विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography In Hindi

5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब ?? इस लेखमें में हम जानने वाले है विराट कोहली का जीवन परिचय के बारे में.(Virat Kohli Biography Hindi).Virat Kohli इन्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान है अभी वो टेस्ट,वन डे और t20 ऐसे तीनो फोर्मेट के कप्तान है.

Virat Kohli दाए हाथ के बल्लेबाज है.कोहली 2008 की साल में 19 वर्ष से कम आयु वाले world cup winning टीम के कप्तान भी रह चुके है.अगर बात की जाय घरेलु क्रिकेट की तो वो delhi टीम की कप्तानी करते है.और बात की जाय आईपीएल की तो वो Royal challengers bangalore के कप्तान है.

अनुक्रम दिखाएं

विराट कोहली का जीवन परिचय बचपन और परिवार की जानकारी (FAMILY INFORMATION)

virat kohli biography hindi
Virat Kohli Biography Hindi{विराट कोहली का जीवन परिचय}

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 198 को delhi मैं हुआ.उनका परिवार एक पंजाबी परिवार है.और उनके पिता प्रेम कोहली एक वकील थे.और उनकी .माँ सरोज कोहली एक हाउस वाइफ है.उनकी एक बड़े भाई विकास और बड़ी बहन भावना भी है.उनके परिवार की माने तो विराट ने मात्र 3 साल की उम्र में क्रिकेट का बेट देखके उठा लिया और उसे घुमाने लगे.कोहली ने अपने पिता प्रेम कोहली को बोल डालने को बोला.और क्रिकेट का ए जूनून बचपन से आज तक जारी है.

उत्तम नगर में पले बढे और विशाल भारती पब्लिक स्कुल में पढ़े विराट ने सिर्फ 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ही क्रिकेट अकादमी में दाखिला ले लिया.ये दाखिला कोहली के पिता ने तब करवाया जब उनके पडोशी ने उनको बोला “विराट का समय गली क्रिकेट में व्यर्थ करने के बजाय विराट को एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स क्लब में भेज दिया जाय.”

विराट कोहली का घरेलु करियर (Virat Kohli Domestic Career)

राजकुमार शर्मा एक पहोचे हुए क्रिकेट कोच और फोर्मर रणजी ट्रोफी प्लेयर ने विराट कोहली को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया,और उनके टेलेंट को निखारा.राजकुमार शर्मा भी उनका टेलेंट को देखकर भौचक्के रह गए.उन्होंने विराट में अगला सचिन तेंदुलकर देख लिया.राजकुमार शर्मा ने ए भी बताया की “विराट कोहली एक जगह चुप-चाप नहीं बैठते थे और ट्रेनिंग सेशन ख़त्म होने के बावजूद और क्रिकेट खेलने की इच्छा जताते थे.

विराट जितना खेलमे अच्छे थे उतने पढाई में भी बहेतरीन थे.उनके शिक्षक उनको एक ब्राईट स्टुडट बोलते थे जो हर चीज में All-Rounder था.delhi under-15 team 2002 से वो खेले और उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये.2003-2004 वो टीम के कप्तान बने और 5 इनिंग्स में ही 390 रन बना दिए.2004 में वो delhi under 17 team के लिए भी सिलेक्ट हुए.2006 में कोहली जब indian under 19 team में सिलेक्ट हुए तो उनको भी यकीं हो गया की वो International level पर परफोर्म करने की काबिलियत रखते है.

बहेतरीन प्रदर्शन के बाद under 19 coach lalchand rajput ने विराट कोहली को एक उभरता सितारा बताया.december 2006 में विराट के पिता की स्ट्रोक से मृत्यु हो गयी और अगले ही दिन विराट ने कर्नाटका की टीम के खिलाफ मेच था,विराट ने अपने आप को सम्भाला और उस मेच में उन्होंने इस घटना को होने के बावजूद 90 रन बना डाले.

और अपने खेल से पिता को श्रधांजलि दी.उनकी माँ ने बताया इस घटना के बाद विराट हर मेच को बहोत सीरियसली लेने लगे.और उनके पिता का सपना पूरा करने में जुट गए.जो सपना था विराट का भारत के लिए सबसे बहेतरीन बल्लेबाज बनना और भारत का नाम रोशन करना.

विराट लोगो की नजरो में तब जाए जब उनकी पिता की मृत्यु हो गयी थी.जब मलेशिया में अंडर 19 विश्वकप हुआ तब विराट उस विश्व विजेता टीम के कप्तान थे.उस टूर्नामेंट में कोहली ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की.वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी लगाया था.टूर्नामेंट के दौरान अच्छी केप्तंसी की और गेंदबाजों को अच्छे से रोटेट किया और रिजल्ट अच्छे मिले इस बात पर उनकी बहोत्र ज्यादा सराहना की गयी थी.

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Virat Kohli International Career)

एकदिवसीय क्रिकेट करियर(वन डे ,ओडीआई) – One day International Cricket career of virat kohli

अब बारी थी विराट के सीनियर इन्डियन टीम में खेलने की और उनका ये सपना August 2008 में पूरा हुया.जब विराट का इन्डियन वन डे टीम में श्री लंका दौरे के लिए सिलेक्शन हुया.लेकिन उनका पहले ही मेच में वो 12 रन बनाकर आउट हो गए.लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उनका पहला अर्ध शतक उन्होंने चौथे मेच में दर्ज किया.

इस टूर्नामेंट को भारत ने जित लिया था.अन्य तिन मेचो में कोहली ने 37,25,31 रन बनाये थे.इंडिया ने ये सीरिज 3-2 से जीता जो की ये श्री लंका के खिलाफ श्री लंका में भारत की पहली वन डे सीरिज की जित थी.Virat Kohli एक के बाद एक रेकोर्ड तोड़ना अब जैसे विराट कोहली की आदत सी बन गयी थी.और अब दुनिया भर के लोगो के मुह पर सिर्फ एक ही नाम था “विराट कोहली”.

अब उनकी तुलना सचिन से होने लगी थी.उनका अग्रेसिव स्टाईल,कन्सिस्तंत पर्फोर्मांस,दिन दुगना रात चौघना स्पीड से जा रहा था.ms dhoni ने 2013 में बहेतरीन कप्तानी कर रहे थे.वो वेस्ट इंडीज में tri series खेल रहे थे तब चोटिल हो गए और फिर विराट को पहली बार odi captain बनने का मौक़ा मिला.

टेस्ट करियर (Virat kohli Test Career)

साल था 2011 जून-जुलाई में भारत की टेस्ट टीम वेस्टइंडीज में खेलने गयी.तब bcci ने बहोत सारे नए खेलाडियो को उस टेस्ट स्कोड में शामिल किया था क्यों की सचिन तेंदुलकर को उस सीरिज में आराम दिया गया था.वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बहार हो चुके थे.

उस वक्त टीम में 3 नए खिलाडियो को लिया गया था उसमें से विराट कोहली भी एक थे.कोहली को वो सीरिज खेलने को मिला लेकिन अक्सर वो छोटी गेंदों पर संगर्ष करते दिखे और वहा खेली 5 इनिंग्स में वो सिर्फ 76 रन ही बना पाए थे.इस सीरिज में विराट कोहली वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड की बोलिंग को खेलने में काफी दिक्कत हुयी.कुल 5 पारियोमे उन्होंने विराट कोहली को 3 बार आउट किया था.

फिर dec 2014 में विराट को test captain की भूमिका निभाने का भी मौक़ा मिला.और ये भूमिका उन्होंने वन डे कप्तानी जैसे ही बखूबी निभाई.

टी ट्वेंटी करियर (T20 Career Of Virat Kohli)

VIRAT ने अपना t20 करियर की शुरुआत 12 JUN 2010 में zimbambwe के खिलाफ की थी.kohli  का ये debut मेच harare sports club  के stadium पर खेला गया था.

इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) मे करियर ( Virat Kohli IPL career)

royal challengers banglore की टीम ने 2008 में विराट कोहली को 30 हजार डोलर में खरीदा था.तब विराट कोहली काफी युवा बल्लेबाज थे.आईपीएल 2008 के सीजन में विराट कोहली ने कुल 12 पारियों में 165 रन बनाए थे.आज २०२१ में विराट कोहली आईपीएल में बेंगलोर की टीम के कप्तान है.

2016 की आईपीएल सिजन विराट के लिए बहोत अच्चिगायी थी उस सीजन में विराट ने कई रेकोर्ड बनाये थे.इस सीजन में विराट ने 4 शतक लगाए थे और साथ ही में ओरेंज केप के विजेता भी रहे थे.

ये भी पढ़े :

विराट कोहली का personal life

11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी.11 फरवरी 2021 को विराट के घर लड़की का जन्म हुआ उसका नाम उन्होंने वामिका रखा है.

Virat kohli new look (विराट कोहली न्यू लुक्स )

विराट कोहली अपनी good looking looks के कारण अक्सर चर्चा में रहते है.

Virat kohli new hairstyle (विराट कोहली की नयी हेर स्टाईल)

विराट कोहली को अपने good looking hairstyle के कारण भी काफी चर्चा में रहते है.

विराट कोहली के लाइफ की अनजानी  बाते (Interesting Facts)

  • विराट की माने तो कवर ड्राइव उनका फेवरेट शॉट है.और फ्लिक शॉट वो naturely खेल लेते है.वो फील्डिंग भी बहेतरीन करते है.कोहली का नाम दुनिया में सबसे बहेतरीन बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल है.कई लोगो की माने तो विराट जल्द ही सचिन के बेटिंग रेकोर्ड को तोड़ देंगे.
  • कोहली ने काले रंग के रिस्त बेंड पहनना पसंद है और उनकी माने तो ये उनके लिए गुडलक लाते है.उनको फुटबोल भी काफी पसंद है और वो चाहते है की फुत्बोल्भी इंडिया में प्रसिद्ध हो,उन्होंने खुद का एक फेशन ब्रांड भी लांच किया है जिसका नाम है “wrong”.

Virat kohli अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते है और उन्होंने 90 करोड़ का इन्वेस्टमेंट जिमस और फिटनेस सेंटर्स में किया है.वो दिलखोल कर चेरिटी भी करते है और उन्होंने “Virat Kohli Foundatin”यानी vkf नाम की एक चेरिटी फाउन्देशन भी कार्यरत है.आपको क्या लगता है विराट और कोहली में से कौन सबसे बहेतरीन बल्लेबाज है कमेन्ट करके जरुर बताये.

Virat Kohli Social Media Accounts

विराट कोहली के पिता का क्या नाम था?

विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली था.

विराट कोहली कौन से धर्म से हैं?

विराट कोहली हिन्दू धर्म से हैं.

विराट कोहली ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?

विराट कोहली ने अभी तक (नवम्बर 2021 तक) 96 टेस्ट मैच खेले हैं.
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की सारी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.

विराट कोहली के कितने बच्चे हैं?

विराट कोहली की एक बेटी है.जिसका नाम वामिका है.

आज आपने क्या सिखा?

तो दोस्तों कैसा लगा यह लेख विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography Hindi).इस लेख में कुछ सुधार करने की जरुरत हो तो आप हमें कमेन्ट लिख कर बता सकते है.

आपको यह लेख Virat Kohli Biography Hindi(विराट कोहली का जीवन परिचय) पसंद आया हो तो आप अपने रिश्तेदार या फिर फ्रेंड्स के साथ शेर जरुर करे.

धन्यवाद.

ये भी पढ़े :

Sharing Is Caring:

Hello दोस्तो !! मै Sureshsinh Chauhan आपका स्वागत करता हु हमारे इस ब्लोग मे। मै इस ब्लोग का Founder और Writer हु।

Leave a Comment