो अनुसार बदलती रहती है.

UCO Pre Approved Home Loan लोन की रकम

होम लोन की रकम प्रत्येक ग्राहक की लोन का उद्देश,निवास क्षेत्र,मासिक आय,भुगतान की क्षमता और हाउसिंग प्रोजेक्ट की लागत की जानकारी देखने के बाद लोन की रकम तय की जाती है.

निवास क्षेत्ररेनोवेशन / मरम्मत /विस्तार कंस्ट्रक्शन/ टेकओवर / खरीद  
ग्रामीण7.5 लाख रुपयेअधिक लिमिट नहीं तय नहीं है
शहेरी25 लाख रुपयेअधिक लिमिट नहीं तय नहीं है

यूको टॉप-अप होम लोन

UCO Top-Up Home Loan: यदि आपने पहले से ही uco bank home loan ले रखी है और आपको और ज्यादा यूको बैंक होम लोन चाहिए तो uco bank आपको यूको टॉप-अप होम लोन प्रदान कराती है.

  • यह home loan आप घर की मरम्मत,घर में फर्नीचर लगाने के लिए या फिर घर को और बड़ा बनाने के लिए,बच्चो की शिक्षा और शादी जैसे खर्चो को पूरा करने के लिए भी आप uco topup home loan का फायदा उठा सकते हो.
  • यदि ग्राहक ने 36 emi का भुगतान नियमित रूप से किया होगा तो उस ग्राहक को uco topup home loan मिल सकता है.
  • ग्राहक यूकोटॉप-अप होम लोन मिनिमम 1 लाख और अधिकतम 25 लाख तक की यूको बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • यदि यह लोन मिलता है तो उस पर 7% से 10% का प्रोसेसिंग शुल्क भी लगता है.
  • ग्राहक के 70 साल पुरे होने से पहले uco bank home loan का भुगतान कर देना पड़ता है.

यूको बैंक होम लोन की ब्याज दर (Uco Bank Home Loan Interest Rate)

Uco Bank Home Loan Interest Rate 2023 : दोस्तों यूको बैंक होम लोन लेने पर आपको 6.90%  प्रति वर्ष का ब्याज दर देना पड़ सकता है।

दोस्तों आपको यह भी जानना जरुरी है की आवेदक की मासिक वेतन और उसका सिबिल स्कोर,लोन कितनी रकम की लेनी है और लोन को चुकाने की अवधि को देखकर uco bank home loan interest लगाया जाता है।अगर आप यूको बैंक के पुराने ग्राहक हो तो uco home loan interest rate में थोड़ी राहत मिल सकती है।

इन्हें भी पढ़े : सभी बैंकों की होम लोन ब्याज दरो की तुलना – Home Loan interest rate in in Hindi

Uco Bank Home Loan Fees & Charges

यूको बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस और शुल्क

जानकारीफीस और शुल्क
प्रोसेसिंग फीसलोन की रकम का 0.5% या फिर ज्यादा से ज्यादा 15000 रुपये
फोरक्लोजर शुल्क या प्री-पेमेंटशून्य

 

यदि फिक्स्ड दर,फ्लोटिंग, दर के लिए 1% तक लग सकता है

चैक बाउंस फीस 500 रुपये
चेक / इंस्ट्रूमेंट स्वैप चार्ज500 रुपये

यूको बैंक (Uco Bank) होम लोन योग्यता शर्तें 

Uco Home Loan Eligibility : दोस्तों Uco bank अपने ग्राहकों के जरुरत को ध्यान में रखते हुए कई सारे होम लोन योजनाये प्रदान करता है.और सभी home loan योजनाओं की योग्यता शर्ते विभिन्न होती है.लेकिन यहाँ पर हम आपको Uco bank home loan की कुछ मूल योग्यता और शर्ते बताएँगे.

इन्हें भी पढ़े :   होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Home Loan EMI Calculator)

स्व-रोज़गार व्यक्ति (For Salaried) के लिए यूको बैंक होम लोन (Home Loan) योग्यता शर्तें

  • जो भी व्यक्ति आयकर रिटर्न भरता हो उसको uco bank home loan मिल सकती है.
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए.

नौकरीपेशा(For Salaried) के लिए यूको बैंक (uco Bank) होम लोन योग्यता शर्तें 

  • आवेदन करने वाला ग्राहक सरकारी या प्राइवेट ओर्गेनाइजेशन में स्थायी नोकरी करने वाला होना चाहिए.
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए.

पेशेवरों(For Professionals) के लिए यूको बैंक होम लोन (Home Loan) योग्यता शर्तें

  • इंजीनियर ,अकाउंटेंट,आर्किटेक्ट, कंपनी सचिव,मैनेजमेंट कंसल्टेंट,डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, डेंटिस्ट, जैसे अन्य पेशेवर uco bank home loan लेने के लिए योग्यता रखते है.
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए.

यूको बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज(Documents Required)

यूको बैंक होम लोन के लिए बहोत सारे दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है जो इस तरह है:

  • आय का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • आवेदन फॉर्म
  • पहचान का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • हस्ताक्षर का प्रमाण
  • लोन का अग्रीमेंट
  • लोन का अनेक्स्चर
  • बेंक का सेंक्शन लेटर
  • प्रोसेसिंग शुल्क चेक(बेंक के नाम पर)
  • बेंक स्टेटमेंट या टीडीएस चालान

दोस्तों याद रखे की यह uco bank home loan लेने के लिए यह सिर्फ मूल दस्तावेज है इसके अलावा भी बेंक होम लोन के लिए अन्य दस्तावेज मांग सकता है.

यूको बैंक होम लोन आवेदन कैसे करे(Uco Bank Home Loan Apply)

home loan लेने के लिए ग्राहक यूको बैंक होम लोन लेने के लिए ओनलाईन या फिर बेंक में जाकर ओफलाइन  आवेदन कर सकता है.चलिए जान लेते है कैसे करते है.

ओनलाईन आवेदन कैसे करे (uco bank online home loan apply)

  • सबसे पहले आपको uco bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा.
  • home loan पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने uco bank home लोन की कई सारी योजनाओं के नाम दिखेंगे.उसपर सिलेक्ट करते ही Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने uco bank home loan online application form खुल जाएगा.
  • uco bank housing loan application form में आपको अपना नाम,इमेल आईडी,मोबाइल नंबर,स्टेट और सिटी सेलेक्ट करने के बाद अन्य सारी पर्सनल जानकारी भरकर फॉर्म को SUBMIT करना है.
  • अब बेंक के uco bank loan department के कर्मचारी kyc के लिए आपका संपर्क करेंगे.
  • अगर सबकुछ सही रहा तो uco home loan आपके खाते में जमा कर दी जायेगी.

तो दोस्तों इस तरह आप uco home loan online apply कर सकते हो.

बेंक में जाकर ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको आपके नजदीकी किसी भी uco bank की शाखा में जाना होगा.
  • uco bank में जाकर uco bank loan department के कर्मचारी से होम लोन के बारे में बात करनी होगी.
  • uco bank की तरफ से आपको होम लोन आवेदन form दिया जाएगा.
  • यह फॉर्म भरके और सभी आवश्यक दस्तावेजो को जोड़ कर आपको यह फॉर्म बेंक में जमा करना होगा.
  • यूको बेंक के कर्मचारी आपकी योग्यता और दस्तावेज चेक करेंगे की आप सच में होम लोन लेने के योग्य है या नहीं.
  • अगर बेंक को लगता है की आप होम लोन लेने की योग्यता(uco home loan eligibility) रखते है तो कुछ ही दिनों या महीनो में आपकी लोन की पास किया जाएगा.
  • और आपकी home loan की रकम आपके बेंक अकाउंट में जमा कर दी जायेगी.

तो दोस्तों इस तरह आप यूको बैंक होम लोन लेने के लिए online या फिर bank में जाकर होम लोन के लिए apply कर सकते हो.

यूको बैंक होम लोन EMI कैलकुलेशन (uco bank home loan emi calculator)

निचे दी गए टेबल में uco bank loan emi calculator में interest rate, loan amount और loan की अवधि को ध्यान में रखते हुए हिसाब लगाया गया है.

होम लोन की रकम ब्याजदर
अलग अलग लोन की अवधि के अनुसार EMI की रकम
5 साल 10 साल 20 साल
1 लाख 7.00%1,980 ₹1,161 ₹775 ₹
10 लाख 8.00%20,276 ₹12,133 ₹8,364 ₹
50 लाख 9.00%1,03,792 ₹63,338 ₹44,986 ₹

यूको होम लोन कस्टमर केयर (uco bank home loan customer care)

यदि आपको यूको बैंक होम लोन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए या फिर uco home loan और uco  housing loan के सम्बंधित आपकी कोई समस्या है तो आप uco home loan customer care से फोन कर के बात कर सकते हो.

हमने यहाँ uco home loan customer care number और email id लिखी है.जिसके जरिये आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.

uco bank home loan customer care number

1800 103 0123

इस नंबर पर आप 1800 103 0123 कोल करके जानकारी ले सकते हो.

uco home loan customer care email id

अगर आपको hdfc bank में इमेल करना है तो यहाँ क्लिक कीजिये.

uco housing loan customer care

uco home loan customer care email id

[email protected]

यूको बैंक का होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?

यूको बैंक का होम लोन इंटरेस्ट रेट 6.90% से शुरू होता है।

यूको बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है?

यूको बैंक होम लोन के लिए पहचान का प्रमाण पते का प्रमाण आयु का प्रमाण और आय का प्रमाण की जरूरत पड़ती है इसके अलावा भी कई सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसके बारे में जानकारी हमने आर्टिकल में लिखी हुई है।

यूको बैंक से होम लोन कैसे ले?

Uco bank से होम लोन के लिए आप यूको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या फीर किसी भी यूको बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर फॉर्म भर कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर 18002740123 है।

यूको बैंक में शिकायत कैसे करें?

यूको बैंक में शिकायत करने के लिए याद यूको बैंक की किसी भी शाखा में जाकर शिकायत फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन यूको बैंक के ऑफिशियल ईमेल एड्रेस पर ईमेल कर कर भी आप शिकायत कर सकते हैं।
[email protected]

यूको बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

यूको बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आप यूको बैंक की शाखा में जाकर मोबाइल जोड़ने का फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते हैं या फिर यूको बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर कर आप मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।

यूको बैंक का मालिक कौन है?

यूको बैंक का मालिक भारत सरकार है। और यूको बैंक के फाउंडर घनश्याम दास बिरला है।

यूको बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

यूको बैंक का मुख्यालय वेस्ट बंगाल कोलकाता में स्थित है।

यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यूको एक सरकारी बैंक है जो भारत सरकार के हस्तक आती है।

यूको बैंक किस देश का बैंक है?

यूको बैंक भारत देश का कमर्शियल बैंक है जिसकी 3000 से भी ज्यादा ब्रांच भारत में अलग-अलग शहरों और गांव में है।

आपने क्या सिखा?? 

तो दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे की uco bank se home loan kaise le और यूको बैंक होम लोन कैसे लिया जाता है.आपको हमारा यह आर्टिकल uco bank home loan कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये.

जानकारी अछि लगी हो तो अपने फ्रेंड्स ,रिश्तेदार के साथ फेसबुक,वोट्सअप और सोशिअल मीडिया में शेर जरुर करे.

धन्यवाद.

अन्य पढ़े:

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

1 thought on “Uco Bank Home Loan कैसे ले | Interest Rate 2023”

Leave a Comment